Hindi Newsदेश न्यूज़From where did Lawrence Bishnoi give both the interviews Sealed report opened in HC

लॉरेंस बिश्नोई ने कहां से दिए थे दोनों इंटरव्यू? HC में खुली सीलबंद रिपोर्ट, अब क्या करेगी पुलिस

  • इससे पहले एसआईटी ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में 11 जुलाई को अपनी अंतरिम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया था कि यह लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब की हद में हुआ है।

लॉरेंस बिश्नोई ने कहां से दिए थे दोनों इंटरव्यू? HC में खुली सीलबंद रिपोर्ट, अब क्या करेगी पुलिस
Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Wed, 7 Aug 2024 10:50 AM
हमें फॉलो करें

कुख्यात गैंगस्टर और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई के जेल से हुए दो इंटरव्यू के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने सीलबंद रिपोर्ट पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को सौंपी थी, जिसे बुधवार को सार्वजनिक किया गया। इसमें कहा गया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का पहला इंटरव्यू पंजाब के खरड़ में पुलिस कस्टडी में और दूसरा इंटरव्यू राजस्थान की जेल में हुआ था। इससे पहले एसआईटी ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में 11 जुलाई को अपनी अंतरिम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया था कि यह लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब की हद में हुआ है। इंटरव्यू के लिए सिग्नल एप का इस्तेमाल किया गया था।

पंजाब पुलिस के उन दावों की पोल खुली

इस खुलासे के बाद पंजाब पुलिस के उन दावों की पोल खुल गई है जिस में कहा गया था कि इंटरव्यू बठिंडा या पंजाब की किसी भी जेल से नहीं हुआ है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा था कि पुलिस की फाइंडिंग रिपोर्ट में यह साफ है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 8 मार्च, 2023 को राजस्थान पुलिस बठिंडा जेल लेकर पहुंची थी। 9 मार्च को लॉरेंस को बठिंडा जेल से तलवंडी साबो कोर्ट में पेश किया गया था और एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। 10 मार्च को लॉरेंस को दोबारा बठिंडा जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया था। डीजीपी ने कहा कि लॉरेंस को जिस हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया था, वहां जैमर लगाए गए हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क किसी भी सूरत में काम नहीं कर सकता।

हाईकोर्ट ने की थी एसआईटी गठित

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो इंटरव्यू पिछले साल 14 और 17 मार्च को एक निजी चैनल पर चलाए गए थे। हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल डीजीपी ह्यूमन राइट्स प्रबोध कुमार की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की थी। एसआईटी ने दो एफआईआर दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू की थी।

जून में पाकिस्तान के डॉन से बात करने का वीडियो हुआ था वायरल

गैंगस्टर लॉरेंस इस समय गुजरात की जेल में नशा तस्करी से जुडे़ केस में बंद है। उसे अहमदाबाद के साबरमती में हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया है। इसी साल जून में गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक वीडियो कॉल सामने आया था, जिसमें वो पाकिस्तान के डॉन भाटी से बात करता नजर आ रहा था। यह वीडियो सामने आने से सनसनी फैल गई थी। लॉरेंस बिश्नोई डॉन को ईद की बधाई दे रहा था। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने इस वीडियो के जांच के आदेश जारी किए थे।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें