अब यूपी में भी सड़क पर उतरे किसान
मथुरा: यूपी में भी अब किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारी किसानों ने रोड ब्लॉक किया, जिससे यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है।
Mathura: Traffic jam at Yamuna Expressway as agitating farmers block the road. Police personnel present at the spot. pic.twitter.com/2fXDZ7uCLJ
— ANI UP (@ANINewsUP) November 27, 2020
ग्रीन लाइन पर 6 मेट्रो स्टेशन के गेट बंद
किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि ग्रीन लाइन पर ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बहादुरगढ़ सिटी, पंडित श्री राम शर्मा, टिकरी बॉर्डर, टिकरी कलां और घेवर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार अब बंद हैं।
किसानों और पुलिस में झड़प, आंसू गैस के गोले दागे गए
दिल्ली-बाहदुरगढ़ हाईवे के पास टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया। दिल्ली जाने का प्रयास करने के दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई।
#WATCH Delhi: Police use water cannon & tear gas shells to disperse protesting farmers at Tikri border near Delhi-Bahadurgarh highway.
— ANI (@ANI) November 27, 2020
Farmers are seen clashing with security forces, as they tried to head towards Delhi as part of their protest march against Centre's Farm laws. pic.twitter.com/L67PN4xYKy
9 स्टेडियम को अस्थायी जेल में बदलने की मांग
किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से 9 स्टेडियम को अस्थायी जेल में बदलने के लिए परमिशन मांगी।
दिल्ली में एंटर कर रहे किसानों को सिंघु बॉर्डर पर रोका गया
पंजाब के किसानों को दिल्ली में एंटर करने से सिंघु बॉर्डर पर रोका गया। एक किसान ने कहा हम शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्सन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए दिल्ली में दाखिल होंगे। लोकतंत्र में हर किसी को प्रदर्शन करने का हक है।
Farmers from Punjab stopped from entering Delhi at Singhu border (Haryana-Delhi border)
— ANI (@ANI) November 27, 2020
"We have been doing a peaceful protest and we will continue it. We will enter Delhi protesting peacefully. In a democracy, one should be allowed to protest," says a farmer pic.twitter.com/Rh2ibAFXGU
दिल्ली के नजदीक टिकरी बॉर्डर पहुंचे पंजाब के हजारों किसान
पुलिस द्वारा वाटर कैनन और आूंसे गैस के इस्तेमाल के बाद भी हजारों किसान, ज्यादातर पंजाब के झज्जर के बहादुरगढ़ को पार कर चुके हैं और वह अब दिल्ली के नजदीक टिकरी बॉर्डर पहुंच गए हैं। हालांकि, अभी कई किसान बदादुरगढ़ नहीं पहुंचे हैं। रोहतक और बहादुरगढ़ के बीच वे रोड किनारे खाना बना रहे हैं।
दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर महाजाम
दिल्ली: किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर पुलिस द्वारा वाहनों की जांच के कारण लगा ट्रैफिक जाम।
Delhi: Traffic jam at Delhi-Gurugram border, due to checking of vehicles by police, in view of farmers' protest march.
— ANI (@ANI) November 27, 2020
CISF personnel also deployed on Delhi-Gurugram border. pic.twitter.com/VBPxwYoL1Q
पंजाब के किसान बहादुरगढ़ पहुंचे
हरियाणा: पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों का एक समूह बहादुरगढ़ पहुंचा।
Haryana: A group of protesting farmers from Punjab reach Bahadurgarh
— ANI (@ANI) November 27, 2020
Farmers are headed to Delhi as part of their protest march against Centre's Farm laws. pic.twitter.com/4alBIPIWzK
किसान आंदोलन: पानीपत में यात्रियों को परेशानी
दिल्ली-पानीपत हाईवे पर दिल्ली की ओर आ रहे यात्रियों को हो रही परेशानी। शिवानी नामक यात्री ने कहा कि मैं जम्मू से आ रही हूं और मुझे कल शाम तक दिल्ली पहुंच जाना था, मगर अभी तक कोई पता नहीं।
Haryana: Commuters headed towards Delhi from other states say they're facing problems after getting stuck on Delhi-Panipat Highway due to road blockade.
— ANI (@ANI) November 27, 2020
"I'm coming from Jammu & was suppose to reach Delhi yesterday evening. We have no updates so far," says Shivangi, a commuter. pic.twitter.com/kUvChySE74
6 महीने का राशन साथ लेकर दिल्ली आ रहे किसान
हरियाणा: दिल्ली जाने से पहले पानीपत में रुके प्रदर्शनकारी किसान। उनमें से एक किसान ने कहा, चाहे जो हो जाए, हम दिल्ली जाएंगे। हम अपने परिवारों के साथ छह महीने का राशन लेकर दिल्ली जा रहे हैं।
Haryana: Protesting farmers from Punjab stationed at Panipat before they proceed to Delhi
— ANI (@ANI) November 27, 2020
A farmer says, "No matter what, we will proceed to Delhi. We are travelling with our families carrying ration for six-months." pic.twitter.com/ry1DLgzCjV
आज सुबह पानीपत पहुंच रणदीप सुरजेवाला ने दिया किसानों का साथ
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला भी आज यानी शुक्रवार की सुबह किसानों को समर्थन देने के लिए पानीपत टोल प्लाजा पहुंचे। मीडिया से बातचीच में सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है और जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती, तब तक हम किसानों का समर्थन करते रहेंगे।
दिल्ली आर रहे किसान की सड़क हादसे में मौत
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली चलो मार्च के तहत दिल्ली आ रहे एक 40 वर्षीय किसान की ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में मौत हो गई। दरअसल, भिवंडी के मुंधाव गांव के पास आज सुबह किसानों का काफिला ट्रक-ट्रॉली से दिल्ली की ओर बढ़ रहा था तभी तेज रफ्तार में एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें मनसा जिले के तन्ना सिंह की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर डटे हैं किसान, सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले।
#WATCH Police use tear gas shells to disperse protesting farmers at Singhu border (Haryana-Delhi border).
— ANI (@ANI) November 27, 2020
Farmers are headed to Delhi as part of their protest march against Centre's Farm laws. pic.twitter.com/Z0yzjX85J5
रोहतक में भी इकट्ठा हुए किसान
रोहतक: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ में दिल्ली चलो मार्च के तहत रोहतक-झज्जर बॉर्डर पर इकट्ठा हुए किसान।
Rohtak: Farmers gathered at Rohtak-Jhajjar border, for 'Delhi Chalo' protest march against Centre's farm laws#Haryana pic.twitter.com/47rtOcYmOv
— ANI (@ANI) November 27, 2020
यूपी में भी किसान करेंगे हल्ला बोल
भाकियू ने मेरठ समेत वेस्ट यूपी के सभी हाईवे को शुक्रवार को जाम करने का ऐलान किया है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर मेरठ जिले में कंकरखेड़ा बाईपास को सुबह 11 बजे जाम करने का ऐलान किया गया है। उधर, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने पैदल मार्च कर कमिश्नरी पर प्रदर्शन किया। किसानों के आंदोलन को लेकर पुलिस, प्रशासन सतर्क है।
आज सिंधु बॉर्डर छावनी में तब्दील
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए दिल्ली-हरियाणा के सिंधु बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन को देखते हुए सिंघू बॉर्डर (हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर) पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। pic.twitter.com/EjZjeEjcHi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2020
गुरुवार को पुलिस और किसानों में झड़प
प्रदर्शन में शामिल पंजाब और हरियाणा के किसानों में से काफी लोग गुरुवार देर शाम तक राष्ट्रीय राजधानी के पास पहुंच गए। पंजाब के किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के मद्देनजर शहर पुलिस ने सिंघू सीमा पर यातायात बंद कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम बहादुरगढ़ से दिल्ली की ओर यातायात का आगमन भी बंद कर दिया गया था। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के साथ आ रहे ट्रैक्टरों को रोकने के लिए सिंघू सीमा पर बालू से लदे पांच ट्रक और तीन वाटर कैनन (पानी की बौछार करने वाली गाड़ी) तैनात किए गए हैं। कानून-व्यवस्था पर नजर रखने के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सिंघू सीमा पर सबसे आगे की ओर लगाए गए अवरोधकों के साथ कांटेदार तार का बाड़ बनाया गया है ताकि प्रदर्शनकारी अवरोधक पार ना कर सकें।
किसानों का काफिला दिल्ली की ओर बढ़ रहा
केन्द्र के कृषि कानूनों के विरोध में 'दिल्ली चलो' मार्च के तहत पंजाब से चले किसानों के दिल्ली के करीब पहुंचने के कारण गुरुवार को शहर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बहुत ज्यादा बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि केन्द्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान अगर दिल्ली की सीमाओं पर पहुंच भी जाते हैं जो भी उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। बताया जा रहा है कि देर रात प्रदर्शनकारी किसान पानीपत पहुंचे हैं और आज सुबह फिर उनका काफिला दिल्ली की ओर कूच करेगा।