Hindi NewsIndia NewsCongress to P Chidambaram Operation Blue Star statement Rashid Alvi says case against him still pending

उन पर अभी केस बाकी हैं; चिदंबरम के ऑपरेशन ब्लू स्टार वाले बयान पर भड़के कांग्रेस नेता

संक्षेप: P Chidambaram Operation Blue Star: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि यह समझ नहीं आता कि आखिर 50 साल पुरानी घटना को लेकर इस तरह की टिप्पणी करने का क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि चिदंबरम पर अभी कई केस दर्ज हैं, ऐसे में क्या उन पर किसी तरह का दबाव बनाया जा रहा है?

Sun, 12 Oct 2025 04:58 PMUpendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
उन पर अभी केस बाकी हैं; चिदंबरम के ऑपरेशन ब्लू स्टार वाले बयान पर भड़के कांग्रेस नेता

पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार पर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस पार्टी भड़क गई है। मुख्य विपक्षी दल की तरफ से मोर्चा संभालते हुए वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री द्वारा लगातार ऐसी बयानबाजी की जा रही है, जो उनके बारे में आशंका पैदा कर रही है। चिदंबरम पर चलते आपराधिक मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का आश्चर्य है कि क्या उनके ऊपर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। क्योंकि भाजपा कैसे 11 साल से देश को बर्बाद कर रही है, इसकी बजाय वह 50 साल पुरानी घटना की बात कर रहे हैं।

एएनआई से बात करते हुए अल्वी ने कहा, "ऑपरेशन ब्लू स्टार सही था या गलत था, यह अलग बात है। लेकिन पी चिदंबरण को 50 साल पुरानी घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी और इंदिरा गांधी पर हमला करने की क्या जरूरत है? आखिर इस तरीके का दावा करने की क्या जरूरत है कि उन्होंने उस वक्त जो कदम उठाया वह गलत था?"

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने चिदंबरम पर भाजपा की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह (चिदंबरम) वही कर रहे हैं, जो भाजपा और प्रधानमंत्री कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। चिदंबरम जिस तरीके से बार-बार कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं, वह कई आशंकाओं को जन्म देता है। उनके खिलाफ अभी भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे में मुझे आश्चर्य है कि क्या उनके ऊपर कांग्रेस को निशाना बनाने को लेकर किसी तरह का दबाव बनाया जा रहा है? क्योंकि आखिर आज के समय में यह कहने की जरूरत क्या है कि इंदिरा गांधी ऑपरेशन ब्लू स्टार के लिए जिम्मेदार थीं और उन्हें इसके लिए अपनी जान देनी पड़ी? मुझे समझ नहीं आ रहा कि पिछले 11 सालों में भाजपा की कमियों को उजागर करने के बजाय चिदंबरम ऐसा क्यों कर रहे हैं? यह बताने के बजाय कि भाजपा पूरे देश को कैसे बर्बाद कर रही है, वह कांग्रेस पार्टी की कमियों की ओर इशारा कर रहे हैं। यह गलत है।"

Upendra Thapak

लेखक के बारे में

Upendra Thapak
उपेन्द्र पिछले कुछ समय से लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (2023-24 बैच) से पूरी की है। इससे पहले भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।