किसान बोले- जारी रहेगा आंदोलन
बैठक में हिस्सा लेने वाले किसानों में से एक चंदा सिंह ने कहा कि हमारा आंदोलन कृषि कानूनों के खिलाफ जारी रहेगा। हम सरकार से जरूर कुछ वापस लेकर रहेंगे। हम फिर से सरकार से बातचीत करने के लिए वापस आएंगे।
Our movement against Farm Laws will continue & we'll definitely take back something from the Govt, be it bullets or a peaceful solution. We'll come back for more discussions with them: Chanda Singh, Member of Farmers' Delegation who met Union Agriculture Minister in Delhi today pic.twitter.com/YgenF7koXN
— ANI (@ANI) December 1, 2020
किसान-सरकार के बीच बैठक रही अच्छी: कृषि मंत्री
किसान संगठनों के साथ बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बैठक अच्छी रही और हमने फैसला लिया है कि फिर से 3 दिसंबर को बातचीत होगी। उन्होंने कहा, ''हम चाहते थे कि एक छोटा सा समूह बनाया जाए, लेकिन किसान नेता चाहते हैं कि सभी से बातचीत हो। हमें इससे कोई समस्या नहीं है।''
कृषि कानूनों पर किसान-सरकार के बीच बैठक खत्म
केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि कानूनों को लेकर हो रही किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत खत्म हो गई है। सरकार और किसान संगठनों के बीच एक बार फिर से तीन दिसंबर को बातचीत होगी।
Delhi: Meeting between the farmers' leaders and the government concludes; another round of talks to be held on 3rd December. https://t.co/n9x6rxPTy0
— ANI (@ANI) December 1, 2020
सरकार ने कमेटी बनाने को मांगे किसानों से नाम
विज्ञान भवन में किसान नेताओं के साथ चल रही बैठक के दौरान सरकार ने किसानों से कहा कि आप अपने संगठन से 4-5 लोगों के नाम दे दीजिए। हम एक कमेटी बनाएंगे, जिसमें सरकार और किसान संगठन से जुड़े लोग रहेंगे और नए कृषि कानूनों पर चर्चा होगी।
"You give names of 4-5 people from your organizations & constitute a committee in which there'll be representatives from govt as well as agricultural experts to discuss new agricultural laws", says Government.
— ANI (@ANI) December 1, 2020
Meeting with farmers' leaders underway at Vigyan Bhawan.
MSP पर किसानों को जानकारी दे रही सरकार
किसानों के साथ बातचीत में केंद्र सरकार अभी किसानों को एमएसपी और मंडियों के बारे में प्रेजेंटेशन देते हुए विस्तृत जानकारी दे रही है।
Delhi: Government is giving a detailed presentation to the farmers' leaders on Minimum Support Price (MSP) and Agricultural Produce Market Committee (APMC) Act.
— ANI (@ANI) December 1, 2020
Meeting underway at Vigyan Bhawan. https://t.co/mMd5On5RSH
शाहीन बाग की दादी भी किसानों के प्रदर्शन में पहुंचीं, पुलिस ने हिरासत में लिया
किसानों के प्रदशर्न में शामिल होने शाहीन बाग की दादी (बिलकिस दादी) भी पहुंचीं। दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। इससे पहले उन्होंने खुद को किसान की बेटी बताकर आंदोलन में शामिल होने का ऐलान किया था।
Delhi: Police detain Shaheen Bagh activist Bilkis Dadi who reached Singhu border (Delhi-Haryana border) to join farmers' protest. https://t.co/UTnTit1oso pic.twitter.com/34lCCtXy5u
— ANI (@ANI) December 1, 2020
'हम सभी मामले पर अंतिम निर्णय चाहते हैं'
बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत बोले- सरकार ने दोपहर 3 बजे पंजाब प्रतिनिधिमंडल को बुलाया। बाद में, सरकार आज शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। हम सभी मामले पर अंतिम निर्णय चाहते हैं।
Government has called the Punjab delegation at 3 pm. Later, the government will hold meeting with delegations from Uttar Pradesh, Uttarakhand, Haryana, Delhi at 7pm today. We all want final decision on matter: Naresh Tikait, President BKU at Ghazipur-Ghaziabad (Delhi-UP) border. pic.twitter.com/53rCZyqYTW
— ANI (@ANI) December 1, 2020
कृषि मंत्री बोले- पहले उनका प्रस्ताव देखेंगे, फिर फैसला लेंगे
किसान नेताओं के साथ सरकार की बैठक जारी है। बैठक से पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम लोग समाधान, चर्चा के लिए तैयार हैं। पहले उनका प्रस्ताव आएगा, फिर विकल्प की बात आएगी। पहले विकल्प सुनेंगे फिर फैसला करेंगे।
Delhi: Union Ministers Narendra Singh Tomar and Piyush Goyal hold meeting with farmers' leaders at Vigyan Bhawan.#FarmLaws pic.twitter.com/zL4PNsQHtZ
— ANI (@ANI) December 1, 2020
'हम किसान की बेटियां हैं और उनका समर्थन करेंगे'
शाहीन बाग कार्यकर्ता बिलकिस दादी ने कहा कि - हम किसानों की बेटियां हैं, हम आज किसानों के विरोध का समर्थन करेंगे। हम अपनी आवाज उठाएंगे, सरकार को हमारी बात सुननी चाहिए।
We are daughters of farmers, we'll go to support farmers' protest today. We will raise our voice, the government should listen to us: Bilkis Dadi, Shaheen Bagh activist #Delhi pic.twitter.com/Cfo50IrVxP
— ANI (@ANI) December 1, 2020
विज्ञान भवन की ओर निकले किसानों के नेता
कृषि कानूनों के लेकर बीते 5 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों के नेता अब विज्ञान भवन की ओर निकल गए हैं। यहां सरकार ने उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।
Delhi: Farmer leaders reach Vigyan Bhawan; Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar has called them for talks.#FarmLaws pic.twitter.com/ZeygQ7ErZo
— ANI (@ANI) December 1, 2020
दोपहर 3 बजे किसानों के साथ बैठक करेगी सरकार
सरकार ने किसानों के बैठक के लिए 3 बजे विज्ञान भवन में आमंत्रित किया है। इस बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद दिल्ली में गाज़ीपुर-गाजियाबाद (दिल्ली-यूपी) सीमा पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
Delhi: Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad joins farmers' protest at Ghazipur-Ghaziabad (Delhi-UP) border. pic.twitter.com/swTxbVbiwt
— ANI (@ANI) December 1, 2020
निर्दलीय विधायक ने खट्टर सरकार से समर्थन वापस लिया
हरियाणा: निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाले हरयाणा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। उन्होंने कहा, "किसानों पर किए गए अत्याचारों के मद्देनजर मैं वर्तमान सरकार को दिया अपना समर्थन वापस लेता हूं।
Haryana: Independent MLA Sombir Sangwan withdraws his support from the Khattar led-Harayana govt
— ANI (@ANI) December 1, 2020
"In light of the atrocities committed on the farmers, I hereby withdraw my support to the current govt," he says, while in Charkhi Dadri pic.twitter.com/QhYgvSxRFd
जेपी नड्डा के घर मंत्रियों की बैठक खत्म
किसान आंदोलन को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई केंद्रीय मंत्रियों की बैठक खत्म। इस बैठक में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल थे। बैठक से निकलते तोमर।
Delhi: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar leaves from the residence of BJP President JP Nadda
— ANI (@ANI) December 1, 2020
A meeting over farmers' protest was being held at the BJP President's residence pic.twitter.com/PXDApyve0A
पंजाब किसान यूनियन के स्टेट हेड होंगे बैठक में शामिल
पंजाब किसान यूनियन के स्टेट प्रेसीडेंट आरएस मनसा ने कहा कि मैं सरकार की ओर से बुलाई गई आज तीन बजे की बैठक में शामिल होऊंगा।
I will attend the meeting called by the government at 3 pm today: RS Mansa, State President, Punjab Kisan Union#FarmerProtest pic.twitter.com/O39DVzu20u
— ANI (@ANI) December 1, 2020
नड्डा के आवास पर चल रही अहम बैठक
बीते 6 दिनों से पंजाब-हरियाणा समेत अन्य जगहों के किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हैं। इस बीच केंद्र सरकार की ओर से भी किसानों को मनाने की कवायद तेज हो गई है। अभी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में एक बैठक हो रही है। बता दें कि आज तीन बजे सरकार और किसानों के बीच भी विज्ञान भवन में बैठक होगी।
जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे शाह-राजनाथ
किसान प्रदर्शन को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर। कुछ देर में बैठक शुरू होगी।
Delhi: Union Home Minister Amit Shah and Agriculture Minister Narendra Singh Tomar arrive at the residence of BJP President JP Nadda, to hold a meeting over farmers protest pic.twitter.com/ZZriac7vE5
— ANI (@ANI) December 1, 2020
किसानों ने बैरिकेडिंग हटाने को ट्रैक्टर का सहारा लिया
दिल्ली-यूपी बॉर्डर यानी गाजीपुर-गाजियाबाद बॉर्डर पर ट्रैक्टर से बैरिकेडिंग हटाते दिखे किसान।
#WATCH Protesting farmers use a tractor to remove barricading done at Ghazipur-Ghaziabad (Delhi-UP) border#FarmersProtest #Ghaziabad pic.twitter.com/g3VfCMFEAI
— ANI (@ANI) December 1, 2020
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे किसान
सरकार के वार्ता प्रस्ताव को लेकर सिंघु बॉर्डर किसान संगठनों की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है कि सरकार के साथ बैठक में किसान संगठन जाएं या नहीं। इस बैठक को लेकर सुबह करीब 11 से 11.30 बजे के बीच किसान संगठनों की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। कॉन्फ्रेंस में किसान संगठन अपने फैसले से अवगत कराएंगे।
केंद्र के साथ बात करें या नहीं, इस मसले पर किसानों की बैठक
नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने केन्द्र के वार्ता के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को एक बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि यह बैठक जारी है। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को कोविड-19 और ठंड का हवाला देते हुए किसान संगठनों के नेताओं को तीन दिसम्बर की बजाय मंगलवार को ही बातचीत के लिए बुलाया था। किसान नेता बलजीत सिंह महल ने कहा, 'केन्द्र का प्रस्ताव स्वीकार करें या नहीं, इस पर चर्चा के लिए हम आज एक बैठक कर रहे हैं।'
अनिल विज को काले झंडे दिखाए गए
अंबाला में किसानों ने कल 'किसान एकता जिंदाबाद' के नारे लगाए और हरियाणा के मंत्री अनिल विज को काले झंडे दिखाए।
#WATCH Farmers in Ambala raised slogans of 'Kisan Ekta Zindabad' and showed black flags to Haryana minister Anil Vij outside Panjokhra Sahib Gurudwara yesterday. #Haryana pic.twitter.com/kdpbSOvel1
— ANI (@ANI) December 1, 2020
टिकरी बॉर्डर आज भी बंद, हरियाणा जाने के लिए ये हैं रास्ते
किसानों के आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है। किसान प्रदर्शन को देखते हुए ट्रैफिक मूवमेंट के लिए टिकरी बॉर्डर बंद है। सिर्फ दो पहिया वाहनों के लिए बादुसरी और झाटीखेड़ा बॉर्डर खुला है। हरियाणा जाने के लिए झारोदा, धानसा, दरौला, कपासहेड़ा, रजोकरी NH-8, बिजवासन, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं।
सिंघु बॉर्डर आज भी बंद, जानें ट्रैफिक के हाल
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपडेट जारी किया है, जिसके मुताबिक सिंघु बॉर्डर दोनों ओर से पूरी तरह बंद है। मुकरबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। अभी ट्रैफिक बहुत अधिक है। इसलिए कृपया सिग्नेचर ब्रिज से रोहिणी और रोहिणी से सिग्नेचर ब्रिज और जीटीके रोड, एनएच 44 और सिंघू बॉर्डर तक आने-जाने के लिए आउटर रिंग रोड से बचें।
प्रदर्शनकारी किसानों की क्या हैं मांगें
पंजाब और हरियाणा से आए किसानों की सबसे बड़ी चिंता एमएसपी को लेकर है। उनकी मांग है कि उनकी बातें सुनीं जाए और उन्हें दिल्ली के जंतर-मंतर तक जाने दिया जाए। अन्नदाताओं की दूसरी मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को लेकर है। पंजाब और हरियाणा के किसानों ने लंबे आंदोलन की योजना से दिल्ली कूच किया है। वह पूरी तैयारीर के साथ आए हैं और दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं।
सिंधु और टिकरी बॉर्डर बंद
सिंधु और टिकरी बॉर्डर बंद
फिलहाल, सिंधु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पूरी तरह बंद है। गाजियाबाद बॉर्डर पर भी भारी संख्या में किसान जमे हुए हैं और पुलिस की वहां भी ठोस बैरिकेडिंग है। किसान अब दिल्ली के बाकी बॉर्डर को बंद करने की तैयारी में हैं। अगर सरकार उनकी मांगें नहीं सुनती है तो किसानों ने दिल्ली को चारों तरफ से ब्लॉक करने की चेतावनी दी है।
प्रदर्शन का आज छठा दिन
सिंघु और टीकरी बॉर्डर दोनों जगह शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन जारी है। यहां पंजाब और हरियाणा के किसान लगातार छठे दिन जमा हैं। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से और किसानों के पहुंचने से गाजीपुर सीमा पर प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ गई है। सिंघु बॉर्डर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारी किसानों के प्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें मान नहीं ली जाती, तब तक वे प्रदर्शन करेंगे।
सरकार ने आज ही बातचीत के लिए किसानों को बुलाया
कृषि मंत्री तोमर ने कहा, 'कोरोना वायरस महामारी एवं सर्दी को ध्यान में रखते हुये हमने किसान यूनियनों के नेताओं को तीन दिसंबर की बैठक से पहले ही चर्चा के लिये आने का न्यौता दिया है।' उन्होंने बताया कि अब यह बैठक एक दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में दोपहर बाद तीन बजे बुलायी गयी है। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को हुई बैठक में शामिल सभी किसान नेताओं को इस बार भी आमंत्रित किया गया है।