Hindi NewsIndia Newscongress attacks amit shah over muslims statement said two weapons developed by bjp
बीजेपी ने बना लिए दो स्वदेशी हथियार, मुस्लिमों पर अमित शाह के बयान के बाद कांग्रेस का हमला

बीजेपी ने बना लिए दो स्वदेशी हथियार, मुस्लिमों पर अमित शाह के बयान के बाद कांग्रेस का हमला

संक्षेप: गृह मंत्री अमित शाह की घुसपैठ संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ध्रुवीकरण के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है। 

Sun, 12 Oct 2025 10:26 AMAnkit Ojha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

कांग्रेस ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह पर घुसपैठ संबंधी उनकी एक टिप्पणी को लेकर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ध्रुवीकरण के लिए व्यापक दुष्प्रचार का सहारा ले रहे हैं। शाह ने शुक्रवार को दावा किया था कि कुछ राजनीतिक दल घुसपैठियों को वोट बैंक की तरह देखते हैं। उन्होंने यह सवाल भी किया था कि गुजरात और राजस्थान की सीमाओं पर घुसपैठ क्यों नहीं होती?

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शाह ने यह टिप्पणी ‘दैनिक जागरण’ के पूर्व प्रधान संपादक नरेंद्र मोहन की स्मृति में आयोजित एक व्याख्यान में की। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शाह पर निशाना साधते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘वह स्वदेशी रूप से विकसित जनसंहारक हथियार - 'वेपन ऑफ मास डिसइनफॉरमेशन' (व्यापक दुष्प्रचार वाले हथियार) और साथ ही एक ‘वेपन ऑफ इंटीमीडिट्री मास पोलराइजेशन’ (धमकी वाले व्यापक ध्रुवीकरण के हथियार) का इस्तेमाल कर रहे हैं।’

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने भी शाह पर हमला बोला। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सहकारिता मंत्री ने 10 अक्टूबर को हिंदू-मुस्लिम विवाद को हवा देने और आगामी चुनावों से पहले मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए बेहद आपत्तिजनक बात कही। उन्होंने ‘एक्स’ पर मुसलमानों की बढ़ती आबादी का हवाला देकर यह संकेत दिया कि भारत में व्यापक ‘मुस्लिम घुसपैठ’ हो रही है।’

खेड़ा ने कहा, ‘इस स्थिति में एक तार्किक सवाल यह है कि अगर मुस्लिम आबादी, जैसा कि वह दावा करते हैं, ‘घुसपैठ के कारण’ बढ़ी है, तो गृह मंत्री पिछले 11 साल से क्या कर रहे थे?’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें जल्दी ही एहसास हो गया कि वह गृह मंत्री भी हैं और मुसलमानों पर निशाना साधने वाला उनकी चाल उल्टी पड़ गई। इसलिए, उनका पोस्ट तुरंत हटा दिया गया।

खेड़ा ने कहा, ‘लेकिन इससे सच्चाई नहीं मिटती कि 2005-2013 के बीच, कांग्रेस सरकारों ने 88,792 बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित किया। भाजपा शासन में 11 वर्षों में 10,000 से भी कम लोगों को निर्वासित किया गया है। फिर भी, हमने कभी शेखी नहीं बघारी और भाजपा कभी चुप नहीं रहेगी।’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि खाली बर्तन ज्यादा खड़कते हैं।

Ankit Ojha

लेखक के बारे में

Ankit Ojha
अंकित ओझा पिछले 8 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। अंकित ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से स्नातक के बाद IIMC नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है। राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय डेस्क पर कार्य करने का उनके पास अनुभव है। इसके अलावा बिजनेस और अन्य क्षेत्रों की भी समझ रखते हैं। हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही पंजाबी और उर्दू का भी ज्ञान है। डिजिटल के साथ ही रेडियो और टीवी के लिए भी काम कर चुके हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।