Hindi Newsदेश न्यूज़Dog fell on girl resulted in painful death The scene was captured in CCTV camera

पांचवी मंजिल से बच्ची के ऊपर गिरा कुत्ता, मासूम की हुई दर्दनाक मौत; CCTV कैमरे में कैद हुआ भयावह मंजर

  • यह हादसा पुणे की एक व्यस्त गली में हुआ। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कुत्ता अचानक बच्ची के ऊपर गिर गया।

पांचवी मंजिल से बच्ची के ऊपर गिरा कुत्ता, मासूम की हुई दर्दनाक मौत; CCTV कैमरे में कैद हुआ भयावह मंजर
Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 05:56 PM
हमें फॉलो करें

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुणे के मुंब्रा के अमृत नगर इलाके में एक कुत्ता एक इमारत की पांचवीं मंजिल से चार साल की बच्ची के ऊपर गिर गया। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई है। यह घटना मंगलवार को शाम करीब साढ़े चार बजे घटित हुई।

पुलिस के अनुसार, यह घटना एक संकरी व्यस्त गली में हुई। अचानक, पांचवीं मंजिल से एक कुत्ता नीचे गिरा और सीधे बच्ची के ऊपर आ गया। इस दुर्घटना में बच्ची को गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्ते को लड़की ऊपर गिरते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में कुत्ते के गिरने का स्पष्ट कारण दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे यह संदेह बना हुआ है कि क्या कुत्ते ने छलांग लगाई थी या उसे किसी ने सड़क पर फेंका था।

पुलिस और ठाणे नगर निगम के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कुत्ते का मालिक कौन है। इसके साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या यह घटना मालिक की लापरवाही के कारण हुई थी। पुलिस ने बताया कि लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

लड़की की मां ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में कहा कि उन्हें इस घटना में किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है। फुटेज के अनुसार, कुत्ते को भी इस घटना में चोटें आईं, लेकिन कुछ ही देर बाद वह अपने आप खड़ा हो गया। इसके बाद कुत्ते को बचा लिया गया और उसे जानवरों के अस्पताल ले जाया गया।

इस घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इस हादसे को लेकर विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग कुत्ते के मालिक की लापरवाही की आलोचना कर रहे हैं, जबकि अन्य लोग इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना पर शोक जता रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें