Hindi NewsIndia NewsBJP Leader Giriraj Singh Shares I Love Mohammad Poster on Social Media People Shocked
गिरिराज सिंह ने शेयर किया 'आई लव मोहम्मद' का पोस्टर, कही ये बात; हैरान हुए लोग

गिरिराज सिंह ने शेयर किया 'आई लव मोहम्मद' का पोस्टर, कही ये बात; हैरान हुए लोग

संक्षेप: गिरिराज सिंह ने रविवार दोपहर एक्स अकाउंट पर 'आई लव मोहम्मद' नाम वाला पोस्टर पोस्ट किया। इससे लोग हैरान हो गए। हालांकि, गिरिराज सिंह ने 'आई लव मोहम्मद' वाले पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा कि जय सनातन,जय महादेव।

Sun, 28 Sep 2025 05:47 PMMadan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

इस समय यूपी-उत्तराखंड समेत कई राज्यों में 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टरों को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने यह पोस्टर्स मस्जिद और कई अन्य सार्वजनिक जगहों पर लगाए, जिसके बाद हिंदू समाज ने इसके जवाब में आई लव महादेव के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए। यूपी, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। यूपी पुलिस ने कई जिलों में आई लव मोहम्मद के पोस्टर से जुलूस निकालने वालों को गिरफ्तार किया है और कार्रवाई की जा रही है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने एक्स पर ऐसा पोस्टर शेयर किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार दोपहर एक्स अकाउंट पर 'आई लव मोहम्मद' नाम वाला पोस्टर पोस्ट किया। इससे लोग हैरान हो गए और कई लोगों को लगा कि अकाउंट तो हैक नहीं हो गया। हालांकि, गिरिराज सिंह ने 'आई लव मोहम्मद' वाले पोस्टर के साथ एक बात भी कही। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''जय सनातन,जय महादेव।'' कुछ ही समय में गिरिराज का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शाम पांच बजे तक इसे करीब पांच लाख लोगों ने देख लिया था। गिरिराज सिंह आई लव मोहम्मद के पोस्टरों का खुलकर विरोध करते रहे हैं। ऐसे में जब उनके अकाउंट से यह पोस्टर जारी हुआ तो लोग चौंक गए।

हाल ही में गिरिराज ने इन पोस्टरों के जरिए से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि आई लव मोहम्मद के पोस्टरों के जरिए राहुल और तेजस्वी देश में गृह युद्ध करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के अंदर गृह युद्ध करवाना चाहती है। आरजेडी के लोगों ने भी यही विषय को उठाया था, जिस समय नेपाल और बांग्लादेश में घटना घटी थी। इसका दुष्परिणाम हुआ। राहुल गांधी ने इतना भड़काया कि लेह के अंदर हिंसा भड़क गई। उसी का यह नतीजा है। उन्होंने कहा कि आई लव मोहम्मद के पोस्टर्स के पीछे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव हैं।

Madan Tiwari

लेखक के बारे में

Madan Tiwari

लखनऊ के रहने वाले मदन को डिजिटल मीडिया में आठ साल से अधिक का अनुभव है। लाइव हिन्दुस्तान में यह दूसरी पारी है। राजनीतिक विषयों पर लिखने में अधिक रुचि है। नेशनल, इंटरनेशनल, स्पोर्ट्स, यूटीलिटी, एजुकेशन समेत विभिन्न बीट्स में काम किया है। लगभग सभी प्रमुख अखबारों के संपादकीय पृष्ठ पर 200 से अधिक आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं। खाली समय में लॉन टेनिस खेलना पसंद है।

और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।