Hindi NewsIndia NewsGujarat HC lawyers meet CJI Gavai, representation against CJ Sunita Agarwal over transfer proposal of Justice SN Bhatt
ऐसे में तो कलंक लग जाएगा मीलॉर्ड! उनका तबादला रोकिए… CJI और भावी CJI से वकीलों की गुहार

ऐसे में तो कलंक लग जाएगा मीलॉर्ड! उनका तबादला रोकिए… CJI और भावी CJI से वकीलों की गुहार

संक्षेप: वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने सीजेआई से कहा कि जस्टिस भट्ट ने कभी भी कानूनी लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन नहीं किया है और हमेशा से उच्च मानदंड बनाए रखे हैं। ऐसे में उनका तबादला उनके लिए एक कलंक साबित होगा।

Fri, 29 Aug 2025 08:39 AMPramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले दिनों गुजरात हाई कोर्ट के जज जस्टिस संदीप भट्ट का तबादला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट कर दिया। इससे गुजरात हाई कोर्ट के वकील नाराज हो गए हैं। जस्टिस भट्ट के तबादले के खिलाफ वहां के वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस बीआर गवई और भावी CJI जस्टिस सूर्यकांत, जो कॉलेजियम के सदस्य हैं, से मुलाकात की और कॉलेजियम से जस्टिस संदीप भट्ट के तबादले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया।

बता दें कि गुजरात हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन (GHCAA) जस्टिस भट्ट के तबादले के विरोध में 26 अगस्त से ही काम नहीं कर रहा है। GHCAA अध्यक्ष ब्रिजेश जे त्रिवेदी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। इसमें त्रिवेदी के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता असीम पंड्या, अधिवक्ता हार्दिक ब्रह्मभट्ट, बाबूभाई मंगुकिया, दीपेन दवे और भार्गव भट्ट शामिल हैं। इस प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में गुरुवार को सीजेआई गवई और वरिष्ठ जज जस्टिस सूर्यकांत से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

न्यायाधीश के रूप में उनकी ईमानदारी सवालों से परे

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने आवेदन में वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेजियम से जस्टिस भट्ट के तबादले पर फिर से विचार करने का आग्रह करते हुए कहा है, “माननीय जस्टिस संदीप एन. भट्ट को 2021 में नियुक्त किया गया था और 4 वर्षों की छोटी अवधि के दौरान, उन्होंने 19,000 मामलों का निपटारा किया है, जो हाई कोर्ट और बार के सदस्यों के प्रति उनके कठोर परिश्रम और ईमानदारी को दर्शाता है और एक न्यायाधीश के रूप में उनकी ईमानदारी सवालों से परे है और पूरा बार माननीय जस्टिस संदीप भट्ट की पीठ के कामकाज के प्रति सम्मान व्यक्त करता है।”

ये भी पढ़ें:ये कैसा ट्रेंड? व्यक्तिगत स्वतंत्रता भी तो कुछ है,43 बार रोकी जमानत तो भड़के CJI

चीफ जस्टिस पर गंभीर आरोप

वकीलों के समूह ने अपने ज्ञापन में गुजरात हाई कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुनीता अग्रवाल के खिलाफ कई कठोर टिप्पणी करते हुए उन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। वकीलों ने चीफ जस्टिस के प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और संकेत दिया है कि जस्टिस भट्ट का तबादला चीफ जस्टिस की प्रशासनिक कार्यप्रणाली के खिलाफ उनके द्वारा पारित कुछ न्यायिक आदेशों का परिणाम हो सकता है।

ये भी पढ़ें:क्या थी जस्टिस पंचोली पर जस्टिस नागरत्ना की असहमति? सार्वजनिक हो: पूर्व SC जज

तबादले से कलंक लग जाएगा

वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने सीजेआई से कहा कि जस्टिस भट्ट ने कभी भी कानूनी "लक्ष्मण रेखा" का उल्लंघन नहीं किया है और हमेशा से उच्च मानदंड बनाए रखे हैं। वकीलों ने आगे तर्क दिया कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का स्थानांतरण कोई सामान्य बात नहीं है, इसलिए इस तरह से जस्टिस भट्ट का तबादला उन पर एक कलंक लगने जैसा प्रतीत होगा। उन्होंने तर्क दिया कि इससे न केवल जस्टिस भट्ट की प्रतिष्ठा, बल्कि न्याय प्रदान करने की संपूर्ण प्रणाली भी धूमिल हो सकती है।

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति के खिलाफ याचिका दायर नहीं कर सकती है सरकार; केंद्र ने SC से क्यों कहा

कौन हैं जस्टिस संदीप भट्ट

जस्टिस भट्ट ने 1988 में राजकोट के कोटक साइंस कॉलेज से विज्ञान में स्नातक और 1992 में कानून की डिग्री हासिल की। उन्होंने 23 जनवरी, 1993 को गुजरात बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद 1993 में राजकोट जिला न्यायालय में अपने पिता, एन.एस. भट्ट के साथ कानूनी करियर शुरू किया। एक साल बाद ही 1994 में, उन्होंने स्वर्गीय गिरीशभाई डी. भट्ट के मार्गदर्शन में गुजरात हाई कोर्ट में वकालत शुरू की। चार साल पहले अक्टूबर 2021 में उन्हें गुजरात हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था। 25 अगस्त को कॉलेजियम ने उनका तबादला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट कर दिया।

Pramod Praveen

लेखक के बारे में

Pramod Praveen
भूगोल में पीएचडी और पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर उपाधि धारक। ईटीवी से बतौर प्रशिक्षु पत्रकार पत्रकारिता करियर की शुरुआत। कई हिंदी न्यूज़ चैनलों (इंडिया न्यूज, फोकस टीवी, साधना न्यूज) की लॉन्चिंग टीम का सदस्य और बतौर प्रोड्यूसर, सीनियर प्रोड्यूसर के रूप में काम करने के बाद डिजिटल पत्रकारिता में एक दशक से लंबे समय का कार्यानुभव। जनसत्ता, एनडीटीवी के बाद संप्रति हिन्दुस्तान लाइव में कार्यरत। समसामयिक घटनाओं और राजनीतिक जगत के अंदर की खबरों पर चिंतन-मंथन और लेखन समेत कुल डेढ़ दशक की पत्रकारिता में बहुआयामी भूमिका। कई संस्थानों में सियासी किस्सों का स्तंभकार और संपादन। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।