Hindi NewsIndia NewsGST rate cut how Government special plan to emphasis on providing benefits to consumers
GST दरों में तो कटौती हो गई, अब आम जनता को कैसे मिलेगा लाभ? सरकार ने बनाया खास प्लान

GST दरों में तो कटौती हो गई, अब आम जनता को कैसे मिलेगा लाभ? सरकार ने बनाया खास प्लान

संक्षेप: जीएसटी परिषद ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा को व्यक्तिगत स्तर पर खरीदने पर जीएसटी पूरी तरह से माफ कर दिया है। अभी तक इन पर 18% कर लगता था। इससे लाखों पॉलिसीधारकों को सीधा लाभ मिलेगा।

Fri, 5 Sep 2025 06:24 AMAmit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

केंद्र सरकार ने बुधवार को लगभग 400 वस्तुओं पर जीएसटी घटाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इसके बाद अब सरकार ने उपभोक्ताओं तक इस राहत का सीधा लाभ पहुंचाने के लिए विस्तृत निगरानी तंत्र तैयार किया है। अधिकारियों का कहना है कि टैक्स कटौती के बाद उद्योग जगत की कंपनियां जल्द से जल्द कीमतें घटाएं और लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचे, इस पर पैनी नजर रखी जाएगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सरकारी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अप्रत्यक्ष कर विभाग वर्तमान कीमतों का डेटा इकट्ठा कर रहा है और 22 सितंबर से नई दरें लागू होने के बाद उसकी तुलना की जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कीमतों में कमी का असर दिखने में कुछ दिन लग सकते हैं, क्योंकि कंपनियों को एडजस्टमेंट करना होगा, लेकिन सरकार लगातार नजर रखेगी।”

एनडीए सांसदों को मिली जिम्मेदारी

सरकार ने एनडीए सांसदों को भी निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि कंपनियां लाभ को खुद तक सीमित न रखें, बल्कि उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिया है कि नवरात्र तक उपभोक्ताओं को राहत दिखनी चाहिए और दिवाली तक इसका ठोस असर महसूस होना चाहिए।

बीमा क्षेत्र और सीमेंट पर खास ध्यान

जीएसटी परिषद ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा को व्यक्तिगत स्तर पर खरीदने पर जीएसटी पूरी तरह से माफ कर दिया है। अभी तक इन पर 18% कर लगता था। इससे लाखों पॉलिसीधारकों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे टैक्स छूट का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएं, ताकि निजी कंपनियां भी ऐसा करने को मजबूर हों। सीमेंट पर भी बड़ा निर्णय लिया गया है। जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे प्रत्येक सीमेंट बैग की कीमत 25 से 30 रुपये तक कम होने का अनुमान है।

उद्योग जगत से मिली सहमति

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सभी सेक्टरों ने उपभोक्ताओं के हित, तेज आर्थिक वृद्धि और बाजार विस्तार के लिए लाभ को साझा करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, “यह संभव नहीं है कि कुछ कंपनियां लाभ रोक लें, क्योंकि उपभोक्ता अच्छी तरह जानते हैं कि जीएसटी दरें कम हुई हैं।” कई कंपनियों जैसे अमूल, मोंडेलेज, गॉदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और कोलगेट ने उपभोक्ताओं तक कटौती का फायदा पहुंचाने का वादा किया है।

उद्योग मंडल भी आए आगे

फिक्की के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद गोयंका ने कहा कि संगठन अपने सदस्यों के साथ मिलकर काम करेगा ताकि लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचे। सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने भरोसा दिलाया कि उद्योग तेज़ी से कीमतें घटाएगा जिससे मांग बढ़ेगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वहीं, एसोचैम के अध्यक्ष संजय नायर ने कहा कि यह कदम खपत बढ़ाकर अर्थव्यवस्था में एक सकारात्मक चक्र पैदा करेगा।

सरकार का सख्त रुख

हालांकि सरकार के पास ‘एंटी-प्रॉफिटियरिंग’ प्रावधानों का इस्तेमाल करने का विकल्प है, लेकिन फिलहाल सरकार चाहती है कि उद्योग स्वेच्छा से कीमतों में कटौती करे। अधिकारियों का मानना है कि प्रतिस्पर्धा के चलते अधिकतर कंपनियां उपभोक्ताओं को फायदा देने के लिए मजबूर होंगी।

Amit Kumar

लेखक के बारे में

Amit Kumar
अमित कुमार एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में नौ वर्षों से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में वह लाइव हिन्दुस्तान में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं। हिन्दुस्तान डिजिटल के साथ जुड़ने से पहले अमित ने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम किया है। अमित ने अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला (डिजिटल) से की। इसके अलावा उन्होंने वन इंडिया, इंडिया टीवी और जी न्यूज जैसे मीडिया हाउस में काम किया है, जहां उन्होंने न्यूज रिपोर्टिंग व कंटेंट क्रिएशन में अपनी स्किल्स को निखारा। अमित ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा और गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी, हिसार से मास कम्युनिकेशन में मास्टर (MA) किया है। अपने पूरे करियर के दौरान, अमित ने डिजिटल मीडिया में विभिन्न बीट्स पर काम किया है। अमित की एक्सपर्टीज पॉलिटिक्स, इंटरनेशनल, स्पोर्ट्स जर्नलिज्म, इंटरनेट रिपोर्टिंग और मल्टीमीडिया स्टोरीटेलिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई है। अमित नई मीडिया तकनीकों और पत्रकारिता पर उनके प्रभाव को लेकर काफी जुनूनी हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।