Hindi Newsदेश न्यूज़CM Mamata Banerjee anger on politics over Kolkata rape and murder case said Trying to pull Bangladesh here

बंगाल को बांग्लादेश बना देंगे क्या... कोलकाता रेप एंड मर्डर मामले में क्यों आगबबूला ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में सभी कदम उठाए गए हैं, फिर भी दुर्भावनापूर्ण अभियान जारी है। इस मामले में विरोध प्रदर्शन पर ममता ने कहा कि आप मुझे गाली देने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल को गाली न दें। उन्होंने कहा कि बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे।

बंगाल को बांग्लादेश बना देंगे क्या... कोलकाता रेप एंड मर्डर मामले में क्यों आगबबूला ममता बनर्जी
Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताWed, 14 Aug 2024 02:26 PM
share Share

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के रेप एंड मर्डर मामले में हो रही राजनीति पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगबबूला हो उठी हैं। बुधवार को उन्होंने इस मामले पर सस्ती राजनीति करने के लिए राजनीतिक दलों की आलोचना की। उन्होंने कहा, “(महिला के) परिवार के साथ खड़े होने के बजाय, सीपीआई (एम) और भाजपा सस्ती राजनीति में लिप्त हैं। उन्हें लगता है कि वे बंगाल को बांग्लादेश बना सकते हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं, मैं सत्ता की लालची नहीं हूं, ऐसा हरगिज होने नहीं दूंगी।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में सभी कदम उठाए गए हैं, फिर भी दुर्भावनापूर्ण अभियान जारी है। इस मामलेमें हो रहे विरोध प्रदर्शन पर ममता ने कहा, "आप मुझे गाली देने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल को गाली न दें।" उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच में सरकार सीबीआई को पूरा सहयोग देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भी चाहती हैं कि ये मामला जल्द सुलझे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि माकपा और भाजपा बंगाल में सत्ता हथियाने के लिए बांग्लादेश जैसा प्रदर्शन आयोजित करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से काम पर लौटने की भी अपील की है। उन्होंने इस मामले से निपटने में बंगाल सरकार की आलोचना करने वालों पर भी पलटवार किया और कहा कि उन्होंने खुद रात भर मामले की निगरानी की और अपराध के बारे में पता चलते ही पुलिस आयुक्त और महिला के माता-पिता से बात की। ममता बनर्जी ने पूछा, "इस केस में हमने क्या कार्रवाई नहीं की?"

सीएम ने कहा, “हमने क्या नहीं किया? हमने क्या कार्रवाई नहीं की? जैसे ही मुझे घटना के बारे में पता चला, मैंने पुलिस आयुक्त से बात की और (महिला के) माता-पिता से बात की। दाह संस्कार होने तक मैं पुलिस के संपर्क में थी। पुलिस ने हत्यारे को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित माता-पिता से कहा है कि बलात्कारी को फांसी दी जाएगी और मैं इस पर अभी भी कायम हूं।"

इससे पहले भाजपा के सैंकड़ों समर्थकों ने सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक से कथित तौर पर बलात्कार और उसकी हत्या के खिलाफ में बुधवार को मार्च निकाला। भाजपा समर्थकों में अधिकतर महिलाएं थीं, जिन्होंने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग बनर्जी के पास हैं। प्रदर्शनकारियों ने पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने भी रैली में भाग लिया। शहर के उत्तरी भाग में कॉलेज स्क्वायर से शुरू हुआ यह मार्च आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में समाप्त हुआ, जहां शुक्रवार को वह वीभत्स घटना हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें