Hindi Newsदेश न्यूज़bjp shares photos of manmohan singh iftaar party with then cji kg balkrishnan pm modi

जब मनमोहन सिंह की इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे CJI, BJP ने पूछा- तब सेफ थी टॉप अदालत

  • भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर पूर्व पीएम सिंह और जस्टिस बालकृष्णन की मुलाकात के फोटो पोस्ट किए हैं। उन्होंने लिखा, 'साल 2009 में पीएम मनमोहन सिंह की इफ्तार पार्टी में तत्कालीन सीजेआई केजी बालकृष्णन शामिल हुए थे।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 08:38 AM
share Share

CJI डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणेश पूजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष कार्यपालिका और न्यायपालिका के मुद्दे पर इस मीटिंग पर सवाल उठा रहे हैं। अब भारतीय जनता पार्टी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जुड़े एक कार्यक्रम की तस्वीर साझा की है, जिसमें तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्ण ने शिरकत की थी।

क्या बोली BJP

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर पूर्व पीएम सिंह और जस्टिस बालकृष्णन की मुलाकात के फोटो पोस्ट किए हैं। उन्होंने लिखा, 'साल 2009 में पीएम मनमोहन सिंह की इफ्तार पार्टी में तत्कालीन सीजेआई केजी बालकृष्णन शामिल हुए थे। ये सेक्युलर है, न्यायपालिका सुरक्षित है। पीएम मोदी सीजेआई के घर पर गणेश पूजा में शामिल हुए, तो हे भगवान न्यायपालिका ने भ्रष्ट है।'

इससे पहले एक पोस्ट में उन्होंने कहा, 'गणेश पूजा में शामिल होना कोई अपराध नहीं है। शुभ समारोहों, शादियों, कार्यक्रमों में कई मौकों पर न्यायपालिका और राजनेता मंच साझा करते हैं। लेकिन अगर प्रधानमंत्री सीजेआई के घर पर इसमें शामिल होते हैं, तो उद्धव सेना के सांसद CJI और सुप्रीम कोर्ट की अखंडता पर सवाल उठाते हैं। कांग्रेस ईकोसिस्टम सुप्रीम कोर्ट पर ऐसे हमले करता है, जैसे राहुल गांधी ने पूर्व में किए थे। यह न्यायालय की शर्मनाक अवमानना और न्यायपालिका का अपमान है।'

पीएम मनमोहन सिंह की इफ्तार पार्टी

18 सितंबर, 2009 को तत्कालीन पीएम सिंह ने नई दिल्ली स्थित आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। 2009 में इंडिया टुडे में प्रकाशित तस्वीरों में नजर आ रहा है कि कार्यक्रम में सोनिया गांधी, पी चिदंबरम, शीला दीक्षित समेत कई नेता नजर आ रहे थे। इनके अलावा भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, तत्कालीन सीजेआई केजी बालकृष्णन, राहुल गांधी नजर आ रहे हैं।

कार्यक्रम में पूर्व उप राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत, तत्कालीन विदेश सचिव निरूपमा राय भी शामिल हुए थे। इन तस्वीरों में जस्टिस बालकृष्णन और सिंह बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

पीएम मोदी पहुंचे CJI के घर

बुधवार को पीएम मोदी भी सीजेआई चंद्रचूड़ के आवास पर पहुंचे थे। उन्होंने साथ में गणेश पूजा की। पीएम मोदी ने तस्वीरें भी साझा की हैं। उन्होंने लिखा, 'सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ जी के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ। भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य प्रदान करें।'

विपक्ष के नेता उठा रहे सवाल

राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोझ झा ने कहा, 'गणपति पूजा एक व्यक्तिगत मामला है, लेकिन आप कैमरा लेकर जा रहे हैं। इससे मिल रहा संदेश असहज करने वाला है। भारत के मुख्य न्यायाधीश और प्रधानमंत्री बड़े लोग हैं। अब अगर वो तस्वीरें सार्वजनिक करना चाहते हैं, तो हम क्या कह सकते हैं।' इससे पहले झा ने पीएम मोदी के सीजेआई के घर जाने की तस्वीरें भी शेयर कर सवाल उठाए थे।

शिवसेना (UBT) की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, 'ठीक है, त्योहार के बाद उम्मीद है कि सीजेआई महाराष्ट्र पर सुनवाई और महाराष्ट्र में संविधान के अनुच्छेद 10 के उल्लंघन पर सुनवाई को ठीक समझेंगे। अरे, लेकिन चुनाव तो बस आ ही गए, ये अगले दिन के लिए स्थगित की जा सकती है।' पार्टी नेता संजय राउत ने तो सीजेआई चंद्रचूड़ को महाराष्ट्र से जुड़े केस वापस लेने तक की सलाह दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें