Hindi NewsIndia NewsCongress slams EC on SIR couldnt tell how many non citizens removed from voter list
हिम्मत हैं तो बताएं, बिहार में SIR पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दे दी चुनौती

हिम्मत हैं तो बताएं, बिहार में SIR पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दे दी चुनौती

संक्षेप: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग की हिम्मत नहीं है कि वह बता दे कि बिहार में कितने लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं जो कि भारत के नागरिक नहीं हैं।

Tue, 7 Oct 2025 01:54 PMAnkit Ojha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में चलाई गई मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया पूर्णता, समानता और सटीकता के मोर्चों पर विफल रही है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि आयोग के पास देश को यह बताने की ईमानदारी या साहस नहीं है कि बिहार में कितने ऐसे लोगों के नाम हटाए गए हैं जो भारत के नागरिक नहीं हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया था कि मृत्यु होने, भारतीय नागरिक नहीं होने, प्रवासन और नाम के दोहराव के कारण बिहार की मतदाता सूची से 69 लाख नाम हटाए गए। हालांकि उन्होंने इनके अलग-अलग आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए। रमेश ने एक लेख साझा करते हुए 'एक्स' पर पोस्ट किया, "बिहार में एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज फिर शुरू हो रही है। इस बेहतरीन विश्लेषण से पता चलता है कि निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए पूरे एसआईआर अभ्यास पूर्णता, समानता और सटीकता... इन तीनों मोर्चों पर विफल रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "जो लोग देश के नागरिक नहीं हैं, उनका नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए एसआईआर की आवश्यकता के बारे में बहुत कुछ कहा गया था। आयोग के पास देश को यह बताने की ईमानदारी या साहस नहीं है कि बिहार में कितने ऐसे लोगों के नाम हटाए गए हैं जो भारत के नागरिक नहीं हैं।"

रमेश के अनुसार, यदि आयोग ने ऐसा किया होता, तो यह पहले से भी अधिक उजागर हो गया होता। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट एसआईआर मामले में सुनवाई भी करने वाला है। इससे पहले 8 सितंबर को कोर्ट ने कहा था कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए आधार कार्ड और 12वीं के प्रमाणपत्र को भी माने। वहीं चुनाव आयोग का कहना है कि 22 साल के बाद वोटर लिस्ट में असली सुधार हुआ है। बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में करवाया जाएगा और परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे।

Ankit Ojha

लेखक के बारे में

Ankit Ojha
अंकित ओझा पिछले 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अंकित ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से स्नातक के बाद IIMC नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेस्क पर कार्य करने का उनके पास अनुभव है। इसके अलावा बिजनेस और अन्य क्षेत्रों की भी समझ रखते हैं। हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी और उर्दू का भी ज्ञान है। डिजिटल के साथ ही रेडियो और टीवी के लिए भी काम कर चुके हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।