Bodies of 3 members of the same family found in a Fortuner all had bullet marks on their heads फार्च्यूनर में मिलीं एक ही परिवार के 3 लोगों की लाश, सभी के सिर पर गोली के निशान, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsBodies of 3 members of the same family found in a Fortuner all had bullet marks on their heads

फार्च्यूनर में मिलीं एक ही परिवार के 3 लोगों की लाश, सभी के सिर पर गोली के निशान

मृतक संदीप सिंह के हाथ में पिस्टल थी और तीनों के सिर पर गोली के निशान थे। इससे ऐसा लगता है कि संदीप ने पहले अपनी पत्नी मनदीप कौर और बेटे अभय को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 June 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
फार्च्यूनर में मिलीं एक ही परिवार के 3 लोगों की लाश, सभी के सिर पर गोली के निशान

मोहाली में बनूड़-तेपला रोड पर गांव चंगेरा में खेतों के पास खड़ी एक फार्च्यूनर गाड़ी में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। जब खेत में ट्यूबवेल लगाने के लिए कुछ लोग पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी के अंदर शव देखे और तुरंत बनूड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। गाड़ी के अंदर एक पुरुष, एक महिला और एक किशोर की लाश बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

डीएसपी राजपुरा मंजीत सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतकों की पहचान 45 साल के संदीप सिंह, उसकी पत्नी 42 वर्षीय मनदीप कौर और 15 साल के बेटे अभय के रूप में हुई है। मृतक संदीप सिंह मूलरूप से बठिंडा के गांव सिखवाला का रहने वाला था। लंबे समय तक परिवार के साथ गुरुग्राम में रहने के बाद वह तीन साल पहले मोहाली के सेक्टर-109 की एमार सोसाइटी में शिफ्ट हुआ था।

मृतक संदीप सिंह के हाथ में पिस्टल थी और तीनों के सिर पर गोली के निशान थे। इससे ऐसा लगता है कि संदीप ने पहले अपनी पत्नी मनदीप कौर और बेटे अभय को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था संदीप

संदीप सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। संदीप के रिश्तेदार अमरिंदर सिंह ने बताया कि संदीप कभी इस तरह का कदम उठा सकता है, इसका अंदाजा नहीं था। उसका एक भाई बठिंडा में रहता है, जबकि बहन अमेरिका में है। परिवार खुशहाल जीवन जी रहा था। अभी तक इस घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी मंजीत सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और वह बठिंडा से बनूड़ के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके साथ ही पुलिस मोहाली के सेक्टर-109 स्थित संदीप के आवास की भी तलाशी लेगी, ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का कोई सुराग मिल सके।

पंचकूला में एक ही परिवार के सात लोगों ने की थी सामूहिक आत्महत्या

मई के आखिरी सप्ताह में हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या की थी। उन्होंने यह आत्महत्या गाड़ी के अंदर की थी। यह लोग पंचकूला में एक किराए के मकान में रह रहे थे और मूलरूप से हिसार निवासी थे। मरने वालों में प्रवीण मित्तल, उसकी पत्नी रीना, मां विमला पिता देशराज, जुड़वां बेटी हिमशिखा, डेलिशा और बेटे हार्दिक के रूप में हुई थी। प्रवीण मित्तल ने देहरादून में टूर एंड ट्रेवल्स का कारोबार किया शुरू किया था, जिसमें उसे घाटा हुआ था। इस कारण वह कर्ज के बोझ में डूब गया था और परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली थी।

रिपोर्ट: मोनी देवी

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।