Hindi NewsIndia NewsChirag reduced his demand, but demanded these seats BJP offered RS and MLC seats
चिराग ने घटाई डिमांड, लेकिन कर दी इन सीटों की मांग; BJP ने दिया RS और MLC का ऑफर

चिराग ने घटाई डिमांड, लेकिन कर दी इन सीटों की मांग; BJP ने दिया RS और MLC का ऑफर

संक्षेप: एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध बना हुआ है क्योंकि एलजेपी (रामविलास) ने कुछ ऐसी सीटों की मांग की है जो फिलहाल भाजपा, जनता दल (यूनाइटेड) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के कब्जे में हैं।

Fri, 10 Oct 2025 08:17 AMHimanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

NDA Seat Sharing in Bihar: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी सीटों की मांग घटाकर अब 35 सीटों की लिस्ट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सौंप दी है। पहले उन्होंने 40 सीटों की मांग की थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने अपने एनडीए सहयोगी को 26 सीटों का प्रस्ताव दिया है और साथ ही भविष्य में एक विधान परिषद (एमएलसी) और राज्यसभा सीट देने का आश्वासन भी दिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

चिराग पासवान अपने दल के प्रभाव वाले पांच लोकसभा क्षेत्रों, जैसे कि हाजीपुर, जमुई, वैशाली, खगड़िया और समस्तीपुरमें क म से कम दो-दो विधानसभा सीटों की मांग पर अड़े हैं।

इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा है कि एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध बना हुआ है क्योंकि एलजेपी (रामविलास) ने कुछ ऐसी सीटों की मांग की है जो फिलहाल भाजपा, जनता दल (यूनाइटेड) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के कब्जे में हैं। इनमें गोविंदगंज, मटिहानी और सिकंदरा सीटें शामिल हैं।

एलजेपी गोविंदगंज सीट से अपने प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को उतारना चाहती है, जबकि भाजपा इस पर सहमत नहीं है। वहीं, चिराग ने भ्रमपुर सीट से हुलास पांडे को उम्मीदवार बनाने की मांग की है, लेकिन भाजपा चाहती है कि वहां से उसके नेता संतोष राय चुनाव लड़ें।

चिराग की सूची में जिन प्रमुख सीटों के नाम शामिल हैं, उनमें महनार और महुआ (हाजीपुर), मुरवा (समस्तीपुर), अलौली (खगड़िया), भागलपुर सदर, बख्तियारपुर, फतुहा (पटना), अत्री (गया), ओबरा (औरंगाबाद) तथा शेखपुरा, अरवल और जहानाबाद जैसी सीटें शामिल हैं।

एलजेपी (रामविलास) के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “हमने अपनी मांग घटाई है, लेकिन हम उन्हीं सीटों की बात कर रहे हैं जहां हमारी पकड़ और जीत की संभावना ज्यादा है। उदाहरण के लिए हमने 2020 के विधानसभा चुनाव में मटिहानी सीट जीती थी, लेकिन हमारे विधायक राजकुमार सिंह बाद में जेडीयू में शामिल हो गए। वह सीट हमारी है और हम उसे फिर चाहते हैं।”

सूत्रों के अनुसार, जेडीयू और भाजपा दोनों कम से कम 100-100 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 10 से कम सीटों पर समझौता करने की संभावना है। दूसरी ओर, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अब भी अपनी 15 सीटों की मांग पर अड़े हैं और उन्होंने कहा है कि यदि मांग नहीं मानी गई तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Himanshu Jha

लेखक के बारे में

Himanshu Jha
कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रैजुएट हिमांशु शेखर झा करीब 9 वर्षों से बतौर डिजिटल मीडिया पत्रकार अपनी सेवा दे रहे हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश के अलावा राष्ट्रीय राजनीति पर अच्छी पकड़ है। दिसंबर 2019 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूज-18 और जी न्यूज जैसे मीडिया हाउस में भी काम कर चुके हैं। हिमांशु बिहार के दरभंगा जिला के निवासी हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।