Hindi NewsIndia NewsDossier claims AAP MLA Mehraj Malik threatened officials during Operation Sindoor
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अधिकारियों को धमकाया, आप विधायक मेहराज मलिक पर गंभीर आरोप

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अधिकारियों को धमकाया, आप विधायक मेहराज मलिक पर गंभीर आरोप

संक्षेप: आप नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री इमरान हुसैन ने मलिक का मुकदमा लड़ने के लिए कानूनी टीम की घोषणा की। हुसैन ने कहा, ‘आप अपने विधायक मेहराज मलिक के साथ मजबूती से खड़ी है, जिन्हें पीएसए के तहत गिरफ्तार किया गया है।'

Mon, 15 Sep 2025 10:23 AMNiteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी के जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष और मौजूदा विधायक मेहराज मलिक हिरासत में हैं। आप ने कहा कि जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत हिरासत को चुनौती देने के लिए 10 सदस्यीय कानूनी टीम गठित की गई है। डोडा जिले में शांति व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में मेहराज को 8 सितंबर को हिरासत में लिया गया था। उन्हें हिरासत में लिए जाने पर हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद प्रशासन ने निषेधाज्ञा लगा दी। साथ ही, मोबाइल इंटरनेट व ब्रॉडबैंड सेवा भी निलंबित कर दी गई थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:ठीक नहीं हुआ मरीज तो हर बार डॉक्टर नहीं जिम्मेदार, महिला की मौत पर क्या बोला SC

डोडा प्रशासन ने आप विधायक मलिक के खिलाफ डॉजियर में दावा किया कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकारी अधिकारियों को धमकियां दी थीं। ऑपरेशन सिंदूर का मकसद उन तत्वों का मुकाबला करना था, जो देश को धार्मिक और क्षेत्रीय आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे थे। डॉजियर में कहा गया, 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब प्रशासन देश को बांटने की साजिश रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा था, तब मेहराज मलिक ने अपने क्षेत्र में सरकारी अधिकारियों को खुलेआम धमकियां दीं। उन्होंने लोगों को प्रशासन के खिलाफ भड़काने की कोशिश की। उनके खिलाफ कई गैरकानूनी हरकतों के लिए FIR दर्ज की गई हैं। इनमें सरकारी दफ्तरों को जबरन ताला लगाना और कई बार सरकारी कर्मचारियों पर मौखिक व शारीरिक हमले करना शामिल है।'

मुकदमा लड़ने के लिए कानूनी टीम की घोषणा

आप के सीनियर नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री इमरान हुसैन ने अदालत में मलिक का मुकदमा लड़ने के लिए कानूनी टीम की घोषणा की। हुसैन ने कहा, ‘आप अपने विधायक मेहराज मलिक के साथ मजबूती से खड़ी है, जिन्हें पीएसए के तहत गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता निर्मल कोटवाल के नेतृत्व में मजबूत कानूनी टीम गठित की गई है। इसमें मुजफ्फर खान, शेख शकील अहमद और अप्पू सिंह (सहायक वकील) शामिल हैं। यह कानूनी टीम मामले में पैरवी करेगी। इस टीम को अरविंद बंद्राल, जोगिंदर सिंह ठाकुर, गौरव सारंगल, संदीप शर्मा, असीम हाशमी और एम तारिक मुगल का सहयोग व समर्थन मिलेगा।’

Niteesh Kumar

लेखक के बारे में

Niteesh Kumar
नीतीश 7 साल से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। जनसत्ता डिजिटल से बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर शुरुआत हुई। लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ने से पहले टीवी9 भारतवर्ष और दैनिक भास्कर डिजिटल में भी काम कर चुके हैं। खबरें लिखने के साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। लाइव हिन्दुस्तान यूट्यूब चैनल के लिए लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज कर चुके हैं। पत्रकारिता का पढ़ाई IIMC, दिल्ली (2016-17 बैच) से हुई। इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। राजनीति, खेल के साथ सिनेमा में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।