Hindi NewsIndia NewsDost dost na raha Congress mocks PM Modi over Trump tariff visa actions against India
दोस्त-दोस्त ना रहा, डोनाल्ड ट्रंप के एक्शंस को लेकर कांग्रेस का PM मोदी पर तंज; CWC बैठक में प्रस्ताव

दोस्त-दोस्त ना रहा, डोनाल्ड ट्रंप के एक्शंस को लेकर कांग्रेस का PM मोदी पर तंज; CWC बैठक में प्रस्ताव

संक्षेप: कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रंप ने 45वीं बार भारत और पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाने का दावा किया। इससे पहले CWC ने एक प्रस्ताव कर कहा है कि कांग्रेस कार्यसमिति भारत की विदेश नीति के पतन से बेहद चिंतित है।

Thu, 25 Sep 2025 06:54 PMJagriti Kumari पीटीआई
share Share
Follow Us on

कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया टिप्पणियों और उनके कदमों को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी की कूटनीति पर सवाल उठाए हैं। गुरुवार को कांग्रेस ने राज कपूर की 1964 की फिल्म "संगम" के प्रसिद्ध गाने "दोस्त-दोस्त न रहा" का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी पर कटाक्ष किया।

रमेश ने पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के खिलाफ उठाए हुए कदमों की लिस्ट दिखाई। उन्होंने लिखा, "मई 2025 से अब तक राष्ट्रपति ट्रंप ने जो कुछ किया है, उस पर एक नजर डालें, उन्होंने चार अलग-अलग देशों में, जिनमें संयुक्त राष्ट्र भी शामिल है, 45 बार दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाने का श्रेय उन्हें जाता है, जिसके चलते ऑपरेशन सिंदूर अचानक रोक दिया गया था। उन्होंने पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर को व्हाइट हाउस में लंच पर बुलाया, वही व्यक्ति जिसके भड़काऊ और साम्प्रदायिक बयानों के बाद पहलगाम आतंकी हमला हुआ था।

उन्होंने आगे दोनों देशों के बीच अमेरिका-पाकिस्तान आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने की बात, ट्रंप द्वारा सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते को हरी झंडी देने, हाल ही में भारत पर टैरिफ बढ़ाए जाने और H1B वीजा पर फीस बढ़ाने जैसे कदमों का भी जिक्र किया। जयराम रमेश ने कहा, “ट्रंप ने रूस के साथ भारत के आर्थिक संबंधों को लेकर भारत को निशाना बनाया और सजा दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आज उनका वाइट हाउस में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात का कार्यक्रम है। नमस्ते ट्रंप का क्या हुआ? हाउडी मोदी का क्या हुआ? झप्पी कूटनीति का क्या हुआ? दोस्त दोस्त न रहा…”

CWC बैठक में प्रस्ताव पास

बता दें कि कांग्रेस सांसद ने यह बातें कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पारित एक राजनीतिक प्रस्ताव के बाद कही हैं। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की थी और जिसमें पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, कोषाध्यक्ष अजय माकन, महासचिव के सी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और सचिन पायलट, और बिहार कांग्रेस प्रमुख राजेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए। बैठक में पारित प्रस्ताव में, कांग्रेस कार्यसमिति ने कहा है कि वह भारत की विदेश नीति के "पतन" से बेहद चिंतित है।

ये भी पढ़ें:सोनिया गांधी ने पीएम मोदी और नेतन्याहू की दोस्ती पर उठाए सवाल, किस बात पर घेरा

कांग्रेस के प्रस्ताव में कहा गया है, "आजादी के बाद से सभी सरकारों ने हमारे देश की स्वायत्तता की सुरक्षा की है, जिसे अब भाजपा सरकार अमेरिका को खुश करने और चीन की ओर झुकाव के बीच बिना सोचे-समझे झूलते हुए बर्बाद कर रही है।" प्रस्ताव में आगे कहा गया, "हालांकि, इस सौदे के बावजूद, ट्रंप ने अमेरिका को भारतीय निर्यात पर भारी शुल्क लगाने की घोषणा की है, जिससे हमारे लाखों कर्मचारियों को रोजगार देने वाले प्रमुख उद्योगों पर कहर बरपा है।"

Jagriti Kumari

लेखक के बारे में

Jagriti Kumari
जागृति ने 2024 में हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल सर्विसेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। संत जेवियर कॉलेज रांची से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन करने बाद, 2023-24 में उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। खबरें लिखने के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और अर्थव्यवस्था की खबरों को पढ़ना पसंद है। मूल रूप से रांची, झारखंड की जागृति को खाली समय में सिनेमा देखना और सिनेमा के बारे में पढ़ना पसंद है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।