Hindi Newsदेश न्यूज़Child wants chicken and biryani instead of upma in Anganwadi Kerala government

आंगनवाड़ी में चिकन और बिरयानी चाहता है बच्चा, केरल सरकार बदलेगी मेन्यू

  • शंकु, उसकी मां और आंगनवाड़ी कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मंत्री ने कहा, 'शंकु के सुझाव को ध्यान में रखते हुए व्यंजन सूची की समीक्षा की जाएगी।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on
आंगनवाड़ी में चिकन और बिरयानी चाहता है बच्चा, केरल सरकार बदलेगी मेन्यू

एक आंगनवाड़ी केंद्र में उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई मांगने वाले एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब खबर है कि इस वीडियो पर केरल सरकार की भी नजर पड़ी है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि ऐसे बाल देखभाल केंद्रों की व्यंजन या मेन्यू सूची में बदलाव किए जा सकते हैं।

राज्य की स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार को अपने 'फेसबुक' पेज पर शंकु नामक एक बच्चे का वीडियो साझा किया, जिसमें वह इस तरह का अनुरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी की व्यंजन सूची में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चे ने मासूमियत में यह अनुरोध किया है और इस पर विचार किया जा रहा है।

शंकु, उसकी मां और आंगनवाड़ी कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मंत्री ने कहा, 'शंकु के सुझाव को ध्यान में रखते हुए व्यंजन सूची की समीक्षा की जाएगी।' जॉर्ज ने बताया कि बच्चों को पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के लिए आंगनवाड़ियों के माध्यम सेN विभिन्न प्रकार के भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं।

वीडियो में टोपी पहने हुए बच्चे को मासूमियत से अपनी मां से कहते हुए सुना जा सकता है, 'मुझे आंगनवाड़ी में उपमा की जगह 'बिरनानी' (बिरयानी) और 'पोरिचा कोझी' (चिकन फ्राई) चाहिए।'

उनकी मां ने बताया कि घर पर बिरयानी खाते समय उन्होंने यह वीडियो बनाया और फिर इसे सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद यह व्यापक रूप से प्रसारित हो गया।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें