30 लाख रुपये में नीलाम हुआ भगवान गणेश का लड्डू, बीजेपी नेता ने लगाई बोली; क्या है खासियत
- हैदराबाद में बालापुर गणेश पूजा के लड्डी की नीलामी इस बार 30 लाख रुपये में हुई है। बीजेपी नेता कोलानु शंकर रेड्डी ने इस बार सबसे ऊंची बोली लगाई है। यह परंपरा 1994 से ही चल रही है।
तेलंगाना के बालापुर गणेश मंदिर के लड्डू की नीलामी में मंगलवार को रिकॉर्ड 30.1 लाख रुपये की बोली लगाई गई। गणेश उत्सव का एक प्रमुख आकर्षण यह नीलामी हर साल बालापुर गणेश की मूर्ति को विसर्जन के लिए हुसैनसागर झील में भव्य जुलूस के साथ ले जाने से पहले होती है। इस साल के बोलीदाता बीजेपी नेता कोलानु शंकर रेड्डी रहे।
शहर के अन्य इलाकों में विभिन्न गणेश मंदिरों में इसी तरह की नीलामी की गई। बालापुर लड्डू नीलामी में कई प्रमुख राजनेताओं और व्यापारिक हस्तियों ने भाग लिया। गौरतलब है कि वर्ष 2023 में बालापुर के लड्डू की नीलामी 27 लाख रुपये में हुई थी। इस बीच, रंगारेड्डी जिले के बंदलागुडा नगरपालिका सीमा के अंतर्गत कीर्ति रिचमंड विला में आयोजित एक अन्य लड्डू नीलामी में 1.87 करोड़ रुपये की बोली लगी, जो पिछले साल की 1.26 करोड़ रुपये की कीमत से 67 लाख रुपये अधिक रही।
लड्डू नीलामी की यह परंपरा 1994 में शुरू हुई थी। यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि यह लड्डू उनके लिए लकी होता है। यह धन, समृद्धि और सौभाग्य के साथ अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करता है। मूर्ति विसर्जन से पहले हर साल इस लड्डू की नीलामी की जाती है। वहीं इससे जो भी धन मिलता है उसका उपयोग विकास कार्यों में किया जाता है।
बालापुर हैदराबाद के दक्षिणी किनारे पर है। इसी तरह हैदराबाद में खैरताबाद की गणेश पूजा भी प्रसिद्ध है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचते हैं। कहा जाता है कि देश की सबसे ऊंची प्रतिमा यहां स्थापित की जाती है। (भाषा से इनपुट्स के साथ)