Hindi Newsदेश न्यूज़Controversy over the statement of Mahatma Gandhis grandson Tushar said RSS is spreading cancer in the country

RSS फैला रहा है कैंसर, महात्मा गांधी के पोते के बयान पर बढ़ा विवाद

  • गांधीवादी गोपीनाथन नायर की प्रतिमा के अनावरण के दौरान केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के नेयट्टिनकारा में जमकर बवाल हुआ। उस दौरान तुषार के बयान को लेकर संघ के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 06:52 AM
share Share
Follow Us on
RSS फैला रहा है कैंसर, महात्मा गांधी के पोते के बयान पर बढ़ा विवाद

महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी के बयान पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान RSS यानी राष्ट्रीय स्वयं सेवक को 'कैंसर फैलाने' वाला बता दिया था। इस टिप्पणी के बाद से ही संघ कार्यकर्ता उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इधर, गांधी लगातार अपने बयान पर अड़े हुए हैं और संघ उनके बयान को वापस लेने और माफी जारी करने की मांग कर रहा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गांधीवादी गोपीनाथन नायर की प्रतिमा के अनावरण के दौरान केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के नेयट्टिनकारा में जमकर बवाल हुआ। उस दौरान तुषार के बयान को लेकर संघ के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम नायर के आवास टीबी जंक्शन पर हो रहा था।

रिपोर्ट के अनुसार, तुषार ने कहा था, 'देश की आत्मा कैंसर से ग्रस्त है और संघ परिवार इसे फैला रहा है।' वह अपने बयान पर अड़े हुए हैं और कार्यक्रम से लौटने के दौरान उन्होंने 'जय गांधी' का नारा भी लगाया। इधर, संघ कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह अपना बयान वापस ले और माफी मांगें। प्रदर्शनकारियों ने उस दौरान उनकी कार का रास्ता रोका और जमकर नारेबाजी की।

इसके जवाब में तुषार भी लगातार 'गांधी अमर रहें' जैसे नारे लगाते रहे। कांग्रेस ने भी संघ और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की निंदा की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सुधाकरण ने इस मामले में चुप्पी पर राज्य की CPM सरकार पर भी सवाल उठाए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें