स्कूल में आयोजित किया फर्जी NCC कैंप, नाबालिग छात्रा का रेप और कई लड़कियों से छेड़छाड़; मचा हड़कंप
- पुलिस की ओर से बताया गया कि शिवरामन ने सबसे पहले उस प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क किया। इस दौरान उसने ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने की पेशकश रखी।
तमिलनाडु के कृष्णागिरी में फर्जी नेशनल कैडेट कोर (NCC) शिविर के दौरान छात्रा के रेप का मामला सामने आया है। साथ ही, कुछ और लड़कियों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जिले एक निजी स्कूल में इस महीने की शुरुआत में यह कैंप आयोजित किया गया था। इस दौरान 13 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया और अन्य लड़कियों के साथ छेड़छाड़ हुई। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक क्षेत्रीय राजनीतिक समूह के जिला युवा विंग सचिव शिवरामन भी शामिल हैं। शिविर का आयोजन करने वाले शिवरामन पर ही 13 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।
रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों में उस स्कूल का प्रिंसिपल भी है जहां एनसीसी कैंप आयोजित किया गया था। पुलिस की ओर से बताया गया कि शिवरामन ने सबसे पहले उस प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क किया। इस दौरान उसने ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने की पेशकश रखी। साथ ही, दावा किया कि इससे स्कूल को एनसीसी यूनिट की मंजूरी लेने में आसानी होगी। विद्यालय प्रशासन इसे लेकर काफी उत्साहित नजर आया और शिवरामन या उनकी टीम की सत्यता को लेकर कोई जांच नहीं की। इनमें रिटायर्ड सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर भी शामिल था।
प्रिंसिपल ने मामले को छिपाने का किया प्रयास
एनसीसी के नाम पर यह शिविर 5 अगस्त से 9 अगस्त तक आयोजित किया गया। इसमें 17 लड़कियों समेत 41 छात्रों ने भाग लिया। मामले की जांच करे रहे अधिकारी ने बताया, 'शिविर के दौरान लड़कों को ग्राउंड प्लोर पर और लड़कियों को ऊपरी मंजिल पर रखा जाता था। इस दौरान मिलिट्री ट्रेनिंग जैसा एक प्रोग्राम हुआ जहां छात्रों को रात के दौरान 4 घंटे ड्यूटी करनी होती थी। ये स्कूल कैंपस की सुरक्षा के लिए समूहों में तैनात किए जाते थे। आरोप है कि इसी बीच एक रात शिवरामन ने 13 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न किया।' इसे लेकर पीड़िता ने स्कूल के प्रिंसिपल सतीश कुमार से शिकायत की। मगर, उन्होंने इस पर ऐक्शन लेने के बजाय घटना को छिपाने का प्रयास किया। इसके बाद लड़की ने अपनी मां को इस बारे में बताया और फिर उसके पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।