Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़bike taxi driver changed route destination sexually harassed woman

'रास्ते में पानी भरा है', ड्राइवर ने बदला रास्ता, सुनसान जगह ले जाकर महिला से की जबरदस्ती

  • आरोपी बाइक टैक्सी ड्राइवर का नाम विश्वजीत नाथ है जिसकी उम्र करीब बीस साल होगी। उसने रात करीब ग्वारह बजे महिला को उसके घर से पिक किया था।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 11:00 AM
share Share

बेंगलुरु में बाइक-टैक्सी ड्राइवर की ओर से 28 वर्षीय महिला के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि यह घटना 5 जुलाई की रात 11:40 से 12:00 बजे के बीच की है। उसने कहा कि वह अपने पति के साथ डिनर करने के लिए रात 11:20 बजे बाइक टैक्सी बुक की थी। महिला सरजापुर रोड पर स्थित राधा रेड्डी लेआउट की रहने वाली है, जो एक होटल में स्टोर सुपरवाइजर है। बेलंदूर पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया कि पीड़िता का पति भी उसी होटल में काम करता है।

आरोपी बाइक टैक्सी ड्राइवर का नाम विश्वजीत नाथ है जिसकी उम्र करीब 20 साल होगी। उसने रात 11:40 बजे महिला को उसके घर से पिक किया था। शिकायत के मुताबिक, गंतव्य की ओर जाते समय ड्राइवर ने यह कहते हुए रास्ता बदल लिया कि आगे पानी भरा हुआ है। मुझे इसे लेकर हैरानी हुई, मगर उसकी बात पर उस वक्त भरोसा कर लिया। मुझे नहीं पता था कि आगे ऐसा कुछ होने वाला है।

सुनसान जगह पर ले जाकर रोक दी बाइक

इसी बीच, मेरे दोस्त का फोन आया। मैं उससे बांग्ला में बात करने लगी। इस पर विश्वजीत ने मुझसे पूछा कि क्या मैं बंगाली हूं और वह मुझसे उसी भाषा में बातचीत करने लगे। इसी दौरान वह मुझे सुनसान जगह पर लेकर चला गया और बाइक रोक दी। इसे लेकर जब मैंने उससे सवाल किया, तो उसने मुझे गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। मेरे मना करने पर मुझसे सहयोग की मांग करने लगा।

पीड़िता ने बताया कि उसने वहां से भागने की कोशिश की। मगर, आरोपी उसके पीछे दौड़ गया और थप्पड़ मारने लगा। महिला ने कहा, 'उसने मेरा मोबाइल फोन छीन लिया और मेरे पैसे भी लूट लिए। मैंने उससे विनती की कि वह मुझे छोड़ दे। करीब 30 मिनट के बाद उसे यह एहसास हुआ कि मैं हार नहीं मानने वाली हूं।' इसके बाद मैंने उससे फिर से गुजारिश की कि वह मुझे उस स्थान या घर पर छोड़ दे क्योंकि मुझे नहीं पता था कि वह कौन सी जगह है। इसके बाद आरोपी ने मुझे आरएमजेड इकोवर्ल्ड पर छोड़ दिया। उसने मेरी फोन वापस कर दिया, मगर 800 रुपये लेकर चला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें