Hindi NewsIndia NewsDo not Control Me Why Jaya Bachchan Scolds Fellow Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi, Sparks Sindoor Row
‘आप मुझे कंट्रोल मत कीजिए’, RS में पास बैठीं शिवसेना सांसद को जया बच्चन ने क्यों झिड़का?

‘आप मुझे कंट्रोल मत कीजिए’, RS में पास बैठीं शिवसेना सांसद को जया बच्चन ने क्यों झिड़का?

संक्षेप: जया बच्चन ने राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेते हुए केंद्र सरकार से मांग की वह पहलगाम के पीड़ितों से माफी मांगे। बच्चन ने ऑपरेशन सिंदूर नाम रखे जाने पर भी सवाल उठाए और कहा कि जब सिंदूर उजड़ गया तो इस पर नाम क्यों रखा?

Wed, 30 July 2025 06:54 PMPramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

ऑपरेशन सिंदूर पर राज्यसभा में बुधवार (30 जुलाई) को दूसरे दिन भी चर्चा हुई। इस दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सरकार पर आम लोगों से छल करने का आरोप लगाते हुए मांग की कि उसे पहलगाम हमले के पीड़ितों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि जम्मू कश्मीर में सब कुछ सामान्य होने का दावा सरकार ने ही किया था। बच्चन ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर सवाल उठाकर विवाद भी खड़ा कर दिया। उन्होंने पूछा कि जब पहलगाम आतंकी हमले में इतनी सारी महिलाओं का "सिंदूर उजड़ गया" तो इसका नाम ऐसा क्यों रखा गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान राज्यसभा में बोलते हुए, जया बच्चन ने 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में मारे गए 26 निर्दोष लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान सबसे पहले पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा ‘‘यह अजीब सा लगता है कि आतंकियों ने किस तरह धर्म पूछ कर लोगों को उनके अपनों के सामने मार डाला।’’ उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों की पत्नियों, बहनों का सिंदूर तो उजड़ गया लेकिन सरकार ने जवाबी कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा। पता नहीं ऐसा नाम क्यों रखा?

आपने नाम 'सिंदूर' क्यों रखा?

सत्ता पक्ष को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा, "मैं आपको उन लेखकों के लिए बधाई देती हूँ जिन्हें आपने नियुक्त किया है। आप बड़े-बड़े नाम रखते हैं। आपने इसका नाम 'सिंदूर' क्यों रखा? सिंदूर तो उजड़ गया, मारे गए लोगों की पत्नियों का।" बच्चन अपने संबोधन के दौरान उस समय नाराज हो गईं, जब सत्ताधारी पार्टी के सांसदों ने उनके भाषण के बीच टोका-टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "या तो आप बोलें या मैं बोलूँगी। जब आप बोलते हैं, तो मैं बीच में नहीं बोलती। जब कोई महिला बोलती है, तो मैं कभी बीच में नहीं बोलती। इसलिए कृपया अपनी ज़ुबान पर काबू रखें।"

प्रियंका मुझे कंट्रोल मत कीजिए

इसी दौरान जब उनके बगल में बैठीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उन्हें शांत कराने की कोशिश कीं तो जया उन पर भी बिदक गईं। एक बार, सुश्री बच्चन के बगल में बैठीं शिवसेना (यूबीटी) जया ने कहा, "प्रियंका, मुझे कंट्रोल मत कीजिए।" इस पर प्रियंका चतुर्वेदी ने हँसती नजर आईं।

ये भी पढ़ें:खड़गे ने ऐसा क्या कह दिया कि जेपी नड्डा हो गए खफा, फिर खुद वापस लेने पड़ गए शब्द
ये भी पढ़ें:कान खोलकर सुन लें जयराम, मोदी-ट्रंप की नहीं हुई कोई बात; टोका तो भड़क गए जयशंकर
ये भी पढ़ें:बांधों की गाद तक नहीं हटा सकता था भारत, नेहरू की गलती बता मोदी ने खूब सुनाया
ये भी पढ़ें:'ट्रंप को झूठा कहें पीएम मोदी', राहुल गांधी का बयान बचकाना, सरकार का पलटवार

खुफिया विफलता पर सरकार से सवाल

समाजवादी पार्टी की सांसद ने पहलगाम आतंकी हमले के पीछे खुफिया विफलता पर सरकार से सवाल किया और कहा, "आपने लोगों का विश्वास तोड़ा है। पीड़ितों के परिवार आपको कभी माफ नहीं करेंगे।" जया ने कहा ‘‘अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में शांति होने, सब कुछ सामान्य होने का दावा किया गया था और तब पर्यटक वहां गए थे। लेकिन उन्हें वहां क्या मिला ? मौत...।’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने आम लोगों से छल किया और उसे पीड़ितों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि अगर वह जम्मू कश्मीर को लेकर बड़े-बड़े दावे नहीं करती तो वहां पर्यटक नहीं जाते और उनकी जान नहीं जाती।

विनम्र बनिए,देश के लोगों के मन में विश्वास जगाइए

जया ने कहा कि रक्षा मंत्री ने आत्मनिर्भरता की बात की है लेकिन अगर सरकार 26 लोगों की रक्षा नहीं कर पायी तो इस गोलाबारूद, हथियार बनाने की तैयारी किस काम की है। उन्होंने कहा ‘‘मानवता होनी चाहिए, गोला बारूद से कुछ नहीं होगा। हिंसा से कोई विवाद नहीं सुलझता। विनम्र बनिये और देश के लोगों के मन में विश्वास जगाइये कि आप उनकी रक्षा करेंगे।’’ (भाषा इनपुट्स के साथ)

Pramod Praveen

लेखक के बारे में

Pramod Praveen
भूगोल में पीएचडी और पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर उपाधि धारक। ईटीवी से बतौर प्रशिक्षु पत्रकार पत्रकारिता करियर की शुरुआत। कई हिंदी न्यूज़ चैनलों (इंडिया न्यूज, फोकस टीवी, साधना न्यूज) की लॉन्चिंग टीम का सदस्य और बतौर प्रोड्यूसर, सीनियर प्रोड्यूसर के रूप में काम करने के बाद डिजिटल पत्रकारिता में एक दशक से लंबे समय का कार्यानुभव। जनसत्ता, एनडीटीवी के बाद संप्रति हिन्दुस्तान लाइव में कार्यरत। समसामयिक घटनाओं और राजनीतिक जगत के अंदर की खबरों पर चिंतन-मंथन और लेखन समेत कुल डेढ़ दशक की पत्रकारिता में बहुआयामी भूमिका। कई संस्थानों में सियासी किस्सों का स्तंभकार और संपादन। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।