Hindi NewsIndia NewsCongress leader taunts Shashi Tharoor post says hunters accept patriotism like wings
शशि थरूर की पोस्ट पर कांग्रेस नेता का तंज, कहा- शिकारी देशभक्ति को पंख की तरह…

शशि थरूर की पोस्ट पर कांग्रेस नेता का तंज, कहा- शिकारी देशभक्ति को पंख की तरह…

संक्षेप: Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर को लेकर कांग्रेस नेताओं के तंज बढ़ते जा रहे हैं। कांग्रेस सांसद मणिकम ने थरूर की सोशल मीडिया पोस्ट पर तंज कसते हुए कहा कि आसमान में उड़ना अच्छा है लेकिन आसमान शिकारियों से भरा हुआ है।

Thu, 26 June 2025 05:15 PMUpendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर और कांग्रेस पार्टी के बीच में तनातनी बढ़ती हुई नजर आ रही है। भले ही कांग्रेस पार्टी के बड़े और नामी नेता इस मामले पर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हों लेकिन कई नेता है, जो लगातार थरूर के ऊपर सवाल उठा रहे हैं। शशि थरूर द्वारा की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने तंज कसा, जिससे एक बार फिर से थरूर और कांग्रेस पार्टी के बीच में तनाव की खबरों ने जोर पकड़ लिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद मणिकम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "उड़ने के लिए अनुमति मत मांगो। पक्षियों को उड़ने के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं होती.. लेकिन आज के समय में स्वतंत्र पक्षी को भी आसमान देखना चाहिए.. बाज, गिद्ध और चील हमेशा शिकार करते रहते हैं। स्वतंत्रता मुफ्त में नहीं है. खासकर तब, जब शिकारी देशभक्ति को पंख की तरह पहनते हैं।" मणिकम ने इसके साथ ही पक्षियों की तस्वीरों को भी लगाया।

मणिकम का यह प्रतिक्रिया केरल कांग्रेस सांसद शशि थरूर के एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद आई है। इसमें थरूर ने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिस पर लिखा था, "उड़ने के लिए अनुमति मत मांगो। पंख तुम्हारे हैं और आसमान किसी का नहीं है।"

थरूर की इस पोस्ट के बाद यह अंदाजा लगना शुरू हो गया था कि क्या थरूर कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि खुद थरूर ने इन बातों को कोरी अफवाहें करार दिया है। दरअसल, थरूर को लेकर कांग्रेस का मन ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही खराब नजर आ रहा है। थरूर का मोदी सरकार को लेकर नरम नीति अपनाना कांग्रेस के लिए एक परेशानी का सबब बनकर सामने आई है, इसके बाद से ही थरूर और कांग्रेस के तमाम नेताओं के बीच में कटाक्ष का दौर चल रहा है।

ये भी पढ़ें:सिर्फ अंग्रेजी के धुरंधर नहीं थरूर, फ्रेंच में भी फ्लुएंट;पाक पर रूस से तीखी बात
ये भी पढ़ें:कुछ लोगों के लिए देश से पहले मोदी; खरगे ने कसा तीखा तंज तो शशि थरूर का भी जवाब
Upendra Thapak

लेखक के बारे में

Upendra Thapak
उपेन्द्र पिछले कुछ समय से लाइव हिन्दुस्तान के साथ बतौर ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता की पढ़ाई भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली (2023-24 बैच) से पूरी की है। इससे पहले भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया। मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले हैं। अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, राजनीति के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।