Hindi Newsदेश न्यूज़BJP leader Amit Malviya shares Siddaramaiah photo with Ranya Rao posts Case reached CM doorsteps

CM तक पहुंची सोना तस्करी की आंच? सिद्धारमैया संग रान्या राव का फोटो शेयर कर BJP नेता का हमला

मालवीय का यह पोस्ट और टिप्पणी भाजपा के उस आरोप के बीच आई है कि मंत्रियों सहित वरिष्ठ सरकारी अधिकारी कथित तौर पर तस्करी के ऑपरेशन को अंजाम देने में अभिनेत्री की मदद कर रहे थे।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 March 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
CM तक पहुंची सोना तस्करी की आंच? सिद्धारमैया संग रान्या राव का फोटो शेयर कर BJP नेता का हमला

सोना तस्करी के मामले में कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री रान्या राव की कथित राजनीतिक संलिप्तता और संरक्षण को लेकर कर्नाटक में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा एक दूसरे पर पक्षपात और मामले को दबाने का आरोप लगा रही है। इस बीच, भाजपा नेता अमित मालवीय ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और आरोपी अभिनेत्री रान्या राव की एक कथित साझा तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और आरोप लगाया है कि यह मामला अब मुख्यमंत्री के दरवाजे तक पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट तस्वीर रान्या की शादी की है, जिसमें सिद्धारमैया रान्या राव के बगल में खड़े दिख रहे हैं।

अमित मालवीय का यह पोस्ट और टिप्पणी भाजपा के उस आरोप के बीच आई है कि मंत्रियों सहित वरिष्ठ सरकारी अधिकारी कथित तौर पर तस्करी के ऑपरेशन को अंजाम देने में अभिनेत्री की मदद कर रहे थे। अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा है, “कर्नाटक में रान्या राव सोना तस्करी मामला अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के दरवाजे तक पहुंच गया है। इस पुरानी तस्वीर में मौजूदा गृह मंत्री जी परमेश्वर भी मौजूद हैं। विडंबना यह है कि किसी भी राजनीतिक संबंध को खारिज करने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के सीएम-इन-वेटिंग डीके शिवकुमार हैं।”

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ ​​रान्या राव को पिछले सप्ताह दुबई से 12 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी कर भारत लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बेंगलुरु एयर पोर्ट पर DRI अधिकारियों ने रान्या को रंगा हाथों पकड़ा था। अभिनेत्री ने कथित तौर पर सोने की छड़ें अपनी कमर और जांघों पर बांध ली थीं और कीमती धातु के टुकड़ों को अपने जूतों में छिपा लिया था।

ये भी पढ़ें:सोना तस्करी मामले में खुलासा, रान्या राव ने बताया- जा रही जिनेवा, लेकिन…
ये भी पढ़ें:सोने नहीं दिया, नींद के अधिकार से वंचित रखा; सोना तस्करी में गिरफ्तार रान्या राव
ये भी पढ़ें:रान्या की शादी में किसने दिए महंगे गिफ्ट? CBI करेगी पता, सोना तस्करी से कनेक्शन
ये भी पढ़ें:DRI अफसर दे रहे गाली, मेरे साथ हो रहा बुरा सलूक; भरी अदालत रो पड़ीं रान्या राव

रान्या राव डीजीपी रैंक के IPS अधिकारी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, राव ने एक साल में 30 बार दुबई का दौरा किया था, जिसके कारण वह एजेंसी की जांच के दायरे में आ गई। कर्नाटक सरकार ने रान्या राव की कथित सोने की तस्करी गतिविधि में डीजीपी रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता को नियुक्त किया है। दूसरी तरफ डीजीपी रामचंद्र राव ने अपनी सौतेली बेटी से दूरी बना ली है और कहा है कि वह रान्या राव और उसके पति की व्यावसायिक गतिविधियों से अनजान थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें