Hindi NewsIndia NewsGroup Captain Shubhanshu Shukla international space station udit raj comment on his selection
किसी दलित को भेज देते, कांग्रेस नेता को शुभांशु शुक्ला के स्पेस जाने पर आपत्ति
संक्षेप: ISS यानी अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर करीब दो सप्ताह गुजारने के बाद कैप्टन शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी हो रही है। मंगलवार को वह धरती पर लैंड कर सकते हैं। अब इसी बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने अंतरिक्ष यात्रा के लिए उनके चयन पर सवाल उठाए हैं।
Tue, 15 July 2025 12:51 PMNisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान
Share
Follow Us on
ISS यानी अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर करीब दो सप्ताह गुजारने के बाद कैप्टन शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी हो रही है। मंगलवार को वह धरती पर लैंड कर सकते हैं। अब इसी बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने अंतरिक्ष यात्रा के लिए उनके चयन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि 'शुक्ला जी' की जगह किसी दलित को भी भेजा जा सकता था।
उन्होंने कहा, 'मैं शुभकामनाएं देता हूं कि सुरक्षित लौटें और जो ज्ञान उन्होंने अर्जित किया है, यहां आकर बिखेरें। हम लोग लाभान्वित हों। यह मानवता के लिए जो लाभकारी चीज है। पहले जो राकेश शर्मा भेजे गए थे, उस समय एससी एसटी के लोग इतना पढ़े लिखे नहीं थे। इस बार मुझे लगता है कि बारी थी। किसी पिछड़े, किसी दलित को भेजना चाहिए था। कोई परीक्षा तो देकर गए नहीं। या नासा में कोई परीक्षा के बाद उनका चयन हुआ। किसी दलित को भी शुक्ला जी की जगह भेजा जा सकता है।'
कब तक लौटेंगे शुभांशु शुक्ला
एक्सिओम-4 मिशन में शामिल अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य लोग मंगलवार को IIS पर 18 दिन के प्रवास के बाद 22.5 घंटे की यात्रा करके पृथ्वी पर लौटेंगे और वह कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में उतरेंगे। शुक्ला, कमांडर पैगी व्हिट्सन, मिशन विशेषज्ञ पोलैंड के स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू को लेकर आ रहा ड्रैगन ‘ग्रेस’ अंतिरक्ष यान भारतीय समयानुसार सोमवार शाम 4:45 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हो गया।
एक्सिओम-4 मिशन का संचालन करने वाली कंपनी स्पेसएक्स ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'ड्रैगन अंतरिक्ष यान और एक्सिओम स्पेस एएक्स-4 के सभी सदस्य मंगलवार को भारतीय समयानुसार अपराह्न तीन बजकर एक मिनट पर पृथ्वी के वाायुमंडल में फिर से प्रवेश करेंगे और सैन डिएगो तट पर पानी में उतरेंगे।'
इसमें कहा गया है कि अंतरिक्ष यान प्रशांत महासागर में उतरने से पहले एक संक्षिप्त ध्वनि विस्फोट के साथ अपने आगमन की घोषणा भी करेगा। अंतरिक्ष यान के पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करते ही भारतीय समयानुसार आज अपराह्न दो बजकर सात मिनट पर प्रशांत महासागर के ऊपर ‘डी-ऑर्बिट बर्न’ होने की उम्मीद है।