ऊधमपुर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 3-4 दहशतगर्द के छिपे होने की आशंका
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में आतंकवादियों और पुलिस के जवानों के बीच में मुठभेड़ जारी है। ऊधमपुर में इसी साल अप्रैल में एक और मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक ग्राम रक्षा गार्ड की मौत हो गई थी।
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में पुलिस और आतंकवादियों के बीच में मुठभेड़ जारी है। ऊधमपुर जिले के पुलिस डीआईजी रईस भट ने बताया कि हमें इनपुट मिला था कि इस क्षेत्र में आतंकवादियों की हलचल हो रही है, जिसके आधार पर हमने आज सुबह ही एसडीओ लॉन्च किया। बसंतगढ़ के खनेड़ इलाके में आतंकवादियों के एक समूह के साथ हमारा आमना- सामना हुआ है। ऑपरेशन अभी जारी है।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन आज सुबह से ही शुरू किया गया था और आज शाम करीब 5 बजे हमारा आतंकवादियों से आमना सामना हो गया। हमारा अनुमान है कि करीब तीन से चार आतंकवादी वहां छिपे हुए हैं।
इसी साल अप्रैल में बसंतगढ़ इलाके में ही डुडु गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक ग्राम रक्षा गार्ड की मौत हो गई थी।
इससे पहले रविवार को सुरक्षा बलों ने अनंतनाग में तीन आतंकवादियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था। सुरक्षा बलों की तरफ से दिए गए बयान के अनुसार आतंकवादियों के सहयोगियों को हसनपुरा तुलखान रोड पर भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के दौरान पकड़ा गया था।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के बयान के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान, सुरक्षा बलों ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में हल्के हथियार जब्त किए थे।
जम्मू में आतंक अपने चरम सीमा पर, लगातार हो रहे हैं एनकाउंटर
जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकरा की तरफ से अगले महीने चुनाव करवाने का ऐलान कर दिया गया है। इन चुनावों की तैयारियों के बीच आतंक की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिली है। जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था। जम्मू क्षेत्र में लगातार आम जनता के ऊपर हमले हो रहे हैं। रियासी में हुआ आतंकी हमल, हाल में हुए आतंकी हमलों का सबसे बड़ा उदाहरण है।
इस हमले में शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रही 53 सीटों वाली बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी, जिसके बाद यह बस सड़क से नीचे उतर गई और गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कई नागरिकों की मौत हो गई थी।
अभी हाल ही में करीब 6 पुलिसवालों को भी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।