सोनिया के बाद अब राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस, भाजपा ने मांगा इस्तीफा
- सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया था। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा था। भाजपा के कई नेताओं के राहुल गांधी के इस भाषण पर कड़ी आपत्ति जताई है।

लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दिए गए जवाब पर विवाद गहराता नजर आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ कथित विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया है। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर देश का मजाक बनाने का आरोप है। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को एक चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने की अपील की है।
इस चिट्ठी में निशिकांत दुबे ने लिखा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप राहुल गांधी के खिलाफ तत्काल विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही करें। मैं इस पर भी जोर देना चाहता हूं कि संसद के रिकॉर्ड और कार्यवाही उनके निरंतर गैर जिम्मेदाराना रवैये की गवाही देते हैं।" इस दौरान निशिकांत दुबे ने कहा है कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कभी ऐसा नेता प्रतिपक्ष नहीं देखा है। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भारत को दुनिया के सामने कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
'पहली बार देखा ऐसा नेता प्रतिपक्ष'
इससे पहले लोकसभा में बोलते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष ऐसा होना चाहिए जिसको संसद के कार्यों के बारे में, नियमों के बारे में देश के बारे में, देश के प्रधानमंत्री के बारे में देश की स्वतंत्रता के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। मैं बहुत ही दुखी मन से यह बात कहने जा रहा हूं कि मैं अपने चौथे कार्यकाल में पहली बार ऐसा नेता प्रतिपक्ष देख रहा हूं जो दुनिया में भारत कैसे कमजोर हो, देश के कैसे टुकड़े हो और विदेशी ताकतों के साथ मिलकर यहां के समाज को कैसे बरगलाया जाए इसकी कोशिश कर रहे हैं।”
राहुल गांधी ने संसद में क्या कहा था?
निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा, “राहुल गांधी में अगर हिम्मत है तो वह अपनी बातों को साबित करें, वरना संसद से इस्तीफा दें।” गौरतलब है कि सोमवार को संसद में अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि चीन के पास भारत के डेटा का कंट्रोल है और इसलिए वह हमारी सीमा में घुसने की हिम्मत कर रहा है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने इस बात से इनकार किया है कि चीनी सेना हमारे क्षेत्र के अंदर है लेकिन सेना प्रमुख ने कहा है कि चीनी सैनिक हमारी सीमा के अंदर हैं।