Hindi NewsIndia NewsCentral government approves pilgrimage to Nankana Sahib 3000 Sikh pilgrims to Pakistan
केंद्र सरकार ने दी ननकाना साहिब के लिए यात्रा की मंजूरी, 3,000 सिख श्रद्धालु जाएंगे पाकिस्तान

केंद्र सरकार ने दी ननकाना साहिब के लिए यात्रा की मंजूरी, 3,000 सिख श्रद्धालु जाएंगे पाकिस्तान

संक्षेप: केंद्र सरकार ने साफ किया है कि केवल एसजीपीसी और डीएसजीएमसी के रजिस्टर्ड 3000 सिख श्रद्धालु ही पाकिस्तान जा सकेंगे। अन्य संस्थाओं या व्यक्तिगत स्तर पर कोई जत्था नहीं भेजा जा सकेगा।

Thu, 2 Oct 2025 10:17 PMMadan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान में श्री गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान पवित्र गुरुद्वारा ननकाना साहिब के लिए सिख तीर्थयात्रियों को जाने की अनुमति दे दी है। मई में ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते यह धार्मिक यात्रा कुछ समय से बंद थी। अब सिख श्रद्धालुओं को फिर ननकाना साहिब के दर्शन का ऐतिहासिक अवसर मिलेगा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम से 3,000 श्रद्धालु नवंबर में अटारी सीमा के रास्ते पाकिस्तान जाएंगे। यह जत्था श्री गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान ननकाना साहिब सहित पाकिस्तान के अन्य ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन करेगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

10 दिन का वीजा मिलेगा

केंद्रीय गृह मंत्रालय जत्थे को 10 दिन का वीजा देगा और जत्था भारत-पाक अटारी सीमा से जाएगा। जारी आदेश के मुताबिक यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम से पासपोर्ट बनवाना जरूरी होगा। हालांकि इस पर आधिकारिक बयान आना बाकी है, लेकिन दोनों समितियों को इस बारे में सूचना दे दी गई है। केंद्र सरकार ने साफ किया है कि केवल एसजीपीसी और डीएसजीएमसी के रजिस्टर्ड 3000 सिख श्रद्धालु ही पाकिस्तान जा सकेंगे। अन्य संस्थाओं या व्यक्तिगत स्तर पर कोई जत्था नहीं भेजा जा सकेगा। दोनों समितियों को अपने-अपने राज्यों के गृह विभाग को श्रद्धालुओं की सूची भेजनी होगी। इसके बाद केंद्र की मंजूरी पर दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग वीजा जारी करेगा।

यात्रा बंद करन से सिख संगठनों में था रोष

पहले केंद्र सरकार ने नवंबर में गुरु नानक देव जी की जयंती पर ननकाना साहिब यात्रा को मंजूरी नहीं दी थी। गृह मंत्रालय ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को पत्र भेजकर भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति का हवाला दिया था। इससे सिखों में रोष ​था। सिख ​धार्मिक संगठन और कई राजनीतिक पार्टियां इस रोक को हटाने की मांग कर रही थी। एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने इस फैसले को सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं पर चोट करार देते हुए कहा कि भारत व पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेलने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन हमें अपने धार्मिक स्थलों पर जाकर माथा टेकने की अनुमति नहीं मिल सकती। उन्होंने केंद्र से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की थी।

रिपोर्ट: मोनी देवी

Madan Tiwari

लेखक के बारे में

Madan Tiwari

लखनऊ के रहने वाले मदन को डिजिटल मीडिया में आठ साल से अधिक का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान में यह दूसरी पारी है। राजनीतिक विषयों पर लिखने में अधिक रुचि है। नेशनल, इंटरनेशनल, स्पोर्ट्स, यूटीलिटी, एजुकेशन समेत विभिन्न बीट्स में काम किया है। लगभग सभी प्रमुख अखबारों के संपादकीय पृष्ठ पर 200 से अधिक आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं। खाली समय में लॉन टेनिस खेलना पसंद है।

और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।