विपक्ष के पास न तथ्य और न ही तर्क: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बगहा रैली में विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए एनडीए के विरोध में खड़े लोगों के पास ना तो तथ्य हैं और ना तर्क। राष्ट्रहित और जनहित के लिए उठाए गए, हर कदम का विरोध करना, हताशा-निराशा का वातावरण पैदा करना, नकारात्मकता-नकारात्मकता-नकारात्मकता यही इनकी रणनीति है। जब जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाई गई तब भी इन्होंने यही कहा कि कश्मीर में आग लग जाएगी...खून की नदियां बह जाएंगी... न जाने क्या क्या बोला गया। आज जम्मू कश्मीर और लद्दाख शांति से विकास के नए पथ पर अग्रसर हैं। एक पक्ष है जंगलराज का जिसने बिहार की सड़कों को खस्ताहाल बना दिया। दूसरा है एनडीए जिसने नए हाईवे, रेलवे वाटरवे और एयरपोर्ट बनाकर बिहार की कनेक्टिविटी मजबूत की है।
चंपारण अहम भूमिका निभाने वाला: पीएम मोदी
रैली में पीएम मोदी ने कहा कि आज जब आत्मनिर्भर भारत अभियान के लक्ष्य को लेकर देश आगे बढ़ रहा है तो इसमें भी चंपारण अहम भूमिका निभाने वाला है। असल में बापू ने यहीं से स्वाबलंबन को सत्याग्रह का व्यापक हिस्सा बनाया था। यहीं से गांधीजी ने गांव के स्वाबलंबन के अपने विजन को आगे बढ़ाया।
पीएम मोदी की चंपारण रैली शुरू
पीएम मोदी ने अपनी चौथी रैली की शुरुआत करते हुए कहा कि चंपारण एक प्रकार से भारत की आस्था-आध्यात्म और हमारे सामर्थ्य को परिभाषित करने वाली धरती है। यहां बुद्ध के निशान भी हैं। यहां से भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को भी नई दिशा मिली। चंपारण की यह पूज्य बापू के सत्याग्रह की धरती है।
रैली में और क्या-क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार, गांवों में उद्यम के, रोज़गार के अवसर तैयार करने का अभियान है। आत्मनिर्भर बिहार, बिहार के गौरव, बिहार के वैभव को फिर से लौटाने का मिशन है। खेती हो, पशुपालन हो, मछलीपालन हो, इससे जुड़े उद्योग और उद्यम आत्मनिर्भर चंपारण, आत्मनिर्भर बिहार का अहम हिस्सा हैं। पूर्वी चंपारण में ही कृषि अनुसंधान केंद्र बन चुका है। यहां डेयरी प्लांट भी लग चुका है, जिससे पशुपालकों को लाभ होता है।

जंगलराज का अंधेरा छोड़ चुका है बिहार : पीएम
पीएम मोदी ने तीसरी रैली में कहा कि जंगलराज का अंधेरा बिहार पीछे छोड़ चुका है, अब नई रोशनी में डबल इंजन की ताकत के साथ विकास का लाभ हमें बिहार के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। यही वजह है कि मां गंगा पर कहीं सबसे बड़े पुल बन रहे हैं तो कहीं पर नए एयरपोर्ट, नए हाई-वे बन रहे हैं।
जंगलराज वालों की चिंता है कि कैसे जले लालटेन: पीएम
जंगलराजवालों ने अगर कभी आपकी चिंता की होती तो बिहार विकास की दौड़ में इतना पिछड़ता नहीं। सच्चाई यह है कि इन्हें न पहले आपकी चिंता थी और न ही आज है। इनकी चिंता कुछ और है। जंगलराज वालों को चिंता है कि अपनी बेनामी संपत्ति कैसे छिपाएं। जंगलराज वालों को चिंता है कि लालटेन कैसे जले। हमारा प्रयास है कि हर घर में एलईडी कैसे पहुंचे।
जंगलराज वालों को चिंता है कि लालटेन कैसे जले।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
हमारा प्रयास है कि हर घर में एलईडी कैसे पहुंचे: PM @narendramodi #NDASangBihar
युवाओं को मिले सम्मानजनक रोजगार: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के युवाओं को बिहार में ही अच्छा और सम्मानजनक रोज़गार मिले, यह बहुत जरूरी है। सवाल यह है कि यह कौन दिला सकता है? वे लोग जिन्होंने बिहार को अंधेरे और अपराध की पहचान दी? वे लोग जिनके लिए रोजगार देना करोड़ों की कमाई का माध्यम है या फिर नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए, जिसने बिहार को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकालने का अद्भुत काम किया।
नीतीश कुमार की NDA सरकार ही युवाओं को रोजगार दिला सकती है: पीएम मोदी
बिहार के युवाओं को बिहार में ही अच्छा और सम्मानजनक रोज़गार मिले, ये बहुत ज़रूरी है। सवाल ये है कि ये कौन दिला सकता है? वो लोग जिन्होंने बिहार को अंधेरे और अपराध की पहचान दी? वो लोग जिनके लिए रोजगार देना करोड़ों की कमाई का माध्यम है। या फिर नीतीश जी के नेतृत्व में NDA, जिसने बिहार को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकालने का अद्भुत काम किया।
इस दौरान गरीब कल्याण रोजगार अभियान चलाया गया है: PM
बिहार के जो श्रमिक परिवार दूसरे राज्यों से लौटे हैं, उनके राशन से लेकर रोज़गार के लिए इस दौरान गरीब कल्याण रोजगार अभियान चलाया गया है: PM @narendramodi #NDASangBihar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
कोरोना संकटमें सबसे पहले गांव, गरीब और किसान के बारे में ही सोचा गया: पीएम
जब कोरोना का संकट देश में आया तो सबसे पहले गांव, गरीब और किसान के बारे में ही सोचा गया। ये संक्रमण गांव तक ना फैले, इसके लिए सही समय पर लॉकडाउन किया गया। गरीब परिवारों को भूखा ना सोना पड़े इसके लिए दीवाली और छठ पूजा तक मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई। बिहार के जो श्रमिक परिवार दूसरे राज्यों से लौटे हैं, उनके राशन से लेकर रोज़गार के लिए इस दौरान गरीब कल्याण रोजगार अभियान चलाया गया है।
रामायण की रचनास्थली से जुड़े आप सभी को मैं बधाई देता हूं: पीएम मोदी
चंपारण में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, 'मोतिहारी में आना तो बहुत बार हुआ है, लेकिन अयोध्या मे भव्य राममंदिर का निर्माण शुरु होने के बाद आज पहली बार यहां आया हूं। सदियों के लंबे इंतज़ार के बाद, तप-तपस्या के लंबे दौर के बाद, जो अवसर आया है, उसके लिए रामायण की रचनास्थली से जुड़े आप सभी को मैं बधाई देता हूं।'
जंगलराज के युवराज क्या बिहार में उचित माहौल का विश्वास दे सकते हैं?: पीएम मोदी
जननायक कर्पूरी ठाकुर जी इमरजेंसी के दिनो के बाद जब मुख्यमंत्री बने तो उन्होने एक इंटरव्यू दिया था। उन्होने उस इंटरव्यू में कहा था- सत्ता के आसपास अवसरवादियों को शरण या तरजीह बिल्कुल नहीं मिलनी चाहिए। वर्ना वो मुझे नहीं तो मेरे बेटे या संबंधियों को भ्रष्ट करेंगे। कर्पूरी ठाकुर जी के बाद, बिहार के लोगों ने इस बात को 100 फीसदी सच होते देखा है। आप मुझे बताइए, जंगलराज की विरासत, जंगलराज के युवराज क्या बिहार में उचित माहौल का विश्वास दे सकते हैं? जो वामपंथी, नक्सलवाद को हवा देते हैं, जिनका उद्योगों और फैक्ट्रियों को बंद कराने का इतिहास रहा है, वो निवेश का माहौल बना सकते हैं क्या।
जब कोरोना का संकट सबसे ज्यादा था, जब पूरा बिहार कोरोना से लड़ रहा था, तब ये लोग कहां थे?: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'जिनकी नीयत खराब हो, जिनकी नीति सिर्फ गरीबों का धन लूटने की हो, जो निर्णय सिर्फ अपने स्वार्थ को ध्यान में रखते हुए लेते हों, वो ऐसे हर प्रयास का विरोध ही करेंगे। आज देश में कृषि क्षेत्र हो या देश की सुरक्षा से जुड़े काम, ये हर बात का विरोध कर रहे हैं। याद रखिए, जब कोरोना का संकट सबसे ज्यादा था, जब पूरा बिहार कोरोना से लड़ रहा था, तब ये लोग कहां थे? इन्हें आपके विकास से नहीं, सिर्फ अपने विकास से लेना-देना है। यही इनकी सच्चाई है, यही इनका तौर-तरीका है, यही इनकी ट्रेनिंग है।'
किसानों, मछुवारों, पशुपालकों को भी बहुत लाभ होगा: पीएम मोदी
आज समस्तीपुर हो, बेगुसराय हो, खगड़िया हो, ये पूरा क्षेत्र आत्मनिर्भरता के इसी संकल्प का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। पीएम पैकेज के तहत आज यहां ग्रामीण सड़कों, नेशनल हाईवे और रेलवे से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपए का नया फंड बनाया है। इससे यहां के किसानों, मछुवारों, पशुपालकों को भी बहुत लाभ होगा।- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
पारिवारिक पार्टियों ने आपको क्या दिया? बड़े-बड़े बंगले बने, तो किसके बने? महल बने, तो किसके बने?
