Hindi Newsदेश न्यूज़Doctor murder case Kangana Ranaut joins Mamata Banerjee in demanding CBI probe

डॉक्टर हत्याकांडः कंगना रनौत ने ममता बनर्जी से मिलाए सुर, सीबीआई जांच की मांग

  • कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में कंगना रनौत ने कहा है कि उम्मीद है कि इस घटना की सीबीआई जांच करवाई जाएगी और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 03:40 AM
share Share

कोलकाता के आरजी अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी और हत्या को लेकर बीजेपी सांसद और ऐक्टर कंगना रनौत ने कहा है कि सीबीआई से इस मामले की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बेहद बर्बर और समाज को डराने वाली हैं। मुझे उम्मीद है कि हत्यारे को कड़ी सजा दी जाएगी।

कंगना ने कहा, पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पताल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या का मामला बेहर खतरनाक और डरावना है। शुक्रवार सुबह अस्पताल के सेमीनार हॉल में महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव पाया गया था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। ऑटोप्सी में सामने आया है कि यौन शोषण के बाद उसकी हत्या की गई। मुझे उम्मीद है कि पूरी जांच के लिए मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाएगा और हत्यारे को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा था कि अगर एक सप्ताह में कोलकाता पुलिस जांच नहीं कर पाती तो सीबीआई को जांच सौंप दी जाएगी। उन्होंने मृतका के रिश्तेदारों से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि वह चाहती हैं कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट ले जाया जाए। इस घटना के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं।

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। सोमवार को राजधानी दिल्ली के भी कई अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल की। वहीं आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल ने इस्तीफा दे दिया है। आरोपी को घटनास्थल पर पाए गए ब्लूटूथ हेडफोन की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया था। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें