Hindi NewsIndia NewsFrom Tiffin Meeting to Singapore cleanliness PM Modi gurumantra to MP in BJP workshop
टिफिन मीटिंग से सिंगापुर की स्वच्छता तक, BJP की वर्कशॉप में पीएम मोदी का सांसदों को गुरुमंत्र

टिफिन मीटिंग से सिंगापुर की स्वच्छता तक, BJP की वर्कशॉप में पीएम मोदी का सांसदों को गुरुमंत्र

संक्षेप: PM Modi: भाजपा की वर्कशॉप में पीएम मोदी ने सांसदों से संसदीय समितियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने सांसदों से अपने-अपने क्षेत्रों में टिफिन मीटिंग रखने का भी आह्वान किया।

Mon, 8 Sep 2025 02:16 AMUpendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भाजपा के सांसदों के लिए आयोजित एक वर्कशॉप में भाग लिया। इस वर्कशॉप में पार्टी के देशव्यापी अभियान से पहले माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों के लिए सरकार की प्रशंसा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। इतना ही नहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को क्या करें और क्या न करें का गुरुमंत्र भी दिया। पीएम मोदी ने सांसदों से अपील की कि वह अपने क्षेत्रों में इस बात का ध्यान रखें कि सरकार की योजनाएं सुचारू ढंग से चल रही हैं या नहीं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी कार्यशाला में विभिन्न सांसद समूहों से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें संसदीय समितियों में सक्रिय रहने के लिए कहा। रिपोर्ट के मुताबिक पीएम ने कहा, "इन बैठकों में जाने से पहले आपको(सांसदों को) मंत्रियों और अधिकारियों से मिलें ताकि आप विषय की गहराई को समझ सकें। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने सांसदों से सरकारी योजनाओं पर ध्यान देने और स्वच्छता अभियान में आगे बढ़ने के लिए सिंगापुर का उदाहरण लेने का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी एक्स पर पोस्ट भी किया। उन्होंने लिखा, "दिल्ली में 'संसद कार्यशाला' में भाग लिया। पूरे भारत से आए सांसद सहयोगियों और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विविध मुद्दों पर बहुमूल्य विचारों का आदान-प्रदान किया।"

अपनी एक और पोस्ट में पीएम ने लिखा, "हमारी पार्टी में 'संसद कार्यशाला' जैसे मंच महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये एक-दूसरे से सीखने और इस बात पर विचार-विमर्श करने के बेहतरीन मंच हैं कि हम लोगों की और बेहतर सेवा कैसे कर सकते हैं।"

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने सांसदों से अपने संसदीय क्षेत्रों की विधानसभा सीटों पर हर महीने एक टिफिन मीटिंग आयोजित करने को कहा, ताकि लोगों से सीधा संवाद हो सके और उनकी समस्याओं को जाना जा सके।

Upendra Thapak

लेखक के बारे में

Upendra Thapak
उपेन्द्र पिछले कुछ समय से लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (2023-24 बैच) से पूरी की है। इससे पहले भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।