Hindi NewsIndia NewsH1 B Visa policy Donald Trump trade aide Peter Navarro may be behind fees hike says Democratic Congressman Ami Bera
भारत को ‘टैरिफ का महाराजा’ कहने वाले नवारो ने H1 वीजा पर लगवाई 90 लाख की फीस? ट्रंप के हैं खास

भारत को ‘टैरिफ का महाराजा’ कहने वाले नवारो ने H1 वीजा पर लगवाई 90 लाख की फीस? ट्रंप के हैं खास

संक्षेप: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत संग ट्रेड डील पर चल रही वार्ता के बीच बीते दिनों एक और ऐसा फैसला किया है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकते हैं। ट्रंप सरकार ने H1-B वीजा पर 90 लाख की फीस लगा दी है।

Mon, 22 Sep 2025 05:51 PMJagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

H-1B Visa News: H-1B वीजा को लेकर अमेरिका के हालिया फैसले को लेकर खलबली मची हुई है। अमेरिका ने H-1B वीजा पर सालाना 1 लाख डॉलर यानी करीब 90 लाख रुपए की फीस लगा दी है जिससे भारतीय आईटी कंपनियों और पेशवारों को बड़ा झटका लगा है। इस बीच यह खबर सामने आ रही है कि भारतीयों को मिले इस झटके के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सहयोगी और उनके करीबी पीटर नवारो का हाथ हो सकता है। अमेरिका के डेमोक्रेट सांसद अमी बेरा ने इस ओर इशारा किया है। पीटर नवारो वही शख्स हैं जो बीते कुछ समय से भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहे हैं और भारत को ‘टैरिफ का महाराजा’ तक कह चुके हैं।

अमेरिकी सांसद अमी बेरा ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में यह बातें कही हैं। अमी बेरा ने बातचीत के क्रम में कहा कि ऐसा लग रहा है कि इस कदम के पीछे डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सहयोगी पीटर नवारो हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि H-1B वीजा शुल्क में हालिया वृद्धि से अमेरिका भारत संबंधों को कोई लाभ नहीं होगा। बेरा ने कहा कि ट्रंप के इस कदम के बारे अमेरिकी सांसद को पहले से इस कदम के बारे में नहीं बताया गया था।

'पीटर नवारो की सोच'

वीजा शुल्क बढ़ाए जाने पर भारत की ओर से जाहिर की गई चिंताओं से जुड़े एक सवाल के जवाब में अमी ने कहा, “मैं इस नीति से सहमत नहीं हूं। अगर उन्हें इसे सच में लागू भी करना था, तो इसका एक तरीका है। आप पहले कुछ सुझाव या चेतावनी जारी करते। मुझे यह भी नहीं पता कि इस तरह की नीति कौन बना रहा है। ऐसा लगता है कि यह पीटर नवारो की सोच है।"

ये भी पढ़ें:PM मोदी और ट्रंप की लड़ाई कराने की कोशिश में थे नवारो; पूर्व अमेरिकी NSA का दावा

अमी बेरा ने आगे यह भी कहा कि नवारो को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि इस तरह की बयानबाजी रिश्तों के लिए मददगार है। और अगर मैं भारतीय पक्ष से बात कर रहा हूं तो मैं कहूंगा कि पीटर नवारो को इग्नोर करें, सिवाय इसके कि वह सरकार का हिस्सा हैं। अमेरिकी सरकार के बड़े अधिकारियों को को इस तरह की टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए।

भारत को किया है टारगेट

पीटर नवारो भारत को बीते कई सप्ताह से निशाना बना रहे हैं। नवारो ने रूसी तेल की खरीद का हवाला देते हुए भारत पर ज्यादा से ज्यादा टैरिफ लगाने की वकालत की है। वहीं नवारो ने भारत को टैरिफ को महाराजा बताते हुए कहा था कि भारत दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक टैरिफ वसूलता है और इसीलिए भारत पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए। इस बीच उन्होंने बीते दिनों यह कहकर भी बवाल खड़ा कर दिया था कि रूस से तेल खरीदने की वजह से हो रहे लाभ का फायदा भारत के ब्राह्मण उठा रहे हैं।

Jagriti Kumari

लेखक के बारे में

Jagriti Kumari
जागृति ने 2024 में हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल सर्विसेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। संत जेवियर कॉलेज रांची से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन करने बाद, 2023-24 में उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। खबरें लिखने के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और अर्थव्यवस्था की खबरों को पढ़ना पसंद है। मूल रूप से रांची, झारखंड की जागृति को खाली समय में सिनेमा देखना और सिनेमा के बारे में पढ़ना पसंद है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।