Hindi NewsIndia Newsgovernment will be governed by Bhim Smriti not Manu Smriti Ambedkar dominated the RSS event
मनुस्मृति नहीं, भीम स्मृति से चलेगी सरकार; RSS के कार्यक्रम में छाए रहे आंबेडकर

मनुस्मृति नहीं, भीम स्मृति से चलेगी सरकार; RSS के कार्यक्रम में छाए रहे आंबेडकर

संक्षेप: कोविंद ने अपने भाषण में डॉ. आंबेडकर और आरएसएस संस्थापक डॉ. के.बी. हेडगेवार को राष्ट्र निर्माता बताया। उन्होंने कहा कि दोनों ने समाज और देश की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Fri, 3 Oct 2025 09:43 AMHimanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नागपुर।
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में दलित चिंतक और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों का विशेष उल्लेख किया गया। संघ प्रमुख मोहन भागवत और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों ने ही अपने संबोधन में आंबेडकर के सिद्धांतों को उल्लेख किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मुख्य अतिथि के तौर में कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण का हवाला देते हुए कहा कि उनकी सरकार मनुस्मृति नहीं, भीम स्मृति (संविधान) के आधार पर चलेगी। उन्होंने कहा, “हम भीमवादी हैं।” जिसका अर्थ है कि हम आंबेडकर के विचारों पर चलने वाले हैं।

अपने संबोधन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी आंबेडकर का उल्लेख करते हुए सामाजिक एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आंबेडकर ने देश की एकता की नींव को अंतर्निहित सांस्कृतिक एकता बताया था। भागवत ने चेतावनी दी कि पड़ोसी देशों की तरह भारत में भी कुछ ताकतें अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर सकती हैं, जिनसे सतर्क रहने की जरूरत है।

कोविंद ने अपने भाषण में डॉ. आंबेडकर और आरएसएस संस्थापक डॉ. के.बी. हेडगेवार को राष्ट्र निर्माता बताया। उन्होंने कहा कि दोनों ने समाज और देश की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आपको बता दें कि संघ अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है और इस मौके पर वह आंबेडकर के विचारों और अपनी वैचारिक पृष्ठभूमि के बीच साम्यता दिखाने पर बल दे रहा है। विशेष रूप से अनुसूचित जाति समुदाय में आंबेडकर की पूजनीय छवि को देखते हुए संघ इसे सामाजिक समरसता और एकता का सेतु मान रहा है।

Himanshu Jha

लेखक के बारे में

Himanshu Jha
कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रैजुएट हिमांशु शेखर झा करीब 9 वर्षों से बतौर डिजिटल मीडिया पत्रकार अपनी सेवा दे रहे हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश के अलावा राष्ट्रीय राजनीति पर अच्छी पकड़ है। दिसंबर 2019 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूज-18 और जी न्यूज जैसे मीडिया हाउस में भी काम कर चुके हैं। हिमांशु बिहार के दरभंगा जिला के निवासी हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।