Hindi NewsIndia Newsfisherman found idols of the naag devta immediately taken to the police station.
मछुआरे ने समंदर में फेंका जाल तो फंस गईं नाग देवता की मूर्तियां, तत्काल थाने पहुंचाया

मछुआरे ने समंदर में फेंका जाल तो फंस गईं नाग देवता की मूर्तियां, तत्काल थाने पहुंचाया

संक्षेप: केरल के मलप्पुरम में एक मछुआरे ने समंदर में जाल फेंका तो अजीब चीजें उसके जाल में फंस गईं। बाहर निकालकर देखा तो ये दो नाग देवता की पीतल की मूर्तियां थीं।

Mon, 22 Sep 2025 01:21 PMAnkit Ojha भाषा
share Share
Follow Us on

केरल के मलप्पुरम में रविवार को एक मछुआरे को समुद्र में जाल लगाते समय एक बेहद असामान्य ‘शिकार’ हाथ लगा, जब मछलियों की जगह उसके जाल में नाग देवता की दो मूर्तियां फंसी मिलीं। जिले के ओझिकोड के पास पुथिया कडप्पुरम के निवासी रसल समुद्र में मछली पकड़ रहे थे, तभी उनके जाल में ये मूर्तियां फंसकर आ गईं।

बताया जा रहा है कि पीतल की बनी प्रत्येक मूर्ति का वजन करीब पांच किलोग्राम है। रसल को समझ नहीं आया कि उन्हें आगे क्या करना है, इसलिए वह ये मूर्तियां लेकर तानूर के स्थानीय पुलिस थाने पहुंचे और उन्हें सौंप दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हमें नहीं पता कि मूर्तियां समुद्र में कैसे पहुंचीं। हम हर संभावित पहलू की जांच कर रहे हैं।”

अधिकारियों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये मूर्तियां चोरी की गई थीं या फेंक दी गई थीं। अधिकारी ने कहा, “यदि मूर्तियां चोरी की हैं तो खबर सुनने के बाद मूर्तियों का मालिक संभवतः सामने आएगा।” फिलहाल इन मूर्तियों को सुरक्षित रखा गया है।

बता दें कि मछुआरों के हाथ अकसर अजीब चीजें लग जाती हैं। हालांकि नाग देवता की मूर्तियां मिलना बेहद अजीब है। पुलिस का कहना है कि यह भी पता लगाने की कोशिश होगी कि मूर्तियां कितनी पुरानी हैं।

Ankit Ojha

लेखक के बारे में

Ankit Ojha
अंकित ओझा पिछले 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अंकित ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से स्नातक के बाद IIMC नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेस्क पर कार्य करने का उनके पास अनुभव है। इसके अलावा बिजनेस और अन्य क्षेत्रों की भी समझ रखते हैं। हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी और उर्दू का भी ज्ञान है। डिजिटल के साथ ही रेडियो और टीवी के लिए भी काम कर चुके हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।