Hindi NewsIndia Newsgovernment decision to revise rates of nearly 2000 medical procedures under CGHS
CGHS ने जारी किए नए मेडिकल पैकेज रेट्स, करीब 2000 मेडिकल प्रोसिजर के दाम बढ़े; किसे फायदा

CGHS ने जारी किए नए मेडिकल पैकेज रेट्स, करीब 2000 मेडिकल प्रोसिजर के दाम बढ़े; किसे फायदा

संक्षेप: नई CGHS दरें अस्पताल की गुणवत्ता, स्थान और प्रकार के आधार पर अलग-अलग होंगी। NABH या NABL मानकों को पूरा करने वाले मान्यता प्राप्त अस्पतालों को पूरी दरें मिलेंगी, जबकि गैर-मान्यता प्राप्त अस्पतालों को 15% कम भुगतान होगा।

Tue, 7 Oct 2025 07:13 AMNiteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

केंद्र ने केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के तहत लगभग 2000 मेडिकल प्रक्रियाओं की दरों में बदलाव किया है। यह संशोधन 13 अक्टूबर से लागू होगा। CGHS से जुड़े सभी स्वास्थ्य संस्थानों और सेवारत कर्मचारियों, पेंशनभोगियों व अन्य लाभार्थियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों पर भी लागू होगा। नैटहेल्थ-हेल्थकेयर फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष अमीरा शाह ने कहा, 'हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं। यह सुधार पहले दी गई GST राहत के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और उद्योग की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।'

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:भारत फिर भी आगे… ट्रंप के टैरिफ टेंशन के बीच बोले जयशंकर; PAK पर क्या कहा

नई CGHS दरें अस्पताल की गुणवत्ता, स्थान और प्रकार के आधार पर अलग-अलग होंगी। NABH या NABL मानकों को पूरा करने वाले मान्यता प्राप्त अस्पतालों को पूरी दरें मिलेंगी, जबकि गैर-मान्यता प्राप्त अस्पतालों को 15% कम भुगतान होगा। सुपर-स्पेशियलिटी अस्पतालों को हाई ट्रीटमेंट लागत के कारण 15% अधिक भुगतान किया जाएगा। छोटे शहरों में अस्पतालों को मेट्रो शहरों की तुलना में कम दरें मिलेंगी। टियर-2 शहरों में 10% कम और टियर-3 शहरों में 20% कम होगा।

अस्पतालों और लाभार्थियों को फायदा

स्वास्थ्य उद्योग ने लंबे समय से पुरानी प्रतिपूर्ति दरों को अपडेट करने की मांग की थी, क्योंकि ये निजी अस्पतालों के लिए CGHS से जुड़ाव को मुश्किल बना रही थीं। नई दरों से निजी अस्पतालों को लाभ होगा, क्योंकि CGHS मरीजों के उपचार की लागत बढ़ेगी। 6 अक्टूबर को अपोलो हॉस्पिटल्स, मैक्स हेल्थकेयर, ग्लोबल हेल्थ, नारायणा हेल्थ, फोर्टिस हेल्थकेयर और यथार्थ हॉस्पिटल्स जैसे हेल्थ स्टॉक्स में 6% तक की तेजी देखी गई। नई दरों के साथ अस्पतालों को CGHS निदेशालय के साथ 90 दिनों के भीतर नए समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर करने होंगे, क्योंकि मौजूदा MoA 13 अक्टूबर को समाप्त हो जाएंगे। सरकार ने आखिरी बार 2023 में निजी अस्पतालों में परामर्श और उपचार की दरों को अपडेट किया था। OPD परामर्श शुल्क 150 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये किया गया था, जबकि इन पेशेंट परामर्श शुल्क 300 रुपये से 350 रुपये किया गया था।

Niteesh Kumar

लेखक के बारे में

Niteesh Kumar
नीतीश 7 साल से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। जनसत्ता डिजिटल से बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर शुरुआत हुई। लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ने से पहले टीवी9 भारतवर्ष और दैनिक भास्कर डिजिटल में भी काम कर चुके हैं। खबरें लिखने के साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। लाइव हिन्दुस्तान यूट्यूब चैनल के लिए लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज कर चुके हैं। पत्रकारिता का पढ़ाई IIMC, दिल्ली (2016-17 बैच) से हुई। इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। राजनीति, खेल के साथ सिनेमा में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।