dramatic political turn in Tamilnadu Ex CM OPS exits NDA ahead of polls, move comes hours after morning walk with Stalin तमिलनाडु में राजनीतिक उठापटक, पूर्व CM ने छोड़ा BJP का साथ; मार्निंग वॉक में हुआ मेल और खेल?, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsdramatic political turn in Tamilnadu Ex CM OPS exits NDA ahead of polls, move comes hours after morning walk with Stalin

तमिलनाडु में राजनीतिक उठापटक, पूर्व CM ने छोड़ा BJP का साथ; मार्निंग वॉक में हुआ मेल और खेल?

OPS और अन्य नेताओं की मौजूदगी में रामचंद्रन ने कहा कि अब से समिति NDA का हिस्सा नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से पूर्व CM OPS राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे। उसके बाद भविष्य में गठबंधन से संबंधित फैसले किए जाएंगे।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, चेन्नईThu, 31 July 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
तमिलनाडु में राजनीतिक उठापटक, पूर्व CM ने छोड़ा BJP का साथ; मार्निंग वॉक में हुआ मेल और खेल?

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन उससे पहले ही राज्य की राजनीति करवटें लेने लगी है। एक नाटकीय घटनाक्रम में आज (गुरुवार, 31 जुलाई) सुबह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और AIADMK से निष्कासित नेता ओ पन्नीरसेल्वम, जिन्हें OPS के नाम से भी जाना जाता है, ने भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होने की घोषणा की। बुधवार को चेन्नई में मॉर्निंग वॉक के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री और डीएके प्रमुख एमके स्टालिन संग मुलाकात और चर्चा के कुछ घंटे बाद ओ पनीरसेल्वम ने इसका ऐलान किया।

ऐसी चर्चा थी कि ओपीएस भाजपा से नाराज चल रहे थे। दरअसल, ओपीएस ने तमिलनाडु के गंगईकोंडा चोलपुरम की अपनी हालिया यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनसे मिलना उनके लिए "अद्वितीय सम्मान" होगा और उन्होंने औपचारिक रूप से मिलने का समय भी मांगा था लेकिन ओपीएस को पीएम से मिलने का समय नहीं मिल सका।

SSA फंड मुद्दे पर की थी केंद्र सरकार की आलोचना

माना जा रहा है कि इस कथित उपेक्षा के बाद ही उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान (SSA) के फंड वितरण में देरी को लेकर सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार की सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी। इस घटनाक्रम को अब एक निर्णायक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है जिसने ओपीएस को भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन से बाहर कर दिया है। राज्य के पूर्व मंत्री और ओपीएस के लंबे समय से विश्वासपात्र रहे पनरुति एस रामचंद्रन ने इस फैसले की घोषणा की।

राज्यव्यापी दौरा शुरू करेंगे OPS

रामचंद्रन ने कहा कि ओ. पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाली 'एआईएडीएमके कैडर राइट्स रिट्रीवल कमेटी' ने औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से नाता तोड़ लिया है। उन्होंने कहा, "हम एनडीए के साथ गठबंधन तोड़ रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा कि ओपीएस 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पहले जल्द ही राज्यव्यापी दौरा शुरू करेंगे।

ये भी पढ़ें:एसी के बिना नहीं सोते थे के कामराज, DMK सांसद के बयान ने खड़ा कर दिया बड़ा बवाल
ये भी पढ़ें:तमिलनाडु में प्राचीन मंदिरों का पुनरुद्धार कार्य शुरू, राज्य सरकार ने फंड दिया
ये भी पढ़ें:हम धोखा खाने वाले नहीं, अपने दम पर बनाएंगे सरकार; BJP को साथी दल ने फिर दी टेंशन

किसके साथ अगला गठबंधन?

उन्होंने कहा, "फिलहाल किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है। भविष्य में, हम चुनाव के करीब आने पर गठबंधन पर फैसला लेंगे।" घोषणा के समय मौजूद ओपीएस ने अभिनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के साथ हाथ मिलाने की संभावना से इनकार नहीं किया। संभावित गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "समय बताएगा," और कहा कि चुनाव से पहले अभी समय है।