आर्मी जवान की पत्नी का यौन शोषण करता था ब्रिगेडियर, मुकदमा दर्ज
- मेघालय में पुलिस ने आर्मी के ब्रिगेडियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अफसर पर अपने जूनियर सहयोगी की पत्नी का यौन शोषण का आरोप है।

मेघालय पुलिस ने सेना के ब्रिगेडियर के खिलाफ अपने जूनियर सहयोगी की पत्नी का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह घटना शिलॉन्ग स्थित ऑफिसर्स मेस में हुई थी, जिसकी पुष्टि पुलिस ने गुरुवार को की।
ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम ने बताया कि आरोपी ब्रिगेडियर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 75(2) (यौन उत्पीड़न), धारा 79 (महिला की मर्यादा का अपमान), और धारा 351 (आपराधिक धमकी) शामिल हैं।
घटना कब हुई और पुलिस का ऐक्शन
यह कथित घटना 10 मार्च की शाम को घटी, जिसके बाद पीड़िता ने मदनरटिंग पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने इस मामले की गहन जांच के लिए एक अधिकारी नियुक्त किया है। जांच के दौरान बयानों को दर्ज करने और साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।