Hindi NewsIndia NewsBharat Ratna Demand, defeats three big opponents in single move EPS and Amit Shah Meet Inside story Tamil Nadu Elections
दखल ना दें, वरना…एक ही दांव से 3 विरोधियों को चित कर गए EPS? शाह को चेताया, भारत रत्न भी मांगा

दखल ना दें, वरना…एक ही दांव से 3 विरोधियों को चित कर गए EPS? शाह को चेताया, भारत रत्न भी मांगा

संक्षेप: EPS ने स्वतंत्रता सेनानी और थेवर समुदाय के प्रतीक पसुम्पोन मुथुरामलिंगा को भारत रत्न देने और सत्तारूढ़ DMK सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों खासकर कथित शराब घोटाले, रेत खनन और ड्रग्स से संबंधित मामलों की त्वरित जाँच की माँग की है।

Wed, 17 Sep 2025 02:47 PMPramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और वहां की मुख्य विपक्षी पार्टी AIADMK के महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी, जिन्हें EPS के नाम से जाना जाता है, ने बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जहां EPS ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, वहीं गृह मंत्री शाह के साथ तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर करीब आधे घंटे तक चर्चा की। खबर है कि अपने आधे घंटे की मुलाकात में EPS ने राज्य के एक स्वतंत्रता सेनानी को भारत रत्न देने की मांग की है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इसके अलावा उन्होंने राज्य की मौजूदा DMK सरकार के खिलाफ त्वरित जांच की भी मांग की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, EPS ने स्वतंत्रता सेनानी और थेवर समुदाय के प्रतीक पसुम्पोन मुथुरामलिंगा को भारत रत्न देने और सत्तारूढ़ एम के स्टालिन सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों खासकर कथित शराब घोटाले, रेत खनन और ड्रग्स से संबंधित मामलों की त्वरित जाँच की माँग की है, ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में उसका लाभ मिल सके।

ये भी पढ़ें:अमित शाह के सस्पेंस और 'प्लान बी' से सहयोगी दल में खलबली, पूर्व CM क्यों नाराज

EPS की केंद्रीय गृह मंत्री से दो टूक

सूत्रों के हवाले से NDTV की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मीटिंग में EPS ने केंद्रीय गृह मंत्री से दो टूक कहा है कि पूर्व में पार्टी से निष्कासित किए गए नेताओं को फिर से AIADMK में वापस लेने के लिए उन पर दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने अमित शाह को सीधे-सीधे संकेत दे दिए हैं कि अगर ऐसा करने को मजबूर किया गया तो वह नाराज हो जाएंगे, जो राज्य में गठबंधन के लिए शुभ संकेत नहीं होगा। सूत्रों ने बताया है कि राज्य में NDA गठबंधन को मजबूत करने पर गहन चर्चा हुई। इसी दौरान ये मतभेद उभर कर सामने आए हैं।

तीन घोर विरोधियों को EPS का दिल्ली से साफ संकेत

EPS के साथ पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी अमित शाह से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि भाजपा की तरफ से EPS पर इस बात को लेकर दबाव था कि पूर्व मुख्यमंत्री और उनके घोर प्रतिद्वंद्वी ओ पनीरसेल्वम (OPS) को फिर से AIADMK में वापस लाया जाए। इसके अलावा दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की खास दोस्त शशिकला और उनके दत्तक पुत्र टीटीवी दिनाकरन के लिए भी AIADMK में वापसी का दरवाजा कोला जाय, ताकि विधानसभा चुनावों से पहले एनडीए की ताकत बढ़ सके।

ये भी पढ़ें:जैसे हिटलर कर दे यहूदियों का सम्मान, सबरीमाला में एमके स्टालिन का न्योता

पार्टी में अंसतोष झेल रहे EPS

बता दें कि EPS पिछले हफ़्ते वरिष्ठ नेता केए सेंगोट्टैयन के निष्कासन को लेकर पार्टी के अंदर असंतोष का सामना कर रहे हैं। सेंगोट्टैयन ने आगामी चुनाव जीतने को लेकर पार्टी नेतृत्व से उलट जाकर बयान दिए थे और कहा था कि हर हाल में AIADMK को चुनाव जीतना है। EPS ने इसे अपने खिलाफ बयान माना था। इसी बीच भाजपा नेतृत्व ने उन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के हितों के अनुकूल कदम उठाने की सलाह दी है।

तीन की वापसी से EPS को खतरा

सूत्र बता रहे हैं कि भाजपा नेतृत्व की सलाह से EPS इसलिए भी असहज हैं क्योंकि उन्हें OPS, शशिकला और उनके बेटे टीटीवी दिनाकरन की वापसी से खतरा महसूस हो रहा है। 2017 में जे जयललिता के निधन के बाद सत्ता संघर्ष के दौरान दिनाकरन को AIADMK से निष्कासित कर दिया गया था। पिछले हफ्ते ही दिनाकरन ने कहा था कि वह AIADMK में तभी वापसी करेंगे जब EPS को AIADMK-भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में हटा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:यूज एंड थ्रो का मलाल, उपेक्षा या चुनावी दांव? OPS ने क्यों छोड़ा भाजपा का साथ

दूसरी तरफ, भाजपा की तमिलनाडु इकाई के नए प्रमुख, नैनार नागेंद्रन ने कहा था कि वह निष्कासित नेताओं को वापस पार्टी में लाने के लिए ईरीएस के साथ बातचीत करने को तैयार हैं। हालाँकि, पलानीस्वामी ने पार्टी के अंदर और बाहर असंतुष्ट आवाज़ों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए सोमवार को तीनों - यानी ओपीएस, शशिकला और टीटीवी दिनाकरन पर 'विश्वासघात' का आरोप लगाया। बुधवार को उन्होंने गृह मंत्री को भी सधे शब्दों में चेता डाला कि अगर उनकी वापसी की मांग हुई तो गठबंधन के लिए अच्छा संकेत नहीं होगा।

Pramod Praveen

लेखक के बारे में

Pramod Praveen
भूगोल में पीएचडी और पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर उपाधि धारक। ईटीवी से बतौर प्रशिक्षु पत्रकार पत्रकारिता करियर की शुरुआत। कई हिंदी न्यूज़ चैनलों (इंडिया न्यूज, फोकस टीवी, साधना न्यूज) की लॉन्चिंग टीम का सदस्य और बतौर प्रोड्यूसर, सीनियर प्रोड्यूसर के रूप में काम करने के बाद डिजिटल पत्रकारिता में एक दशक से लंबे समय का कार्यानुभव। जनसत्ता, एनडीटीवी के बाद संप्रति हिन्दुस्तान लाइव में कार्यरत। समसामयिक घटनाओं और राजनीतिक जगत के अंदर की खबरों पर चिंतन-मंथन और लेखन समेत कुल डेढ़ दशक की पत्रकारिता में बहुआयामी भूमिका। कई संस्थानों में सियासी किस्सों का स्तंभकार और संपादन। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।