Hindi NewsIndia NewsBJP says Rahul Gandhi claim is not atom bomb but like cutting branch on which you are sitting
एटम बम नहीं बल्कि जिस डाल पर बैठे हों उसी को काटने जैसा, राहुल गांधी के दावे पर भाजपा

एटम बम नहीं बल्कि जिस डाल पर बैठे हों उसी को काटने जैसा, राहुल गांधी के दावे पर भाजपा

संक्षेप: केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता पर चुनाव में हार के बाद निर्वाचन आयोग को बदनाम करने के लिए बार-बार झूठ फैलाने का आरोप लगाया। भूपेंद्र यादव ने कहा कि उनका तौर-तरीका झूठ बोलकर भाग जाना है।

Fri, 8 Aug 2025 10:26 PMNiteesh Kumar भाषा
share Share
Follow Us on

चुनाव में धांधली के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे का भाजपा ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि यह जिस डाल पर बैठे हों उसी को काटने जैसा है। इसने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने ज्यादातर सीटें वहीं जीतीं, जहां मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि राहुल ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने निर्वाचन आयोग जैसी संवैधानिक संस्था के अधिकारियों को सत्तारूढ़ भाजपा की मदद करने में उनकी कथित भूमिका के लिए अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:ईसी ने वेबसाइट बंद होने के राहुल के दावे को किया खारिज, मतदाता सूची पर क्या कहा
ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने उद्धव को दिखाई जगह, BJP ने दिल्ली मीटिंग की फोटो साझा कर उड़ाया मजाक

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों का हवाला देते हुए यादव ने कहा कि पिछले साल नवंबर में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की संख्या उस वर्ष की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनावों की तुलना में 40 लाख से अधिक बढ़ी थी और न कि एक करोड़, जैसा कि राहुल ने दावा किया है। यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता ने आंकड़े 60 लाख तक बढ़ा दिए। उन्होंने दावा किया कि राहुल ने अपना मामला बनाने के लिए लंबे समय तक तैयारी की, लेकिन उनके आरोप का आधार ही गलत निकला। भाजपा नेता ने कहा कि अब से उनके हर दावे को 60 प्रतिशत तक कम करके आंका जाना चाहिए।

राहुल गांधी के दावे पर उठाए सवाल

कांग्रेस और उसके सहयोगियों की ओर से जीती गई माढा, मोहोल, नागपुर पश्चिम और नागपुर उत्तर जैसी कई विधानसभा सीट का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। यादव ने कहा, ‘जो लोग महाराष्ट्र के बारे में सवाल उठाते रहते हैं, वे वही लोग हैं (कांग्रेस और उसके सहयोगी) जिन्होंने ज्यादातर उन सीटों पर जीत हासिल की, जहां मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। यह बात राहुल गांधी के सिद्धांत को खारिज करती है।’ केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि गांधी दावा कर रहे थे कि वह जो सबूत पेश करेंगे, वह एटम बम जैसा होगा।

‘निर्वाचन आयोग के खिलाफ धमकी भरी भाषा’

भूपेंद्र यादव ने उन पर निर्वाचन आयोग के खिलाफ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह जिस डाल पर बैठे हों उसी को काटने जैसा है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस नेता को चुनाव प्रक्रिया पर वाकई आपत्ति है तो उन्हें निर्वाचन आयोग में शपथपत्र दाखिल करना चाहिए। मंत्री ने कांग्रेस नेता पर चुनाव में हार के बाद निर्वाचन आयोग को बदनाम करने के लिए बार-बार झूठ फैलाने का आरोप लगाया। यादव ने कहा कि उनका तौर-तरीका झूठ बोलकर भाग जाना है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष द्वारा संसद में व्यवधान डालने का मकसद चर्चा से भागना है।

Niteesh Kumar

लेखक के बारे में

Niteesh Kumar
नीतीश 7 साल से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। जनसत्ता डिजिटल से बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर शुरुआत हुई। लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ने से पहले टीवी9 भारतवर्ष और दैनिक भास्कर डिजिटल में भी काम कर चुके हैं। खबरें लिखने के साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। लाइव हिन्दुस्तान यूट्यूब चैनल के लिए लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज कर चुके हैं। पत्रकारिता का पढ़ाई IIMC, दिल्ली (2016-17 बैच) से हुई। इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। राजनीति, खेल के साथ सिनेमा में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।