कंगना रनौत से पूछो बलात्कार कैसे होता है, पंजाब के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान का विवादित बयान
- शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कुछ दिन पहले ही कंगना ने आरोप लगाया था कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान बलात्कार हुए थे।
पंजाब के पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने गुरुवार को भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया। संगरूर के पूर्व सांसद ने कहा, "कंगना रनौत को बलात्कार के मामले में काफी अनुभव है। आप उनसे पूछ सकते हैं कि यह कैसे होता है। लोगों को यह बताया जाना चाहिए कि बलात्कार कैसे होता है।"
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कुछ दिन पहले ही कंगना ने आरोप लगाया था कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान "बलात्कार" हुए थे। कंगना की इस टिप्पणी को लेकर कई जगह किसानों और राजनीतिक दलों ने विरोध प्रदर्शन तक किया। लेकिन अब पंजाब के कट्टरपंथी नेता ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है।
सिमरनजीत मान ने यह विवादित टिप्पणी करनाल में हरियाणा चुनाव लड़ने की अपनी योजना की घोषणा करने के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उनसे भाजपा सांसद कंगना रनौत की हाल की टिप्पणी के बारे में पूछा गया था। उन्होंने यह भी कहा कि आजादी की वकालत करने वालों को सरकार निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि सिख आजाद नहीं हैं और वे एक अलग देश की उनकी इच्छा का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि वे एक बफर स्टेट चाहते हैं क्योंकि इससे भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वाघा सीमा को व्यापार के लिए खोला जाना चाहिए। पूर्व सांसद ने कहा, "हमारे लोग 30 साल से जेल में हैं, जो बहुत लंबा समय है और केंद्र सरकार को उन्हें रिहा करना चाहिए। सरकार ने कई लोगों को समय से पहले रिहा कर दिया है। हिंदुओं और सिखों के बीच भेदभाव क्यों?"
इससे पहरे कंगना रनौत ने अपने साक्षात्कार की एक क्लिप ‘एक्स’ पर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो भारत में भी ‘‘बांग्लादेश जैसी स्थिति’’ पैदा हो सकती थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान ‘‘लाशें लटकी थी और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही थीं।’’ उन्होंने ‘‘षड्यंत्र’’ में चीन और अमेरिका के शामिल होने का आरोप लगाया।
हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी सांसद कंगना रनौत के बयान से असहमति जताते हुए किनारा कर लिया। भाजपा के केंद्रीय मीडिया विभाग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, पार्टी ने मंडी की सांसद को हिदायत भी दी कि वह इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। भाजपा ने कहा, ‘‘सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है। भाजपा कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं।’’
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।