Hindi NewsIndia NewsBengaluru stampede Teen victim mother alleges jewellery worth one lakh stolen off her body
'बेटी की लाश से 1 लाख रुपये के गहने चोरी', बेंगलुरु भगदड़ की पीड़िता की मां का आरोप

'बेटी की लाश से 1 लाख रुपये के गहने चोरी', बेंगलुरु भगदड़ की पीड़िता की मां का आरोप

संक्षेप: दिव्यांशी की मां अश्विनी शिवकुमार ने गहने गायब होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। एफआईआर में कहा गया कि 4 जून की शाम को बोवरिंग अस्पताल लेकर जाते समय उसके शव पर सोने की बालियां और चेन मौजूद थीं।

Sun, 27 July 2025 09:31 AMNiteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वाली किशोरी की मां ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 4 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई त्रासदी के समय उनकी बेटी से गहने पहने थे, जिनकी कीमत एक लाख रुपये थी। मगर, जब उसका शव परिवार को सौंपा गया तो गहने गायब थे। 13 साल की दिव्यांशी कक्षा 9 की छात्रा थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के IPL खिताब जीतने के उत्सव के दौरान भगदड़ में वह अपनी जान गंवा बैठी। 11 पीड़ितों में वह सबसे कम उम्र की थी।

ये भी पढ़ें:कौन बनेगा भाजपा का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष? RSS से आ गया मैसेज, गुण भी गिनाए
ये भी पढ़ें:माफ करो और आगे बढ़ो... बालाकोट हमले में शामिल पायलट और उसकी पत्नी को SC की सलाह

दिव्यांशी की 35 वर्षीय मां अश्विनी शिवकुमार ने गहने गायब होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। एफआईआर में कहा गया कि 4 जून की शाम को बोवरिंग अस्पताल लेकर जाते समय उसके शव पर सोने की बालियां और चेन मौजूद थीं। परिवार को शुरू में गहनों के गायब होने का पता नहीं चला। कुछ समय बाद उन्हें इसकी जानकारी हुई। आरोप है कि एक लाख रुपये की कीमत के गहने उस मुर्दाघर से चोरी हुए, जहां शव रखा गया था। येलहंका की निवासी मृतका की मां ने अपनी शिकायत में कहा, 'इन गहनों से बहुत भावनात्मक लगाव है, क्योंकि ये मेरी बेटी ने अपने अंतिम क्षणों में पहने थे।' उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है।

भगदड़ में 11 लोगों की मौत

4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत का उत्सव आयोजित हुआ। इस दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। इसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए। पुलिस ने शुरू में विजय परेड की इजाजत देने से इनकार किया था, लेकिन बाद में टीम को एक छोटा आयोजन करने की अनुमति दी गई। हालांकि, भारी भीड़ जमा होने के कारण भगदड़ मच गई। राज्य सरकार ने घटना के एक दिन बाद भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी विकास कुमार विकास और बेंगलुरु पुलिस के चार अन्य अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया। हाई कोर्ट को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में कर्नाटक सरकार ने त्रासदी के लिए आरसीबी और समारोह की देखरेख करने वाली इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को जिम्मेदार ठहराया।

Niteesh Kumar

लेखक के बारे में

Niteesh Kumar
नीतीश 7 साल से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। जनसत्ता डिजिटल से बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर शुरुआत हुई। लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ने से पहले टीवी9 भारतवर्ष और दैनिक भास्कर डिजिटल में भी काम कर चुके हैं। खबरें लिखने के साथ ग्राउंड रिपोर्टिंग का शौक है। लाइव हिन्दुस्तान यूट्यूब चैनल के लिए लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज कर चुके हैं। पत्रकारिता का पढ़ाई IIMC, दिल्ली (2016-17 बैच) से हुई। इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से ग्रैजुएशन किया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। राजनीति, खेल के साथ सिनेमा में भी दिलचस्पी रखते हैं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।