सिर्फ और सिर्फ अपने-अपने परिवार के लिए काम कर रही इन पारिवारिक पार्टियों ने आपको क्या दिया? बड़े-बड़े बंगले बने, तो किसके बने? महल बने, तो किसके बने? बड़ी-बड़ी करोड़ों की गाड़ियां आईं, गाड़ियों को काफिला बना, तो किसका बना? NDA का मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। एनडीए सरकार का निरंतर ये प्रयास रहा है कि कोई व्यक्ति, कोई भी क्षेत्र विकास के लाभ से छूट ना जाए। सुविधा, सम्मान और सुअवसर में किसी के साथ भी कोई भेद नहीं होना चाहिए। यही तो सुशासन का भी लक्ष्य है।- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जंगलराज के युवराज को तो आप देख ही रहे हैं: पीएम मोदी
आज देश में एक तरफ लोकतंत्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पित, एनडीए का गठबंधन है। वहीं दूसरी तरफ अपने निहित स्वार्थ को समर्पित पारिवारिक गठबंधन हैं। यहां जंगलराज के युवराज को तो आप देख ही रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का दायरा भी अब सिर्फ अपने परिवार तक ही सीमित होकर रह गया है।
बिहार का हर परिवार आज NDA की जीत का आधार बना है: पीएम मोदी
समस्तीपुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'जिसको आज अपना पक्का घर मिल रहा है आयुष्मान भारत योजना से मुफ्त इलाज मिल रहा है कोरोना काल में दीवाली-छठ पूजा तक जिनको मुफ्त राशन मिल रहा है जो जरूरी सुविधाओं के लिए भटकने पर मजबूर थे आज जिनके पास सरकार खुद पहुंच रही है, बिहार का ऐसा हर परिवार आज NDA की जीत का आधार बना है।'
उन्होंने कहा कि बिहार ने पूरे विश्व को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया है। बिहार की धरती से ही दुनिया में लोकतंत्र की कोपल निकली थी। जब जनता के हित में फैसले होते हैं, जब फैसलों में जनता की सहभागिता होती है, तभी लोकतंत्र भी मजबूत होता है।
आज लोग अपने उज्जवल भविष्य के लिए NDA पर भरोसा कर रहे हैं: पीएम मोदी
वो जीविका दीदियां, जो आज आत्मनिर्भर परिवार और आत्मनिर्भर बिहार की प्रेरणा बन रही हैं, वो NDA को ताकत दे रही हैं। घर-घर, स्कूल-स्कूल बने शौचालयों ने जिन बहनों-बेटियों को गरिमा दी, अंधेरे के इंतज़ार से मुक्ति दी, वो NDA की सरकार बना रही हैं। जिन बहनों को पीने के पानी के संघर्ष से मुक्ति मिली वो NDA के पक्ष में वोट डाल रही हैं। जीवन भर धुएं में उलझती उन बहनों का वोट NDA के लिए है, जिनके घर में उज्जवला का सिलेंडर पहुंचा है। बिहार के बेटे-बेटियां, जिन्हें आज मुद्रा लोन मिल रहा है, बैंकों ने जिनके लिए दरवाजे खोल दिए हैं, जिन्हें IIT-IIM-एम्स मिल रहा है, वो आज अपने उज्जवल भविष्य के लिए NDA पर भरोसा कर रहे हैं।
हर सर्वे बता रहा है बिहार में बन रही है एनडीए की सरकार: प्रधानमंत्री
आज अगर हर आकलन, हर सर्वे, NDA की जीत का दावा कर रहा है तो उसके पीछे ठोस कारण हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 1, 2020
आज एनडीए की फिर से सरकार वो बहनें बना रही हैं, जिनको हमारी सरकार ने, नितीश बाबू की सरकार ने सुशासन से, सुविधाओं से जोड़ा है, अवसरों से जोड़ा है: PM @narendramodi #NDASangBihar
बिहार के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प मैं देख रहा हूं: पीएम मोदी
समस्तीपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना की बंदिशों के बीच भी इतनी भारी संख्या में आना, ये आपका जोश और उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि नतीजे क्या होने वाले हैं। यहां हर कोने में विजय का विश्वास है, उमंग है, उत्साह है और बिहार के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प मैं देख रहा हूं।'
प्रथम चरण की वोटिंग ने राजनीतिक पंडितों को गलत साबित कर दिया: पीएम मोदी
समस्तीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के बंदिशों के बीच इतनी भारी संख्या में आना साफ-साफ बता रहा है कि दस नवंबर को नतीजे क्या होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी में विजय का विश्वास है। बिहार के उज्ज्वल भविष्य मुझे दिखाई दे रहा है। प्रथाम चरण में जो मतदान हुए हैं, उसने बड़े-बड़े पंडितों की बात को गलत साबित कर दिया।
वीर जवानों के बलिदान में भी अपना फायदा देखने लगते हैं कुछ लोग: पीएम मोदी
देश में चौतरफा हो रहे विकास के बीच, आप सभी को उन ताकतों से भी सावधान रहना है, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देशहित के खिलाफ जाने से भी बाज नहीं आतीं। ये वो लोग हैं जो देश के वीर जवानों के बलिदान में भी अपना फायदा देखने लगते हैं।
'मोदी हमरा के गैस देहलन, उनका क्यों वोट न देबे, का तौहर के देब?'
बिहार के एक गांव की किन्हीं बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। उसमें एक व्यक्ति उन महिला से पूछता है कि मोदी को काहे खातिर वोट देबो। आखिर मोदी ने तुम्हारी खातिर किया क्या है? मैं वो वीडियो देखकर बहुत प्रभावित हुआ। उस गांव कि महिला, उस मां ने उसके सवाल का एक सांस में जवाब देना शुरू कर दिया। जब वो जवाब दे रही थी तो वो जो सवाल पूछने वाला था, उसका चेहरा लटक गया। उस महिला ने बिना लाग लपेट के कहा कि मोदी हमारा के नल देहलन, लाइन देहलन, बिजली देहलन, मोदी हमरा के कोटा देहलन, राशन देहलन, पेंसिल देहलन। मोदी हमरा के गैस देहलन। उनका क्यों वोट न देबे, का तौहर के देब।
बड़ी-बड़ी परियोजनाएं जो बिहार के लिए जरूरी थीं, वो बरसों तक क्यों अटकीं रहीं: पीएम
आज के नौजवान को खुद से पूछना चाहिए कि बड़ी-बड़ी परियोजनाएं जो बिहार के लिए इतनी जरूरी थीं, वो बरसों तक क्यों अटकीं रहीं? बिहार के पास सामर्थ्य तब भी भरपूर था। सरकारों के पास पैसा तब भी पर्याप्त था। फर्क सिर्फ इतना था कि तब बिहार में जंगलराज था।
पुल बनाने के लिए कौन काम करेगा जब इंजीनियर सुरक्षित नहीं हो? कौन सड़क बनाएगा जब ठेकेदार की जान चौबीसों घंटे खतरे में हो। किसी कंपनी को अगर कोई काम मिलता भी था, तो वो यहां काम शुरु करने से पहले सौ बार सोचती थी। ये है जंगलराज के दिनों की सच्चाई है।
बिहार के सामने एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं: पीएम मोदी
#WATCH आज बिहार के सामने एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं और एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं। डबल इंजन वाली NDA सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/LrY7lHm4t7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2020
बिहार के गांव सड़क, बिजली, पानी जैसी मूल सुविधाओं से कनेक्ट हो रहे हैं: पीएम मोदी
छपरा में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज बिहार के गांव सड़क, बिजली, पानी जैसी मूल सुविधाओं से कनेक्ट हो रहे हैं। अगर नीयत होती, इच्छाशक्ति होती, तो ये काम डेढ़ दशक पहले भी हो सकते थे।' उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार लोगों की हर परेशानी को समझते हुए काम कर रही है।
मां तुम छठ पूजा की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे। अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है।
अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए रघुवंश बाबू का अपमान किया: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रघुवंश बाबू के साथ क्या हुआ, यह पूरा बिहार देखा है। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए रघुवंश बाबू का अपमान किया।
'जगलराज' के बहाने पीएम मोदी का आरजेडी पर निशाना
बिहार के नौजवान याद करें कि बचपन में उनकी मां क्या कहा करती थी। हर घर में बिहार में, हर मां, अपने बच्चों को कहती थी, 'घर के भीतर ही रहो, बाहर नहीं निकलना, बाहर लकरसुंघवा घूम रहा है।' ये कौन था लकर सुंघवा? बच्चों की माताएं उन्हें लकरसुंघवा कहकर क्यों डराती थीं। मां को डर था अपहरकर्ताओं से। पीएम मोदी ने कहा यह हाल रहा हो, वहां उद्योग लगाने की बात तो छोड़िए, उद्योग ही बंद हो जाएगी।
एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बिहार के सामने एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं और एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं। डबल इंजन वाली NDA सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
