LIVE UPDATES
रिफ्रेशLIVE: बागी विधायकों की पत्नियों से संपर्क में रश्मि ठाकरे, अभी भी मनाने की कोशिश में उद्धव
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में बगावत कर चुका बागी विधायकों का समूह गुवाहाटी स्थित होटल में ठहरा हुआ है। वहीं, मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी आज सेना भवन में अहम बैठक बुलाई है।

Maharashtra Politics LIVE: महाराष्ट्र की राजनीति में हुई ऐतिहासिक बगावत पर नेताओं की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया के आसार हैं। एक ओर जहां आज शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई। जिसमें एकनाथ शिंदे गुट के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया। शिंदे के अपने गुट को शिवसेना बालासाहेब घोषित करने के खिलाफ शिवसेना चुनाव आयोग जाएगी। उधर, जानकारी सामने आई है कि एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार देर रात देवेंद्र फडणवीस से वडोदरा में मिले थे। महाविकास अघाड़ी सरकार में जारी इस सियासी हलचल से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ...
कुछ लोगों को केवल सत्ता में आने की चिंताः अरविंद सावंत
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर कहा, "यह महाराष्ट्र का दुर्भाग्य है कि जब बेरोजगारी और महंगाई है, तो कुछ लोगों को केवल सत्ता में आने की चिंता है। शिवसेना प्रमुख के बिना उनका (बागी विधायक) भी नहीं रह सकता, उनसे कोई नहीं पूछेगा।"
अब यहां से क्या कर सकते हैं एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे और बागी गुट की तरफ से जो संकेत मिल रहे हैं, वह भी यही इशारा कर रहे हैं यह गुट झुकने को तैयार नहीं है। वहीं शिंदे और फडणवीस के बीच मुलाकात की खबरें भी आ रही हैं। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि मौजूदा हालात के बीच एकनाथ शिंदे क्या-क्या कर सकते हैं?
प्रिय शिवसैनिकों, एमवीए के खेल को पहचानो
एकनाथ शिंदे ने भी शिवसैनिकों को अपना समर्थन देने की अपील की है। अपने ट्वीट में वो लिखते हैं, "प्रिय शिवसैनिकों, अच्छी तरह से समझें, एम.वी.ए. के खेल को पहचानो..! मैं शिवसेना और शिवसैनिकों को एमवीए जैसे अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं। यह लड़ाई आप शिवसैनिकों के लिए समर्पित है...."
बागी विधायकों की पत्नियों से संपर्क में शिवसेना
उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे बागी विधायकों की पत्नियों से फोन पर बात कर रही हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है उद्धव ठाकरे अभी भी बागी विधायकों के साथ संपर्क में हैं। शिंदे गुट के बागी विधायकों को उद्धव ने एसएमएस भेजा है।
उद्धव ठाकरे ने नहीं सुनी हमारीः बागी विधायक
शिवसेना के बागी विधायक चिमनराव पाटिल वीडियो में आगे कह रहे हैं, "चूंकि सीएम उद्धव ठाकरे की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, हमारे नेता एकनाथ शिंदे ने स्टैंड लिया क्योंकि शिवसेना का हर कार्यकर्ता स्वाभाविक गठबंधन चाहता है। शिवसेना के 2-3 से अधिक विधायकों और 10 निर्दलीय विधायकों द्वारा विद्रोह का समर्थन किया जा रहा है।"
एनसीपी और कांग्रेस हमारे प्रतिद्वंद्वीः बागी विधायक
एकनाथ शिंदे की ओर किए गए ट्वीट में बागी विधायक चिमनराव पाटिल जारी वीडियो में कह रहे हैं, "हम परंपरागत रूप से एनसीपी और कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी हैं, वे निर्वाचन क्षेत्रों में हमारे प्राथमिक चुनौतीकर्ता हैं। हमने सीएम उद्धव ठाकरे से अनुरोध किया कि भाजपा से गठबंधन किया जाना चाहिए। ”
यह बंदरों का डांस लग रहा है, बोले ओवैसी
महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट (Maharashtra political crisis) को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बंदरों का डांस बताया है। ओवैसी ने कहा कि महा विकास अघाड़ी को इस ममले पर विचार करने दें। हम सामने आ रहे ड्रामा पर नजर रख रहे हैं।
शिंदे गुट ने गुवाहाटी होटल में दो और दिन की बुकिंग बढ़ाई
मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि एकनाथ शिंदे गुट ने गुवाहाटी स्थित होटल में दो और दिन की बुकिंग बढ़ाई है। होटल में उनके ठहरने की बुकिंग 28 जून तक थी, जिसे अब 30 जून तक बढ़ा दिया गया है।
वडोदरा में पहुंचे थे अमित शाह
सूत्रों के अनुसार, जिस वक्त एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच वडोदरा में मुलाकात हुई थी। उस वक्त वडोदरा में अमित शाह भी मौजूद थे। हालांकि यह बात साफ नहीं हो पाई है कि शाह और शिंदे के बीच मुलाकात हुई है या नहीं ?
शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि वडोदरा में बीती रात देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकात हुई। दोनों के बीच रात दो बजे से तड़के 4 बजे के बीच मीटिंग हुई थी। इस मुलाकात के लिए फडणवीस इंदौर से दिल्ली और फिर वडोदरा रवाना हुए थे। इस जानकारी के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि शिंदे गुट कभी भी भाजपा को अपना समर्थन दे सकता है।
NCP ने शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा
महाराष्ट्र के सतारा जिले से शिवसेना के बागी विधायक महेश शिंदे ने शनिवार को कहा कि सत्तारूढ़ एमवीए के तीन घटकों में से एक राकांपा ने उनकी पार्टी की पीठ में छुरा घोंपा है। शिंदे ने यह भी कहा कि उन्होंने और अन्य लोगों ने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामने उठाया लेकिन कुछ नहीं हुआ।
हम किसी अन्य पार्टी से विलय नहीं कर रहेः दीपक केसरकर
शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि विलय की कोई जरूरत नहीं है, हमारे गुट को अलग पहचान दी जाएगी और हम किसी अन्य पार्टी के साथ विलय नहीं कर रहे हैं। हम अभी भी शिवसेना में हैं, गलतफहमी है कि हमने पार्टी छोड़ दी है। हमने अभी अपने गुट को अलग किया है। हमारे पास उस रास्ते पर चलने के लिए 2-3वां बहुमत है जो हम चाहते थे। हमारा नया नेता बहुमत से चुना गया। उनके पास 16-17 से ज्यादा विधायक नहीं हैं।
डिप्टी स्पीकर के फैसले के खिुलाफ कोर्ट जाएंगेः बागी विधायक
बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि हमारे गुट को मान्यता दी जानी चाहिए, अगर यह नहीं दिया गया तो हम अदालत जाएंगे और अपना अस्तित्व और संख्या साबित करेंगे। हमारे पास संख्या है, लेकिन हम सीएम उद्धव ठाकरे का सम्मान करते हैं, हम उनके खिलाफ नहीं बोलेंगे। हमें उस रास्ते पर चलना चाहिए जिस पर हमने विधानसभा चुनाव लड़ा था।
बागियों पर ऐक्शन लेंगे उद्धव ठाकरे
शिवसेना नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर हमला बोला। कहा कि हम उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे जिन्होंने अपनी आत्मकेंद्रित राजनीति के लिए बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल किया है। जो चले गए हैं वे हमारे पितामह के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकते। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी से गद्दारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम उद्धव ठाकरे के पास उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार है।
चुनाव आयोग की बात मानेंगे, लेकिन असली शिवसैनिक हमः बागी विधायक
शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोला। एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि असली शिवसेना हम हैं और एकनाथ शिंदे हमारे नेता हैं। उन्होंने चुनाव आयोग जाने का फैसला लिया है। जाने दो। जो चुनाव आयोग कहेगा, हम उनकी बात मानेंगे।
बागियों को डिप्टी स्पीकर ने जारी किया नोटिस
डिप्टी स्पीकर ने शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी किया है। इनमें एकनाथ शिंदे का नाम भी शामिल है। उन्हें सोमवार यानि 27 जून शाम साढ़े 5 बजे तक का वक्त दिया है। बता दें कि शिवसेना ने 16 बागियों की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी।
चुनाव आयोग जाएगी शिवसेना
शिवसेना ने चुनाव आयोग जाने का फैसला लिया है। जिसमें वो बालासाहब के नाम इस्तेमाल न करने की अपील करेंगे। बता दें कि शिंदे गुट ने अपनी नई पार्टी की घोषणा करते हुए उसका नाम शिवसेना बालासाहब रखा है।
गुवाहाटी में शिंदे गुट की बैठक
डिप्टी स्पीकर द्वारा अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद शिंदे गुट में नाराजगी है। आगे की रणनीति तय करने के लिए गुवाहाटी स्थित रेडिशन ब्लू होटल में शिंदे के साथ बागी विधायकों की बैठक हो रही है।
Maharashtra Politics LIVE: MVA ने झाड़ा हिंसा से पल्ला
महाराष्ट्र में हाल ही में हुई हिंसा से महाविकास अघाड़ी ने पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा, 'MVA हिंसा का समर्थन नहीं करती है। यहां वफादार शिवसैनिकों के बीच नाराजगी है, जो वफादारी बदलने वाले स्थानीय विधायकों के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। यह कानून और व्यवस्था की स्थिति नहीं है। यह सामान्य है।'
शिवसेना भवन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू
शिवसेना भवन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। सीएम उद्धव ठाकरे बीमारी के बावजूद मोर्चा संभाले हुए हैं। वो भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। उधर, शिवसैनिकों के बागी विधायकों के दफ्तरों में तोड़फोड़ के बाद मुंबई में पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है।