डॉक्टर हत्याकांडः कंगना रनौत ने ममता बनर्जी से मिलाए सुर, सीबीआई जांच की मांग
- कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में कंगना रनौत ने कहा है कि उम्मीद है कि इस घटना की सीबीआई जांच करवाई जाएगी और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
कोलकाता के आरजी अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी और हत्या को लेकर बीजेपी सांसद और ऐक्टर कंगना रनौत ने कहा है कि सीबीआई से इस मामले की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बेहद बर्बर और समाज को डराने वाली हैं। मुझे उम्मीद है कि हत्यारे को कड़ी सजा दी जाएगी।
कंगना ने कहा, पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पताल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या का मामला बेहर खतरनाक और डरावना है। शुक्रवार सुबह अस्पताल के सेमीनार हॉल में महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव पाया गया था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। ऑटोप्सी में सामने आया है कि यौन शोषण के बाद उसकी हत्या की गई। मुझे उम्मीद है कि पूरी जांच के लिए मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाएगा और हत्यारे को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा था कि अगर एक सप्ताह में कोलकाता पुलिस जांच नहीं कर पाती तो सीबीआई को जांच सौंप दी जाएगी। उन्होंने मृतका के रिश्तेदारों से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि वह चाहती हैं कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट ले जाया जाए। इस घटना के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं।
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। सोमवार को राजधानी दिल्ली के भी कई अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल की। वहीं आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल ने इस्तीफा दे दिया है। आरोपी को घटनास्थल पर पाए गए ब्लूटूथ हेडफोन की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया था। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।