Hindi Newsदेश न्यूज़ganpati bappa laddu auction in 30 lakh bjp leader won

30 लाख रुपये में नीलाम हुआ भगवान गणेश का लड्डू, बीजेपी नेता ने लगाई बोली; क्या है खासियत

  • हैदराबाद में बालापुर गणेश पूजा के लड्डी की नीलामी इस बार 30 लाख रुपये में हुई है। बीजेपी नेता कोलानु शंकर रेड्डी ने इस बार सबसे ऊंची बोली लगाई है। यह परंपरा 1994 से ही चल रही है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 03:08 PM
share Share

तेलंगाना के बालापुर गणेश मंदिर के लड्डू की नीलामी में मंगलवार को रिकॉर्ड 30.1 लाख रुपये की बोली लगाई गई। गणेश उत्सव का एक प्रमुख आकर्षण यह नीलामी हर साल बालापुर गणेश की मूर्ति को विसर्जन के लिए हुसैनसागर झील में भव्य जुलूस के साथ ले जाने से पहले होती है। इस साल के बोलीदाता बीजेपी नेता कोलानु शंकर रेड्डी रहे।

शहर के अन्य इलाकों में विभिन्न गणेश मंदिरों में इसी तरह की नीलामी की गई। बालापुर लड्डू नीलामी में कई प्रमुख राजनेताओं और व्यापारिक हस्तियों ने भाग लिया। गौरतलब है कि वर्ष 2023 में बालापुर के लड्डू की नीलामी 27 लाख रुपये में हुई थी। इस बीच, रंगारेड्डी जिले के बंदलागुडा नगरपालिका सीमा के अंतर्गत कीर्ति रिचमंड विला में आयोजित एक अन्य लड्डू नीलामी में 1.87 करोड़ रुपये की बोली लगी, जो पिछले साल की 1.26 करोड़ रुपये की कीमत से 67 लाख रुपये अधिक रही।

लड्डू नीलामी की यह परंपरा 1994 में शुरू हुई थी। यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि यह लड्डू उनके लिए लकी होता है। यह धन, समृद्धि और सौभाग्य के साथ अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करता है। मूर्ति विसर्जन से पहले हर साल इस लड्डू की नीलामी की जाती है। वहीं इससे जो भी धन मिलता है उसका उपयोग विकास कार्यों में किया जाता है।

बालापुर हैदराबाद के दक्षिणी किनारे पर है। इसी तरह हैदराबाद में खैरताबाद की गणेश पूजा भी प्रसिद्ध है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचते हैं। कहा जाता है कि देश की सबसे ऊंची प्रतिमा यहां स्थापित की जाती है। (भाषा से इनपुट्स के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें