Hindi Newsदेश न्यूज़BJP demands NIA investigation in Nagamangala incident in Karnataka

सिर्फ हिंदुओं पर कार्रवाई क्यों… सिद्धारमैया पर सवाल, BJP ने की नागमंगला घटना की NIA जांच की मांग

  • बुधवार को कर्नाटक के मांड्या जिले के नागमंगला में गणपति विसर्जन जुलूस पर पथराव के आरोपों पर दंगा भड़क गया था। अब इसे लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर निशाना साधा है कहा है कि इस मामले की एनआईए जांच होनी चाहिए।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुThu, 12 Sep 2024 10:42 AM
share Share

कर्नाटक में गणपति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने मांग की है कि नागमंगला घटना की जांच एनआईए से करवाई जाए। बुधवार को राज्य के मांड्या जिले के नागमंगला में गणपति विसर्जन जुलूस पर पथराव के बाद क्षेत्र में दंगा भड़क गया था। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेता ने सिद्धारमैया सरकार पर केवल हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया और कहा कि यह घटना भगवान गणेश के साथ-साथ हिंदुओं का भी अपमान है। उन्होंने यह भी कहा है कि यह कोई छोटी घटना नहीं थी।

शोभा करंदलाजे ने कहा, "जब भी कर्नाटक में सिद्धारमैया की सरकार होती है, हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई होती है। कल मांड्या में जो हुआ वह भगवान गणेश और हिंदुओं का अपमान है। सरकार कहती है कि यह एक छोटी घटना थी। अगर हिंदुओं की 25 दुकानों को जलाना आपको छोटी घटना लगती है तो फिर बड़ी घटना क्या होनी चाहिए थी?" उन्होंने कहा, "सिद्धारमैया हिंदुओं के खिलाफ हैं। वे सिर्फ अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण कर रहे हैं। मैं दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करती हूं। इस घटना में सिर्फ हिंदुओं को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना की जांच होनी चाहिए। एनआईए को इस घटना की जांच कर सच्चाई सामने लानी चाहिए।"

पुलिस ने बताया क्या है मामला

इससे पहले मांड्या के पुलिस अधिकारी मल्लिकार्जुन बालादंडी के मुताबिक यह घटना तब हुई जब गणपति विसर्जन के दौरान जुलूस उस जगह पर रुकी और लोग पांच से सात मिनट तक एक दरगाह के सामने नाचने लगे। इसके बाद दूसरे समूह के लोग आए और जुलूस को जाने के लिए कहा जिसके बाद दोनों गुटों के बीच कहासुनी हुई। पुलिस ने दोनों समूहों के बीच स्थिति को शांत करने की कोशिश की। इसके बाद गणपति जुलूस में शामिल लोगों ने नागमंगला थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें जुलूस जारी रखने की अनुमति नहीं दी गई। एसपी बालादंडी ने बताया कि पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की और उन्हें गणेश विसर्जन जुलूस जारी रखने की अनुमति भी दी।

अब तक 54 लोगों को गिरफ्तारी

बालादंडी ने आगे बताया कि इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोग जमा हो गए और एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की और पुलिस को फिर से हस्तक्षेप करना पड़ा। जब समूह वापस लौट रहे था तो कई दुकानों और बाइकों में आग लगा दी गई। मांड्या जिला कलेक्टर कुमार के मुताबिक अब तक इस घटना में 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आज स्कूल और कॉलेज बंद रखने के साथ ही जांच के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा, "मौजूदा स्थिति नियंत्रण में है। हमने पर्याप्त बल तैनात किया है और सभी सावधानियां बरत रहे हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें