Did the US use Indian airspace to attack Iran What did the government say US ने ईरान पर हमला बोलने भारतीय हवाई क्षेत्र का किया इस्तेमाल? क्या बोली सरकार, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsDid the US use Indian airspace to attack Iran What did the government say

US ने ईरान पर हमला बोलने भारतीय हवाई क्षेत्र का किया इस्तेमाल? क्या बोली सरकार

अमेरिका ने परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए बंकर बम भी गिराए। इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ईरान ने कहा कि अमेरिका ने 'हद पार कर दी है।' ईरान की जवाबी कार्रवाई की धमकी के बीच व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष छिड़ने की आशंका है।

Nisarg Dixit भाषाMon, 23 June 2025 07:29 AM
share Share
Follow Us on
US ने ईरान पर हमला बोलने भारतीय हवाई क्षेत्र का किया इस्तेमाल? क्या बोली सरकार

इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध में अब अमेरिका भी कूद पड़ा है। अमेरिका ने रविवार तड़के तीन ईरानी परमाणु केंद्रों पर हमले किए। इसी बीच खबरें आने लगी कि अमेरिका ने इन हमलों को अंजाम देने के लिए भारत के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया है। हालांकि, अब भारत ने इन दावों को खारिज किया है।

भारत ने रविवार को कुछ सोशल मीडिया हैंडल के उन दावों को 'फर्जी' बताकर खारिज किया जिनमें कहा गया था कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने ईरान के खिलाफ हमले करने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया।

अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर बमबारी की तथा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि ईरान ने जवाबी कार्रवाई की तो वे और हमले करेंगे।

पीआईबी फैक्ट चेक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'कई सोशल मीडिया अकाउंट ने दावा किया है कि ऑपरेशन 'मिडनाइट हैमर' के दौरान ईरान के खिलाफ हमलों के लिए अमेरिका ने भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया। यह दावा फर्जी है।'

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करने वाले पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की फैक्ट चेक यूनिट ने कहा, 'ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के दौरान अमेरिका द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं किया गया।'

अमेरिका का ऐक्शन

अमेरिका ने परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए बंकर बम भी गिराए। इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ईरान ने कहा कि अमेरिका ने 'हद पार कर दी है।' ईरान की जवाबी कार्रवाई की धमकी के बीच व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष छिड़ने की आशंका है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान के प्रमुख परमाणु केंद्रों को 'पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है।'

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।