
अच्छे कप्तान सीजफायर... एशिया कप जीत को लेकर PM मोदी के बधाई संदेश पर कांग्रेस का तंज
संक्षेप: India Asia Cup win: एशिया कप जीतने पर पीएम मोदी द्वारा दिए गए बधाई संदेश को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि क्रिकेट की तुलना युद्ध के मैदान से करना ठीक नहीं है।
एशिया कप में टीम इंडिया की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद पीएम मोदी द्वारा दिए गए बधाई संदेश की चर्चा देश-विदेश में हो रही है। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी, कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस बधाई संदेश के ऊपर तंज कसा है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि क्रिकेट या किसी भी अन्य खेल की तुलना युद्ध के मैदान से करना सही नहीं है। इतना ही नहीं पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद किए गए युद्ध विराम पर भी तंज कसते हुए कहा कि 'अच्छे कप्तान किसी थर्ड अंपायर के कहने पर सीजफायर नहीं करते हैं।'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पीएम मोदी के पोस्ट को रिपोस्ट करके अपनी बात लिखी। उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री जी, पहली बात तो एक क्रिकेट मैच की तुलना युद्ध के मैदान से करना ठीक नहीं है। दूसरी बात, अगर आपने तुलना कर ही दी है तो आपको भारतीय टीम से यह सीखने की जरूरत है कि जब जीत के करीब हो तो किसी थर्ड अंपायर के कहने पर अच्छे कप्तान सीजफायर नहीं करते।"
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता का यह तंज मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष और उसके बाद युद्ध विराम को लेकर था। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप लगातार इस बात का दावा करते रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध को रुकवा दिया। हालांकि भारत ट्रंप के इस दावे को शुरुआती दिनों से ही पूरी तरह से खारिज करता रहा है।
आपको बता दें पीएम मोदी ने एशिया कप में भारतीय टीम की जीत को लेकर अनोखे अंदाज में बधाई दी थी। पीएम मोदी ने लिखा, "क्रिकेट के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर। यहां भी परिणाम वही रहा... भारत जीत गया।" सत्ता पक्ष के बाकी नेताओं ने भी इसी अंदाज में पोस्ट करके टीम इंडिया को बधाई दी थी। हालांकि पीएम मोदी के इस ट्वीट पर पड़ोसी देश पाकिस्तान में काफी खलबली मच गई है।
इससे पहले भारतीय टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को धमाकेदार तरीके से शिकस्त दी। लेकिन पहले बाकी मुकाबलों की तरह यह मुकाबला भी कंट्रोवर्सी से भरा रहा। पहले टॉस के दौरान दोनों कप्तानों से हाथ नहीं मिलाया और न ही भारतीय टीम ने ट्रॉफी के साथ फोटोशूट करवाया। इसके बाद भारतीय टीम और पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों के बीच मैच के दौरान गरमा गरमी का माहौल भी बना। बाद में जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान सरकार में मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद नकवी ट्रॉफी के साथ अंदर चले गए। भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही अपनी जीत का जश्न मनाया।





