राहुल गांधी समेत 7 विपक्षी सांसदों को पाकिस्तान ने भेजे आम? BJP ने पूछे सवाल
- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, राहुल गांधी जी कुछ समय पहले कहे थे कि यूपी का आम उन्हें अच्छा नहीं लगता। पाकिस्तान ने उन्हें आम भेजा है। वहां का एम्बेसी ने। पाकिस्तान के आम के साथ-साथ और क्या-क्या चीज अच्छा लगता है, राहुल गांधी बताएं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पाकिस्तान से आम भेजे जाने की खबरों पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। भाजपा ने इसे पाकिस्तान के साथ 'नापाक' रिश्ता करार दिया है। दावा किया जा रहा है कि राहुल समेत 7 सांसदों को दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग की तरफ से आम के कार्टन पहुंचाए गए हैं। हालांकि, इसे लेकर कांग्रेस की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल के अलावा राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल, केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर, समाजवादी पार्टी सांसद एम नदवी, जियाउर रहमान बर्ग और इकरा हसन और गाजीपुर सांसद अफजल अंसारी को आम भेजे गए हैं। पुलवामा हमला के बाद से ही दोनों मुल्कों के बीच रिश्ते तल्ख हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं एक बात आपके माध्यम से देश को बताना चाहता हूं कि राहुल गांधी जी कुछ समय पहले कहे थे कि यूपी का आम उन्हें अच्छा नहीं लगता। पाकिस्तान ने उन्हें आम भेजा है। वहां का एम्बेसी ने। पाकिस्तान के आम के साथ-साथ और क्या-क्या चीज अच्छा लगता है, राहुल गांधी बताएं। क्या मोदी को हटाने का कोई नया मांगने गए हैं क्या पाकिस्तान से। पाकिस्तान से इनके नापाक रिश्ते हैं।'
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'जिनका प्रेम जहां पर है, वहां से आम आएंगे। कुछ लोगों को उत्तर प्रदेश के आम में खोट नजर आता था, वो स्वाद अच्छा नहीं लगता था...। उन्हें उत्तर प्रदेश के आम की मिठास उनको नजर नहीं आ रही, लेकिन पाकिस्तान के आम उनको कुछ ज्यादा पसंद आ रहे हैं। भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी आम भेजे जाने पर सवाल उठाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।