छपरा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
पहले चरण में लोगों ने भारी मतदान किया। पहले चरण के मतदान का जो विश्लेषण किया गया है उससे साफ नजर आ रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार दोबारा बन रही है: बिहार, छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/mvGUFKcaDl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 1, 2020
सुबह 10 बजे से पहले इतनी बड़ी विशाल रैली कभी संभव नहीं होती: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव सभाएं हमने पहले भी देखी हैं, चुनाव में कितनी भी गर्मी आई हो, चुनाव कितना भी नजदीक क्यों न आ गया हो। तो भी सुबह 10 बजे से पहले इतनी बड़ी विशाल रैली कभी संभव नहीं होती।
नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है: PM मोदी
पहले चरण के मतदान से साफ नजर आ रहा है कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है। पहले चरण के मतदान में आपने एनडीए को जो भारी समर्थन के संकेत दिए हैं और जिन्होंने भी मतदान किया है, उनका में अभिनंदन करता हूं।
छपरा रैली में पीएम मोदी का तेजस्वी यादव पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा रैली में बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनके चेहरे पर बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि इसी बौखलाहट में कार्यकर्ताओं का भी अपमान कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेजस्वी यादव एक कार्यकर्ता का हाछ पकड़कर पीछे कर रहे थे।
PM मोदी की रैली से पहले तेजस्वी का ट्वीट
आदरणीय प्रधानमंत्री जी चूँकि आज बिहार के चुनावी दौरे पर आ रहे है तो बिहारवासियों को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो सकारात्मकता के साथ केवल और केवल बिहार और बिहारवासियों के जीवन व बेहतरी से संबंधित ज्वलंत मुद्दों, समस्याओं और उनके कार्यकाल में हुए निवारण पर अपना मंतव्य रखेंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 1, 2020
समस्तीपुर और बगहा में सीएम नीतीश भी रहेंगे साथ
भाजपा नेताओं के अनुसार एक नवम्बर को पीएम सबसे पहले छपरा में हवाई अड्डा पर जनसभा को संबोधित करेंगे। दूसरी रैली पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी में होगी। समस्तीपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में होने वाली तीसरी चुनावी जनसभा में भाजपा के छह, जदयू के 15 प्रत्याशी और एनडीए कार्यकर्ता जुड़ेंगे। वहीं, पश्चिमी चंपारण के बगहा में बाबा भूतनाथ कॉलेज की रैली से भाजपा के नौ और जदयू कोटे के वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार व एनडीए कार्यकर्ता जुड़ेंगे। पीएम की रैली के लिए एनडीए के साथ ही पुलिस-प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। इन चार सभाओं में दो स्थानों समस्तीपुर और बगहा में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।
राहुल गांधी की बिहार में दो सभाएं
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तीन और चार नवम्बर को फिर बिहार आ रहे हैं। दोनों दिन वह दो-दो चुनावी सभाएं करेंगे। खास बात यह है कि राहुल गांधी इस बार भी मतदान के दिन बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उस दिन बिहार में रहेंगे।
कांग्रेस पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी की तीन नवम्बर को किशनगंज और कटिहार में सभा होगी। उसी दिन दूसरे चरण की वोटिंग है। दूसरे दिन चार नवम्बर को भी वह बिहार आएंगे। उस दिन अररिया और बिहारीगंज में उनकी चुनावी सभाएं होंगी।
पीएम मोदी की आज बिहार में 4 रैली
पीएम श्री @narendramodi 1 नवंबर 2020 को बिहार के छपरा, समस्तीपुर, पूर्वी चम्पारण और पश्चिमी चम्पारण में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
— BJP (@BJP4India) October 31, 2020
लाइव देखें
• https://t.co/vpP0MI6iTu
• https://t.co/KrGm5hWgwn
• https://t.co/lcXkSnweeN
• https://t.co/jtwD1yPhm4
लाइव सुनें 9345014501 पर। pic.twitter.com/RoCbf2IeV0