Hindi NewsIndia NewsBJP Leader Bhaskar Rao says admire lawyer Rakesh Kishore courage for throwing shoes at CJI BR Gavai
वकील की बहादुरी काबिल-ए-तारीफ, CJI की तरफ जूता फेंकने वाले पर क्या कह गए भाजपा नेता?

वकील की बहादुरी काबिल-ए-तारीफ, CJI की तरफ जूता फेंकने वाले पर क्या कह गए भाजपा नेता?

संक्षेप: CJI गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि वकील ने कहा है कि उसे उसके किए का कोई पछतावा नहीं है। वह कथित तौर पर सीजेआई की एक टिप्पणी से नाराज था।

Tue, 7 Oct 2025 11:58 PMJagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

देश के मुख्य न्यायधीश जस्टिस बी आर गवई पर जूता फेंकने वाली घटना से पूरा देश स्तब्ध है। सभी दलों ने एक सुर में घटना की निंदा करते हुए इसे भारत के लोकतंत्र पर हमला बताया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद CJI से फोन पर बातचीत कर इस घटना की निंदा की है। पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है। हालांकि इस बीच भाजपा नेता ने हमला करने वाले की तारीफ कर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गौरतलब है कि सोमवार को 71 वर्षीय वकील राकेश किशोर ने अदालत में सुनवाई के दौरान CJI पर कथित तौर पर जूता फेंकने की कोशिश की। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए हमले को रोक दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी CJI की हाल ही में एक मामले की सुनवाई के दौरान भगवान विष्णु को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर नाराज था। आरोपी के पास से एक पर्ची भी मिली जिसमें लिखा था, “सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।” बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने वकील का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

हालांकि राकेश किशोर ने कहा है कि उसे अपने किए का कोई पछतावा नहीं है। उसने मंगलवार को बार काउंसिल द्वारा की गई कार्रवाई पर हिन्दुस्तान टाइम्स के एक लेख का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "कोई पछतावा नहीं, कोई दुख नहीं, कोई पश्चाताप नहीं।” इस पर जवाब देते हुए कर्नाटक भाजपा नेता और बेंगलुरु के पूर्व कमिश्नर भास्कर राव ने मंगलवार को कहा है कि वह वकील के साहस की तारीफ करते हैं कि उन्होंने इस उम्र में इतनी मजबूती से अपना स्टैंड लिया और उस पर अड़े रहे।

राजेश किशोर की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भाजपा नेता ने लिखा, "भले ही यह कानूनी रूप से और बेहद गलत हो पर मैं आपकी इस उम्र में नतीजों की परवाह किए बिना, अपना स्टैंड लेने और उस पर चलने के लिए आपके साहस की प्रशंसा करता हूं।" उनकी इस टिप्पणी पर बवाल खड़ा हो गया है।

ये भी पढ़ें:CJI गवई पर जूता फेंकना करोड़ों दलितों का अपमान; इतना कहकर रो पड़े राजेश राम
ये भी पढ़ें:योगी जी बुलडोजर चला रहे हैं तो…? जूता फेंकने वाले किशोर ने CJI गवई से पूछा

कांग्रेस नेता ने बताया शर्मनाक

कांग्रेस नेता मंसूर खान ने इस बयान की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि एक पूर्व IPS अधिकारी की तरफ से ऐसी टिप्पणी शर्मनाक है। मंसूर खान ने लिखा, “भले ही यह कानूनी रूप से और बेहद गलत हो, आप उनके साहस की प्रशंसा करते हैं? एक पूर्व आईपीएस अधिकारी की ओर से यह शर्मनाक है। आपने कभी कानून के रखवाले थे। अब आप ऐसे शख्स के साथ खड़े हैं जिसने भारत के मुख्य न्यायाधीश का अपमान किया।”

Jagriti Kumari

लेखक के बारे में

Jagriti Kumari
जागृति ने 2024 में हिंदुस्तान टाइम्स डिजिटल सर्विसेज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। संत जेवियर कॉलेज रांची से जर्नलिज्म में ग्रैजुएशन करने बाद, 2023-24 में उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। खबरें लिखने के साथ साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और अर्थव्यवस्था की खबरों को पढ़ना पसंद है। मूल रूप से रांची, झारखंड की जागृति को खाली समय में सिनेमा देखना और सिनेमा के बारे में पढ़ना पसंद है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।