Coronavirus new Varient in Asia Twelve people test positive for Covid 19 in India एशिया में कोरोना ने नए वेरिएंट ने मचाई हलचल, भारत में इस जगह एक साथ मिले 12 मरीज; सरकार एलर्ट, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsCoronavirus new Varient in Asia Twelve people test positive for Covid 19 in India

एशिया में कोरोना ने नए वेरिएंट ने मचाई हलचल, भारत में इस जगह एक साथ मिले 12 मरीज; सरकार एलर्ट

थाईलैंड और सिंगापुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने बताया है कि भारत में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। वहीं मंगलवार को पुडुचेरी में 12 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

Jagriti Kumari पीटीआई, पुडुचेरीTue, 20 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
एशिया में कोरोना ने नए वेरिएंट ने मचाई हलचल, भारत में इस जगह एक साथ मिले 12 मरीज; सरकार एलर्ट

पांच साल पहले पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। एशियाई देशों में बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी सरकार इसे लेकर एलर्ट मोड पर है। इन सब के बीच पुडुचेरी में कोरोना के 12 एक्टिव केस मिले हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पुडुचेरी में 12 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक वी रविचंद्रन ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार खांसी और जुकाम के लक्षणों वाले व्यक्तियों की सतर्कता से जांच कर रहा है। लोगों से घबराने की अपील करते हुए रविचंद्रन ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया है कि कदिरकमम में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान और राजीव गांधी सरकारी बाल अस्पताल में कोविड-19 रोगियों के लिए चार बिस्तर रिजर्व कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गोरीमेदु में गवर्मेंट हॉस्पिटल फॉर चेस्ट डिजीज में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ छह बेड का एक वार्ड भी बनाया गया है।

सरकार ने की है समीक्षा

इस बीच स्वास्थ्य विभाग, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। विभाग ने सामान्य सर्दी, इन्फ्लूएंजा जैसी स्थिति और गंभीर श्वसन संक्रमण सहित अन्य संक्रमण के आंकड़ों की भी समीक्षा की है।

किस राज्य में कोरोना के कितने मरीज

बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में 12 मई से अब तक कोविड 19 के 164 मामले सामने आए हैं। वहीं मंगलवार को देश भर में 257 सक्रिय मामले थे। राज्यवार स्थिति की बात करें तो केरल में सबसे अधिक 69 मामले सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कर्नाटक में कोविड-19 के 8 नए मामले, गुजरात में 6 और दिल्ली में 3 मामले सामने आए। हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में एक-एक नया मामला सामने आया है।

ये भी पढ़ें:फिर पैर पसार रहा कोरोना, भारत में एक सप्ताह में इतने मामले; सरकार ने क्या बताया?

सरकार ने बढ़ते मामलों पर क्या कहा?

इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने सोमवार को एक बैठक में स्थिति की समीक्षा की है। बैठक के बाद यह कहा गया है कि कोविड-19 को लेकर फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। एक बयान जारी कर बताया गया, “19 मई 2025 तक, भारत में कोविड-19 के 257 सक्रिय मामले हैं। देश की बड़ी आबादी को देखते हुए यह आंकड़ा बहुत कम है। इनमें से लगभग सभी मामले गंभीर नहीं हैं और मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत भी नहीं है।"

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।