Goods train carrying coal derailed at Amalner station seven coaches and engine derailed अमलनेर स्टेशन पर कोयला ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, सात डिब्बे और इंजन डिरेल, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsGoods train carrying coal derailed at Amalner station seven coaches and engine derailed

अमलनेर स्टेशन पर कोयला ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, सात डिब्बे और इंजन डिरेल

इस हादसे में मालगाड़ी के सात डिब्बे और एक इंजन पटरी से उतर गए। इसके चलते अमलनेर स्टेशन पर अप और डाउन दोनों दिशाओं की रेल सेवाएं ठप हो गई हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
अमलनेर स्टेशन पर कोयला ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, सात डिब्बे और इंजन डिरेल

पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल डिविजन के अंतर्गत आने वाले अमलनेर स्टेशन पर आज दोपहर बड़ा रेल हादसा टल गया। दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर जलगांव की ओर से कोलया लेकर गांधीनगर के पास स्थित जीएनसी पावर प्लांट की तरफ जा रही थी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन लूप लाइन से मेन लाइन पर जा रही थी।

रेलवे की जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में कुल सात डिब्बे और एक इंजन पटरी से उतर गए। हादसे की वजह से अमलनेर स्टेशन पर अप और डाउन दोनों रेल मार्ग फिलहाल बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

जल्द शुरू किया जाएगा परिचालन: रेलवे

स्थिति को संभालने के लिए नंदुरबार, उधना और भुसावल से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेनें मंगाई गई हैं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और बहाली का काम तेजी से जारी है। रेलवे ने कहा है कि परिचालन को जल्द से जल्द दोबारा शुरू करने की पूरी कोशिश की जा रही है। प्रेस सूचना के मुताबिक, पूरी सतर्कता के साथ काम किया जा रहा है ताकि ट्रैक जल्द बहाल हो और ट्रेनों की आवाजाही सामान्य हो सके।