Hindi Newsदेश न्यूज़Ex Principal Of Kolkata College Sandip Ghosh Suspended By Top Medical Body IMA

कोलकाता कांड में फंसे पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर बड़ा ऐक्शन, IMA ने किया सस्पेंड

  • सीबीआई ने भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष का नाम उनके कार्यकाल के दौरान संस्थान में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के संबंध में दर्ज किया है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताWed, 28 Aug 2024 01:37 PM
हमें फॉलो करें

कोलकाता के जिस कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या हुई थी, उसके पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सस्पेंड कर दिया है। ये कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष का नाम उनके कार्यकाल के दौरान संस्थान में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के संबंध में दर्ज किया है।

एजेंसी ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) धारा 420 (धोखाधड़ी) के साथ पठित और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (2018 में संशोधित) की धारा सात लगाई है, जो एक लोक सेवक द्वारा अवैध रूप से रिश्वत स्वीकार करने से संबंधित है।

कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था, जिस पर गंभीर चोटों के निशान थे। इस घटना के संबंध में सीबीआई जांच कर रही है। इस घटना के खिलाफ देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने हत्या और कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले दर्ज किए।

इससे पहले डॉ. संदीप घोष का सोमवार को उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट भी हुआ। उन पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। बुधवार शाम जारी एक संक्षिप्त बयान में आईएमए ने कहा, "(मारे गए डॉक्टर के माता-पिता ने)... स्थिति से निपटने में आपके खिलाफ अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं, साथ ही इस मुद्दे को उचित तरीके से संभालने में सहानुभूति और संवेदनशीलता की कमी के बारे में भी उन्होंने बताया है..."

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें